ETV Bharat / state

बहराइच हिंसा; राम गोपाल के हत्यारोपी जज के सामने पेश, जुमे की नमाज को लेकर बढ़ी सुरक्षा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

राम गोपाल मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी सरफराज और तालीम को पकड़कर ले जाती पुलिस.
राम गोपाल मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी सरफराज और तालीम को पकड़कर ले जाती पुलिस. (Photo Credit; ETV Bharat)

बहराइच: यूपी के बहराइच में हुए बवाल में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के दो मुख्य आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार करने के बाद दोनों को CJM के सामने पेश किया गया. दोनों आरोपी सरफराज और तालीम गुरुवार को नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. इस बीच हिंसा के 6 दिन बाद जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. लेकिन, आज जुमा होने की वजह से बहराइच के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों रामपुरवा, महराजगंज और महसी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इन क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस के आला अधिकारी क्षेत्र पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं. बहराइच हिंसा से संबंधित ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

LIVE FEED

12:44 PM, 18 Oct 2024 (IST)

राम गोपाल के हत्यारोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के आरोपियों सरफराज और तालीम को आज सीजेएम के सामने पेश किया गया. सीजेएम के आवास पर पेशी में करीब ढाई घंटे तक सुनवाई चली. जज ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए. इसके बाद कड़ी सुरक्षा में आरोपियों को पुलिस टीम जेल लेकर रवाना हो गई.

बहराइच सीजेएम आवास से संवाददाता की रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

12:31 PM, 18 Oct 2024 (IST)

राम गोपाल की पत्नी बोलीं, एनकाउंटर तो हुआ पर इंसाफ नहीं

राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने वीडियो जारी करके पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रोली का कहना है कि हम न्याय मांग रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन हमें इंसाफ नहीं दिला रही है. एनकाउंटर तो किया गया लेकिन, पैर में गोली मारी गई. पुलिस प्रशासन हमारी कोई मदद नहीं कर रही है. रोली मिश्रा ने पुलिस प्रशासन पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. वहीं राम गोपाल की मां का कहना है कि मेरे बेटे के हत्यारों का एनकाउंटर तो हुआ लेकिन, हमें इंसाफ नहीं मिला है.

राम गोपाल की पत्नी रोली ने वीडियो जारी करके पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप. (Video Credit; Social Media)

बहराइच: यूपी के बहराइच में हुए बवाल में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के दो मुख्य आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार करने के बाद दोनों को CJM के सामने पेश किया गया. दोनों आरोपी सरफराज और तालीम गुरुवार को नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. इस बीच हिंसा के 6 दिन बाद जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. लेकिन, आज जुमा होने की वजह से बहराइच के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों रामपुरवा, महराजगंज और महसी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इन क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस के आला अधिकारी क्षेत्र पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं. बहराइच हिंसा से संबंधित ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

LIVE FEED

12:44 PM, 18 Oct 2024 (IST)

राम गोपाल के हत्यारोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के आरोपियों सरफराज और तालीम को आज सीजेएम के सामने पेश किया गया. सीजेएम के आवास पर पेशी में करीब ढाई घंटे तक सुनवाई चली. जज ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए. इसके बाद कड़ी सुरक्षा में आरोपियों को पुलिस टीम जेल लेकर रवाना हो गई.

बहराइच सीजेएम आवास से संवाददाता की रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

12:31 PM, 18 Oct 2024 (IST)

राम गोपाल की पत्नी बोलीं, एनकाउंटर तो हुआ पर इंसाफ नहीं

राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने वीडियो जारी करके पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रोली का कहना है कि हम न्याय मांग रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन हमें इंसाफ नहीं दिला रही है. एनकाउंटर तो किया गया लेकिन, पैर में गोली मारी गई. पुलिस प्रशासन हमारी कोई मदद नहीं कर रही है. रोली मिश्रा ने पुलिस प्रशासन पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. वहीं राम गोपाल की मां का कहना है कि मेरे बेटे के हत्यारों का एनकाउंटर तो हुआ लेकिन, हमें इंसाफ नहीं मिला है.

राम गोपाल की पत्नी रोली ने वीडियो जारी करके पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप. (Video Credit; Social Media)
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.