कोरबा : ईद-अल-अज़हा की तारीख इस्लामी चंद्र कैलेंडर, ज़ु अल-हज्जा के 10वें दिन पर निर्भर करती है. बकरीद इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से मनाई जाती है, इसलिए हर साल ईद की तारीख थोड़ी अलग होती है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने जु अल-हज्ज की 10वीं तारीख को बकरीद का पर्व मनाया जाता है. इस साल ज़ु अल-हज्जा महीना 30 दिनों का है. इसलिए बकरीद 17 जून को ही मनाई जा रही है.
''ईद-अल-अज़हा के दिन लोग सुबह जल्दी उठकर नहाते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और नमाज पढ़ते हैं. इसके बाद वे कुर्बानी देते हैं. ईद-अल-अज़हा एक खुशी का त्योहार है और इसे परिवार और दोस्तों के साथ मनाया जाता है.''- शेख शाहिद, दुकानदार
बाजार में खूब बिकती हैं सेवईयां : मस्जिद में मदरसा के स्टाफ मोहम्मद निजामुद्दीन ने बताया कि बकरीद के दिन सबसे पहली नमाज मस्जिद में पढ़ी जाती है. इसके बाद लोग अपने घर परिवार के साथ एक-दूसरे को ईद की बधाई देते हैं, मिठाइयां खाते हैं और उपहार देते हैं. ये त्योहार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने और समाज में भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है.