पलामू: जिला में हुसैनाबाद शहर के निजी होटल परिसर में रविवार को बसपा की कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशी राम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. बसपा के पलामू जिलाध्यक्ष अजय कुमार भारती एवं हुसैनाबाद उतरी जिला परिषद सदस्य राजू मेहता ने प्रदेश से पहुंचे नेताओं को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिला अध्यक्ष अजय कुमार भारती ने किया.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य प्रभारी जीसी दिनकर ने कहा कि देश मे एक तरफ विभाजनकारी शक्तियां हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस की नीति, जो इस बहुजन समाज से नफरत करने वाली पार्टी, ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ही देश के मूल सिद्धांतों और सर्व समाज की हित रखने वाली पार्टी हैं. बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान व कांशी राम के आदर्शों को देश में स्थापित करने की लड़ाई लड़ रही हैं.
बीएसपी केंद्रीय प्रभारी जीएस दिनकर ने झारखंड की हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि इनकी राजनीति केवल सत्ता में बने रहने का है. राज्य के बहुजन समाज का अधिकार कुचला जा रहा है लेकिन सरकार निर्णय लेने में अक्षम साबित हुई हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओ को ललकारते हुए कहा कि बसपा कार्यकर्ता राजनीतिक रूप से मजबूत हो जाये. उन्होंने कहा कि बसपा में नेता की कमी नहीं है लेकिन उन्ही लोगो को जगह मिलेगा जो संगठन के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे.
उन्होंने सभी को सेक्टर कमेटी व बूथ कमेटी पर जल्द कार्य करने और प्रगति रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि बसपा झारखण्ड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यह बहन मायावती का शंदेश हैं. पार्टी का वह व्यक्ति किसी भी समाज से हो, बाबा साहेब व भहुजन मिशन पर काम करने वाला होना जरूरी है. ऐसे व्यक्ति को ही बसपा चुनाव में उतरेगी.
बसपा केंद्रीय राज्य प्रभारी रामबाबू चिरंगैया ने कहा कि बहुजन मूवमेंट्स का मतलब समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास करना है. जब तक समाज के लोगो को वास्तविक अधिकार व राजनीतिक समानता का अधिकार नहीं मिल जाता, तब तक भहुजन कार्यकर्ताओ का संघर्ष जारी रहेगा. बैठक में केंद्रीय राज्य प्रभारी श्रीकांत, प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, मनीष कुमार सिंह प्रदेश महासचिव, हुसैनाबाद उतरी जीप सदस्य राजू मेहता, गुरु प्रसाद, प्रमोद कुमार रवि ने भी संबोधित किया.
सभी नेताओं ने बहुजन समाज पार्टी को हुसैनाबाद से हर हाल में जीत दिलाने का संकल्प लिया है. कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करने पर बल दिया. इस कार्यक्रम में बसपा की क्या पहचान, नीला झंडा हाथी निशान के नारा को बुलंद किया गया. इस मौके पर राजकुमार गौतम, जितेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, रवि रौशन, चितरंजनदास, राम नरायन राम, अमित यादव, श्रवण कुमार, लक्ष्मण राम, सीता राम रवी, जुल्फेकार सिद्दीकी, नुरुल खान, राजेन्द्र कुमार, प्रमोद राम समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: INDIA ब्लॉक का बढ़ेगा कुनबा! क्या त्याग करेंगे झामुमो-कांग्रेस - Jharkhand Assembly Elections 2024
इसे भी पढ़ें- चुनावी तैयारी में जेएमएम! पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं का बढ़ाया जा रहा हौसला - Jharkhand assembly election