ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाईः पीएमएलए कोर्ट ने 1 मई की दी अगली तारीख, ईडी को जवाब दाखिल करने का मिला समय - Bail plea of Hemant Soren - BAIL PLEA OF HEMANT SOREN

Hearing on Hemant Soren bail. हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. इस सुनवाई में भी पूर्व सीएम को राहत नहीं मिली. इस मामले में अगली सुनवाई 1 मई को निर्धारित की गयी है.

Bail plea of Hemant Soren hearing in PMLA special court in Ranchi
हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 12:57 PM IST

रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर रांची के पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई की गयी. इस सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से दो सप्ताह के समय की मांग के लिए आग्रह किया गया. जिस पर कोर्ट ने ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए समय प्रदान किया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 1 मई की तिथि निर्धारित की है.

मंगलवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पैरवी की. कपिल सिब्बल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए ईडी के द्वारा समय की मांग का विरोध किया. जिसके बाद कोर्ट की तरफ से ईडी को 30 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का समय दिया गया. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 1 मई की तिथि निर्धारित की. अदालती कार्रवाई की ये जानकारी हेमंत सोरेन के वकील प्रदीप चंद्रा ने दी है.

इस सुनवाई के बाद अगली तारीख मिलने के कारण एक फिर से हेमंत सोरेन को जमानत के लिए अगली सुनवाई का इंतजार करना होगा. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की टीम ने विगत 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन पर रांची स्थित बड़गाईं अंचल में साढ़े आठ एकड़ जमीन को गलत तरीके से दाखिल खारिज करने का आरोप है. ईडी की टीम ने 30 मार्च को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया. इसी मामले में ईडी ने जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद अख्तर को भी गिरफ्तार किया था.

रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर रांची के पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई की गयी. इस सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से दो सप्ताह के समय की मांग के लिए आग्रह किया गया. जिस पर कोर्ट ने ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए समय प्रदान किया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 1 मई की तिथि निर्धारित की है.

मंगलवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पैरवी की. कपिल सिब्बल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए ईडी के द्वारा समय की मांग का विरोध किया. जिसके बाद कोर्ट की तरफ से ईडी को 30 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का समय दिया गया. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 1 मई की तिथि निर्धारित की. अदालती कार्रवाई की ये जानकारी हेमंत सोरेन के वकील प्रदीप चंद्रा ने दी है.

इस सुनवाई के बाद अगली तारीख मिलने के कारण एक फिर से हेमंत सोरेन को जमानत के लिए अगली सुनवाई का इंतजार करना होगा. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की टीम ने विगत 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन पर रांची स्थित बड़गाईं अंचल में साढ़े आठ एकड़ जमीन को गलत तरीके से दाखिल खारिज करने का आरोप है. ईडी की टीम ने 30 मार्च को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया. इसी मामले में ईडी ने जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद अख्तर को भी गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, पीएमएलए कोर्ट ने 23 अप्रैल की दी अगली तारीख - Bail plea of Hemant Soren

इसे भी पढे़ं- जेएमएम नेता अंतु तिर्की समेत चारों गिरफ्तार लोगों को कोर्ट में किया गया पेश, ईडी को मिली पांच दिनों की रिमांड - Ranchi Land scam case

इसे भी पढ़ें- जमीन घोटाला मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन समेत पांच लोगों पर ईडी ने दायर की चार्जशीट, बड़गाई अंचल की 8.46 एकड़ जमीन जब्त - ED Files Charge Sheet

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.