ETV Bharat / state

कवर्धा में धर्मांतरण और चाकूबाजी की शिकायत लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे बजरंगदल और वीएचपी के कार्यकर्ता - CONVERSION IN KAWARDHA

कवर्धा में धर्मांतरण के खिलाफ बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य एसपी से शिकायत करने पहुंचे. मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाया.

conversion in Kawardha
बजरंगदल ने एसपी से की कार्रवाई की मांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 14, 2024, 9:45 PM IST

कवर्धा: जिले में सोमवार को भारी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे. यहां नितेश यादव पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. बजरंग दल का कहना है कि आरोपी युवक ने एक शख्स को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. आरोपी है कि हमलावर युवक जख्मी युवक को धर्म परिवर्तन की सलाह दे रहा था. इस बात पर विवाद हुआ और आरोपी ने चाकू से वार कर दिया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित का आरोप: इस बारे में पीड़ित ने बताया कि रविवार को आरोपी ने पहले उसे फोन कर पार्टी करने की बात कही और अपने गांव बुलाया. जब वो गांव पहुंचा तो उसके साथ गाली गलौच कर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में उसके सिर पर गंभीर चोट आई हैं. वहीं, आस-पास के लोगों ने जब बीच-बचाव किया तो आरोपी भाग निकला. पीड़ित का आरोप है कि बोड़ला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने में पुलिस आनाकानी कर रही थी. इसलिए एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं.

बजरंगदल ने एसपी से की कार्रवाई की मांग (ETV Bharat)

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन: वहीं, बजरंग दल जिला संयोजक सागर साहू ने आरोपी पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में जिला एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने कहा कि कुछ लोगों ने मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. जहां तक धर्मांतरण की बात है तो इस मामले में जांच के बाद कारवाई की जाएगी.

बता दें कि मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता आरोपी पर धर्मांतरण का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने जांच के बाद मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल आरोपी की ओर से इस विषय में कुछ भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

डीलिस्टिंग क्या है? आखिर इसे लेकर छत्तीसगढ़ में क्यों मचा है बवाल, जानिए - Demand Of Delisting
बस्तर में डेड बॉडी को दफन होने के लिए करना पड़ा पांच दिनों का इंतजार, कैसे मिला न्याय - Controversy over conversion
धर्मांतरण के विरोध के नाम पर प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर

कवर्धा: जिले में सोमवार को भारी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे. यहां नितेश यादव पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. बजरंग दल का कहना है कि आरोपी युवक ने एक शख्स को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. आरोपी है कि हमलावर युवक जख्मी युवक को धर्म परिवर्तन की सलाह दे रहा था. इस बात पर विवाद हुआ और आरोपी ने चाकू से वार कर दिया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित का आरोप: इस बारे में पीड़ित ने बताया कि रविवार को आरोपी ने पहले उसे फोन कर पार्टी करने की बात कही और अपने गांव बुलाया. जब वो गांव पहुंचा तो उसके साथ गाली गलौच कर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में उसके सिर पर गंभीर चोट आई हैं. वहीं, आस-पास के लोगों ने जब बीच-बचाव किया तो आरोपी भाग निकला. पीड़ित का आरोप है कि बोड़ला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने में पुलिस आनाकानी कर रही थी. इसलिए एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं.

बजरंगदल ने एसपी से की कार्रवाई की मांग (ETV Bharat)

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन: वहीं, बजरंग दल जिला संयोजक सागर साहू ने आरोपी पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में जिला एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने कहा कि कुछ लोगों ने मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. जहां तक धर्मांतरण की बात है तो इस मामले में जांच के बाद कारवाई की जाएगी.

बता दें कि मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता आरोपी पर धर्मांतरण का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने जांच के बाद मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल आरोपी की ओर से इस विषय में कुछ भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

डीलिस्टिंग क्या है? आखिर इसे लेकर छत्तीसगढ़ में क्यों मचा है बवाल, जानिए - Demand Of Delisting
बस्तर में डेड बॉडी को दफन होने के लिए करना पड़ा पांच दिनों का इंतजार, कैसे मिला न्याय - Controversy over conversion
धर्मांतरण के विरोध के नाम पर प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.