ETV Bharat / state

बहराइच में 2 साल पहले हो चुकी महिला की मौत, खाते से निकल गए 40 हजार; स्टेटमेंट देख बेटा हैरान - Bahraich fraud - BAHRAICH FRAUD

बहराइच की महिला के खाते से दो बार में 40 हजार रुपये निकाल लिए गए. जबकि महिला की 2 साल पहले मौत हो चुकी है. बैंक का स्टेटमेंट देख बेटा हैरान रह गया. उसने बैंक में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

पीड़िता चंद्रिका प्रसाद और उनकी ओर से दिया गया शिकायती पत्र.
पीड़िता चंद्रिका प्रसाद और उनकी ओर से दिया गया शिकायती पत्र. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 12:08 PM IST

बहराइच : जिले के ग्राम सोहबतिया की एक महिला के खाते से दो बार में 40 हजार रुपये निकाल लिए गए. खाताधारक महिला की 2 साल पहले मौत हो चुकी है. बेटे ने बुधवार को बैंक पहुंचकर स्टेटमेंट निकलवाया तो हैरान रह गया. इसके बाद उसने शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

नानपारा तहसील के सोहबतिया के मजरा टाड़पुरवा गांव के रहने वाले चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि उनकी मां सुंदरी देवी पत्नी अमिरका प्रसाद का खाता इमामगंज में स्थित इंडियन बैंक में है. मां की 12 दिसंबर 2022 को मौत हो गई थी. उनके खाते में 40 हजार रुपये थे. बुधवार को रुपयों की जानकारी के लिए वह बैंक पहुंचे. इस दौरान उन्हें पता चला कि खाते में रुपये ही नहीं है.

इस पर उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकलवाई. इसमें पता चला कि 21 अक्टूबर 2023 को 2 बार में 20/20 हजार रुपये निकाल लिए गए. जबकि इससे पहले ही उनकी मां की मौत हो चुकी है. इस पर उसने शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र दिया है. पीड़ित ने जांच कराकर रुपये वापस दिलाने की मांग की.

इस बारे में शाखा प्रबंधक विपुल सिंह का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. वहीं इस मामले में लीड बैंक प्रबंधक जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव का कहना है कि अभी वह वह चेन्नई में हैं. सोमवार को पीड़ित कार्यालय में आए. उसकी समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : डिजिटल अरेस्ट के ये 8 तरीके पूरे फिल्म जैसे, घर बैठे लुट जाते आप, कैसे रहें अलर्ट

बहराइच : जिले के ग्राम सोहबतिया की एक महिला के खाते से दो बार में 40 हजार रुपये निकाल लिए गए. खाताधारक महिला की 2 साल पहले मौत हो चुकी है. बेटे ने बुधवार को बैंक पहुंचकर स्टेटमेंट निकलवाया तो हैरान रह गया. इसके बाद उसने शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

नानपारा तहसील के सोहबतिया के मजरा टाड़पुरवा गांव के रहने वाले चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि उनकी मां सुंदरी देवी पत्नी अमिरका प्रसाद का खाता इमामगंज में स्थित इंडियन बैंक में है. मां की 12 दिसंबर 2022 को मौत हो गई थी. उनके खाते में 40 हजार रुपये थे. बुधवार को रुपयों की जानकारी के लिए वह बैंक पहुंचे. इस दौरान उन्हें पता चला कि खाते में रुपये ही नहीं है.

इस पर उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकलवाई. इसमें पता चला कि 21 अक्टूबर 2023 को 2 बार में 20/20 हजार रुपये निकाल लिए गए. जबकि इससे पहले ही उनकी मां की मौत हो चुकी है. इस पर उसने शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र दिया है. पीड़ित ने जांच कराकर रुपये वापस दिलाने की मांग की.

इस बारे में शाखा प्रबंधक विपुल सिंह का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. वहीं इस मामले में लीड बैंक प्रबंधक जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव का कहना है कि अभी वह वह चेन्नई में हैं. सोमवार को पीड़ित कार्यालय में आए. उसकी समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : डिजिटल अरेस्ट के ये 8 तरीके पूरे फिल्म जैसे, घर बैठे लुट जाते आप, कैसे रहें अलर्ट

Last Updated : Sep 26, 2024, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.