ETV Bharat / state

भिलाई कांड पर बढ़ा बवाल, बालोद में बजरंग दल का पूर्व सीएम बघेल के खिलाफ हल्ला बोल - BALOD PROTEST

बालोद में बजरंग दल ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बजरंग दल ने पूर्व सीएम बघेल का पुतला दहन किया. बजरंग दल के सदस्यों का कहना है कि "राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं तो रामभक्त हैं, लेकिन वे लगातार बजरंग दल के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी करते हैं."

BAJRANG DAL PROTEST IN BALOD
पूर्व सीएम भूपेश के खिलाफ बजरंग दल का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 27, 2024, 5:41 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 5:57 PM IST

बालोद में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT)

बालोद : बालोद में बजरंग दल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पहले जय स्तंभ से बजरंगियों ने पूर्व सीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और फिर उनका पुतला दहन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई.

"बजरंग दल को लेकर कर रहे अमर्यादित बयानबाजी": बालोद बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि, "राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आज हमने प्रदर्शन किया है. वो स्वयं को रामभक्त कहते हैं, लेकिन हमेशा अपनी ओछी मानसिकता लिए हुए बजरंगियों के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. ऐसे लोगों को छत्तीसगढ़ और देश में रहने की जरूरत नहीं है. इसलिए हमने आज उनके खिलाफ शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है. बजरंगियों को गुंडा कहा गया था इस बात के खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं."

"पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बजरंग दल को लेकर लगातार अमर्यादित बयानबाजी की जाती है. आखिर हम ऐसा क्यों सुनें. बजरंग दल के सदस्य हमेशा सनातन और हिंदुत्व के लिए लड़ते आए हैं. यहां के पूर्व मुख्यमंत्री केवल दिखावा करते हैं और यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. जब तक वह बजरंग दल के सदस्यों से माफी नहीं मांगते, उनके खिलाफ प्रदर्शन चलता रहेगा." - सोनू भारद्वाज, नगर सह संयोजक, बजरंग दल



काफिला विवाद के बाद गरमाई राजनीति : यह पूरा मामला भिलाई से जुड़ा हुआ है. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री जा रहे थे. तभी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के काफिले को बजरंग दल के सदस्यों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. इस वाकये के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. अब बजरंगी और पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गए हैं. बालोद में इसी विषय को लेकर आज बजरंग दल ने प्रदर्शन किया है.

विधायक देवेंद्र यादव को 3 सितंबर तक जेल, बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है गिरफ्तारी - MLA Devendra Yadav
भूपेश बघेल का काफिला रोकने का मामला, भिलाई 3 थाने में कांग्रेस और भाजपाइयों का हंगामा - Bhupesh Baghel convoy stopped
भिलाई पुलिस ने भांजी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां, थाने का घेराव करने पहुंची थी भीड़ - Lathicharge in Bhilai

बालोद में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT)

बालोद : बालोद में बजरंग दल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पहले जय स्तंभ से बजरंगियों ने पूर्व सीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और फिर उनका पुतला दहन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई.

"बजरंग दल को लेकर कर रहे अमर्यादित बयानबाजी": बालोद बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि, "राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आज हमने प्रदर्शन किया है. वो स्वयं को रामभक्त कहते हैं, लेकिन हमेशा अपनी ओछी मानसिकता लिए हुए बजरंगियों के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. ऐसे लोगों को छत्तीसगढ़ और देश में रहने की जरूरत नहीं है. इसलिए हमने आज उनके खिलाफ शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है. बजरंगियों को गुंडा कहा गया था इस बात के खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं."

"पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बजरंग दल को लेकर लगातार अमर्यादित बयानबाजी की जाती है. आखिर हम ऐसा क्यों सुनें. बजरंग दल के सदस्य हमेशा सनातन और हिंदुत्व के लिए लड़ते आए हैं. यहां के पूर्व मुख्यमंत्री केवल दिखावा करते हैं और यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. जब तक वह बजरंग दल के सदस्यों से माफी नहीं मांगते, उनके खिलाफ प्रदर्शन चलता रहेगा." - सोनू भारद्वाज, नगर सह संयोजक, बजरंग दल



काफिला विवाद के बाद गरमाई राजनीति : यह पूरा मामला भिलाई से जुड़ा हुआ है. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री जा रहे थे. तभी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के काफिले को बजरंग दल के सदस्यों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. इस वाकये के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. अब बजरंगी और पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गए हैं. बालोद में इसी विषय को लेकर आज बजरंग दल ने प्रदर्शन किया है.

विधायक देवेंद्र यादव को 3 सितंबर तक जेल, बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है गिरफ्तारी - MLA Devendra Yadav
भूपेश बघेल का काफिला रोकने का मामला, भिलाई 3 थाने में कांग्रेस और भाजपाइयों का हंगामा - Bhupesh Baghel convoy stopped
भिलाई पुलिस ने भांजी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां, थाने का घेराव करने पहुंची थी भीड़ - Lathicharge in Bhilai
Last Updated : Aug 27, 2024, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.