ETV Bharat / state

कवर्धा कलेक्ट्रेट पहुंचे बैगा आदिवासी, कलेक्टर से की बच्चों के लिए खास डिमांड - Kawardha Baiga tribals collectorate

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2024, 5:25 PM IST

कवर्धा में बैगा आदिवासी अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. आदिवासियों ने कलेक्टर के नाम यहां ज्ञापन सौंपा. इन आदिवासियों ने वन अधिकार पट्टा और शिक्षा में विकास की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Kawardha Baiga tribals collectorate
बैगा आदिवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट (ETV Bharat)
कवर्धा में बैगा आदिवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट (ETV Bharat)

कवर्धा: कबीरधाम के दर्जनों बैगा आदिवासी गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान आदिवासियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप वन अधिकार पट्टा और स्कूल में शिक्षा की मांग की. साथ ही स्कूल में शिक्षक नियुक्ति की मांग प्रशासन से आदिवासियों ने किया.

वन अधिकार पट्टा और शिक्षा की मांग: दरअसल, कवर्धा के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत सोनवाही गांव के दर्जनों बैगा आदिवासी गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. आदिवासियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर वन अधिकार पट्टा और स्कूल में शिक्षा की मांग की. इस दौरान एक ग्रामीण साहेब सिंह ने कहा, " मेरा वन अधिकार पट्टा दो तीन साल पहले बन चुका है, लेकिन प्रशासन की लापहरवाही के कारण हमें आज तक वितरण नहीं किया गया है. इसके कारण हमें बहुत सारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है."

"गांव के प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से पांचवीं तक लगभग 80 से अधिक बच्चे हैं. स्कूल सिर्फ 1 शिक्षक के भरोसे चल रहा है. एक समय में अलग-अलग कक्षा को पढ़ाना संभव नहीं होता, इसलिए सभी बच्चों को एक साथ पढ़ाया जाता है. ऐसे में बच्चे कैसे पढ़ेंगे. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि प्राथमिक शाला सोहनवाही में कम से कम एक और शिक्षक की नियुक्ति की जाए." - सुखराम धुर्वे, ग्रामीण

'कलेक्टर को दी जाएगी जानकारी': इस पूरे मामले में नयाब तहसीलदार सुरेश्वर पटेल ने कहा, "ग्रामीणों ने दो मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. कलेक्टर साहब फिलहाल बाहर हैं. आते ही उन्हें इसकी जानकारी दी जाएगी." बता दें कि ये आदिवासी सालों से वन पट्टा अधिकारी सहित शिक्षा की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को बैगा आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग पूरी करने की मांग की है.

कवर्धा में फर्जी वन पट्टा अधिकार का मामला, तीसरा आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी - Kawardha Fake forest lease right
मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र बना ठगी का शिकार, फॉरेस्टर का आरोपों से इंकार - Fraud with Baiga family
कोरिया में वन रक्षक ही बने जंगलों के दुश्मन, जानिए क्यों है ऐसा ? - Wood smuggling in Koriya

कवर्धा में बैगा आदिवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट (ETV Bharat)

कवर्धा: कबीरधाम के दर्जनों बैगा आदिवासी गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान आदिवासियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप वन अधिकार पट्टा और स्कूल में शिक्षा की मांग की. साथ ही स्कूल में शिक्षक नियुक्ति की मांग प्रशासन से आदिवासियों ने किया.

वन अधिकार पट्टा और शिक्षा की मांग: दरअसल, कवर्धा के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत सोनवाही गांव के दर्जनों बैगा आदिवासी गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. आदिवासियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर वन अधिकार पट्टा और स्कूल में शिक्षा की मांग की. इस दौरान एक ग्रामीण साहेब सिंह ने कहा, " मेरा वन अधिकार पट्टा दो तीन साल पहले बन चुका है, लेकिन प्रशासन की लापहरवाही के कारण हमें आज तक वितरण नहीं किया गया है. इसके कारण हमें बहुत सारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है."

"गांव के प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से पांचवीं तक लगभग 80 से अधिक बच्चे हैं. स्कूल सिर्फ 1 शिक्षक के भरोसे चल रहा है. एक समय में अलग-अलग कक्षा को पढ़ाना संभव नहीं होता, इसलिए सभी बच्चों को एक साथ पढ़ाया जाता है. ऐसे में बच्चे कैसे पढ़ेंगे. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि प्राथमिक शाला सोहनवाही में कम से कम एक और शिक्षक की नियुक्ति की जाए." - सुखराम धुर्वे, ग्रामीण

'कलेक्टर को दी जाएगी जानकारी': इस पूरे मामले में नयाब तहसीलदार सुरेश्वर पटेल ने कहा, "ग्रामीणों ने दो मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. कलेक्टर साहब फिलहाल बाहर हैं. आते ही उन्हें इसकी जानकारी दी जाएगी." बता दें कि ये आदिवासी सालों से वन पट्टा अधिकारी सहित शिक्षा की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को बैगा आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग पूरी करने की मांग की है.

कवर्धा में फर्जी वन पट्टा अधिकार का मामला, तीसरा आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी - Kawardha Fake forest lease right
मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र बना ठगी का शिकार, फॉरेस्टर का आरोपों से इंकार - Fraud with Baiga family
कोरिया में वन रक्षक ही बने जंगलों के दुश्मन, जानिए क्यों है ऐसा ? - Wood smuggling in Koriya
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.