ETV Bharat / state

MP में पुर-ख़ुलूस अंदाज में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा, भोपाल में शहर काजी ने अदा कराई विशेष नमाज - EID UL ADHA 2024 - EID UL ADHA 2024

आज पूरे देश में ईद-उल-अजहा का त्योहार को मनाया जा रहा है. भोपाल के ईदगाह सहित सभी मस्जिदों पर सुबह ही नमाजियों ने नमाज अदा की. शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने पहली नमाज अदा करवाई.

EID UL ADHA CELEBRATING BHOPAL
भोपाल के ईदगाह पर अदा की गई नमाज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 11:12 AM IST

भोपाल। इस्लामी महीने जिल हिज्ज की 10 तारीख को आज ईद -उल-अजहा मनाई जा रही है. एमपी की राजधानी भोपाल में सुबह ही भोपाल के ईदगाह सहित शहर की सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई. ईद की पहली नमाज ईदगाह पर शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने अदा करवाई. नमाज के बाद बकरे की कुर्बानी देकर अकीदत पेश की गई. दाऊदी बोहरा समुदाय ने मस्जिदों में रविवार को ईद की नमाज अदा की थी.

भोपाल शहर के ईदगाह पर शहर काजी ने अदा कराई नमाज (ETV Bharat)

शहर की सभी मस्जिदों पर अदा की गई नमाज

भोपाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-अजहा के मौके पर सुबह ईदगाह पर सामूहिक नमाज अदा की. इस मौके पर मजहबी उलेमाओं ने खास तकरीर की. सुबह नमाज के फौरन बाद अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद मुबारकबाद दी. इन सब के बाद कुर्बानी का सिलसिला तीन दिन तक चलेगा. भोपाल के ईदगाह हिल्स पर शहर काजी ने लोगों को सामूहिक नवाज अता करवाई. इस्लामी महीने जिल हिज्ज की 10 तारीख को ईद-उल-अजहा मनाते हैं. इस दिन ईदगाह समेत भोपाल की सैंकड़ों मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है.

यह भी पढ़ें:

विदिशा के बकरों में क्या है खास कि मुंबई में लाखों में बिक रहे, एक एक की कीमत 6 लाख पार

बकरीद से पहले सजा बकरा बाजार, यहां एक लाख से ज्यादा कीमत का भी मिलेगा बकरा

शहर काजी ने अदा करवाई पहली नमाज

शहर के ईदगाह पर शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सुबह 7 बजे नवाज अदा करवाई. जामा मस्जिद में 7.15 बजे, ताजुल मस्जिद में 7.30 बजे और मोती मस्जिद में 8 बजे नमाज अदा की गई. इसके अलावा शहर की सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा की गई. अकीदत का यह त्योहार अब शहर में लगातार तीन दिन तक चलेगा. इस मौके पर लोगों ने देर रात तक बाजारों में खरीदारी की. इब्राहिमपुरा चौक बाजार नदीम रोड जहांगीराबाद, लक्ष्मी टॉकीज में देर रात तक चहल पहल रही. इसके अलावा कुर्बानी के लिए बकरे की अस्थाई दुकानें सजी हुई हैं. लोग कुर्बानी देने के लिए बकरे की खरीदारी कर रहे हैं.

भोपाल। इस्लामी महीने जिल हिज्ज की 10 तारीख को आज ईद -उल-अजहा मनाई जा रही है. एमपी की राजधानी भोपाल में सुबह ही भोपाल के ईदगाह सहित शहर की सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई. ईद की पहली नमाज ईदगाह पर शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने अदा करवाई. नमाज के बाद बकरे की कुर्बानी देकर अकीदत पेश की गई. दाऊदी बोहरा समुदाय ने मस्जिदों में रविवार को ईद की नमाज अदा की थी.

भोपाल शहर के ईदगाह पर शहर काजी ने अदा कराई नमाज (ETV Bharat)

शहर की सभी मस्जिदों पर अदा की गई नमाज

भोपाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-अजहा के मौके पर सुबह ईदगाह पर सामूहिक नमाज अदा की. इस मौके पर मजहबी उलेमाओं ने खास तकरीर की. सुबह नमाज के फौरन बाद अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद मुबारकबाद दी. इन सब के बाद कुर्बानी का सिलसिला तीन दिन तक चलेगा. भोपाल के ईदगाह हिल्स पर शहर काजी ने लोगों को सामूहिक नवाज अता करवाई. इस्लामी महीने जिल हिज्ज की 10 तारीख को ईद-उल-अजहा मनाते हैं. इस दिन ईदगाह समेत भोपाल की सैंकड़ों मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है.

यह भी पढ़ें:

विदिशा के बकरों में क्या है खास कि मुंबई में लाखों में बिक रहे, एक एक की कीमत 6 लाख पार

बकरीद से पहले सजा बकरा बाजार, यहां एक लाख से ज्यादा कीमत का भी मिलेगा बकरा

शहर काजी ने अदा करवाई पहली नमाज

शहर के ईदगाह पर शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सुबह 7 बजे नवाज अदा करवाई. जामा मस्जिद में 7.15 बजे, ताजुल मस्जिद में 7.30 बजे और मोती मस्जिद में 8 बजे नमाज अदा की गई. इसके अलावा शहर की सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा की गई. अकीदत का यह त्योहार अब शहर में लगातार तीन दिन तक चलेगा. इस मौके पर लोगों ने देर रात तक बाजारों में खरीदारी की. इब्राहिमपुरा चौक बाजार नदीम रोड जहांगीराबाद, लक्ष्मी टॉकीज में देर रात तक चहल पहल रही. इसके अलावा कुर्बानी के लिए बकरे की अस्थाई दुकानें सजी हुई हैं. लोग कुर्बानी देने के लिए बकरे की खरीदारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.