अलवर : टाइगर रिजर्व में वन्यजीव बिना किसी व्यवधान के विचरण कर सकें, इसके लिए एनटीसीए ने सप्ताह में एक दिन बुधवार को सरिस्का समेत सभी टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियां बंद रखने के निर्देश दिए हैं. एनटीसीए का आदेश सरिस्का के अलवर बफर रेंज स्थित बाला किला भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के लिए निराशाजनक साबित हो रहा है. बफर रेंज के रेंजर शंकर सिंह ने कहा कि एनटीसीए के आदेश के अनुसार बुधवार को पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाता. बुधवार को आने वाले लोगों को समझाइश की जाती है. इसके लिए बोर्ड, बैनर व अन्य माध्यमों से जानकारी लोगों तक पहुंचे, इसकी कोशिश रहती है.
सरिस्का के बाघ देश विदेश में विख्यात रहे हैं. इस कारण सरिस्का टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं. सरिस्का में सुबह एवं दोपहर की सफारी का प्रावधान है. इस कारण जंगल में दिन भर पर्यटकों की आवाजाही रहती है, जिससे वन्यजीवों की दिनचर्या प्रभावित होती है. सप्ताह में एक दिन टाइगर रिजर्व को मानवीय दखल से मुक्त रखने के लिए एनटीसीए ने हर बुधवार को टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधि बंद रखने का निर्णय लियां. हालांकि, पूर्व में मानसून के अलावा शेष महीनों में पार्क सप्ताह में सभी सात दिन खुलने का नियम था, लेकिन एनटीसीए ने एक जुलाई 2023 से टाइगर रिजर्व में सप्ताह में हर बुधवार को अवकाश रखने के आदेश जारी किए.
पर्यटकों को यह हो रही परेशानी : एनटीसीए के टाइगर रिजर्व में बुधवार को साप्ताहिक अवकाश के आदेश जारी होने से सरिस्का के अलवर बफर रेंज स्थित बाला किला पर भ्रमण के लिए जाने वाले पर्यटकों की परेशानी बढ़ गई है. कारण है टाइगर रिजर्व में साप्ताहिक अवकाश के चलते पर्यटकों को बुधवार को बाला किला पर प्रवेश नहीं दिया जाता है. एनटीसीए के आदेश टाइगर रिजर्व में लागू होते हैं और बाला किला ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है, लेकिन सरिस्का के अलवर बफर रेंज में स्थित होने के कारण बुधवार को बाला किला जाने वाले पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी रहती है.
पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण है बाला किला : अलवर शहर के समीप अरावली की पहाड़ियों पर स्थित बाला किला पर्यटकों के लिए ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. यह किला स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है. इस किले की बनावट आकर्षक होने के कारण पर्यटकों के लिए खास है. वहीं, यूआईटी की ओर से यहां वेपन म्यूजियम विकसित किया गया है. हालांकि, अभी इस वेपन म्यूजियम को पर्यटकों के लिए शुरू नहीं किया गया है, लेकिन बड़ी संख्या में पर्यटक बाला किला देखने के लिए पहुंचते हैं. वहीं, बुधवार को साप्ताहिक अवकाश रहने के कारण पर्यटकों को प्रवेश नहीं मिलने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है.