बहराइच: सपा नेता यासर शाह की मां व पूर्व सांसद रुबाब सईदा (72) का मंगलवार सुबह इंतकाल हो गया. रुबाब सईदा ने 1995 में जिला पंचायत के रूप में राजनीतिक पारी शुरू की थी. मिट्टी नमाज जनाजा के बाद नमाज ईशा रात लगभग 8 बजे मैदान आजाद इंटर काॅलेज पर पढ़ी जाएगी और कब्रिस्तान हज़रत छडे शाह निकट आजाद इंटर काॅलेज में होगी. यह मूलतः मेरठ की रहने वाली थीं. इनके पिता मशहूर हकीम थे और राष्ट्रपति के पैनल में शामिल थे.
बहराइच के लोकप्रिय विधायक और मंत्री रहे सपा के कद्दावर नेता डॉ. वकार अहमद शाह की पत्नी रूबाब सईदा 2004 में बहराइच लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुई थी. उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज सदस्य जिला पंचायत के तौर पर शुरू किया. वह 22 मई 1995 से 2000 तक अध्यक्ष जिला पंचायत रहीं और प्रसिद्ध शिक्षण संस्था तारा महिला इंटर काॅलेज की कई वर्षों तक प्राचार्य पद भी रहीं.
पूर्व सांसद रुबाब सईदा के एक पुत्र और एक पुत्री है. उन्होंने अपने दोनों बच्चों यासर शाह और पुत्री अलवीरा शाह को उच्च शिक्षा दिलाई. बेटा इंजीनियर बना और बेटी डाॅक्टर है. यासर शाह ने नौकरी छोड़ कर राजनीति में पर कदम रखा है. वह दो बार मटेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. वर्तमान समय में उनकी बहू मारिया शाह जिले की मटेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. बहराइच में समाजवादी पार्टी के साथ इनके परिवार का एक लंबा अर्शा हो रहा है. निधन की खबर के बाद सुबह से ही घर पर लोगों तांता लगा हुआ है. सभी अपनी नेता के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
यह भी पढ़ें : बहराइच : सांसद और विधायक ने मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण
यह भी पढ़ें : बहराइच: सांसद ने किया 10 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ