बहरोड़. पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने के मामले में बहरोड़ थाने ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बहरोड़ डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि 9 मार्च को परिवादी अशोक कुमार ने मामला दर्ज कराया कि हेड कांस्टेबल पुलिस लाइन कोटपूतली में कार्यरत है. 9 मार्च को सरकारी वाहनों का निरीक्षण करने हाइवे से बहरोड़ कस्बे की और पैदल आ रहा था. उसी दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार मनोज गुर्जर और रोहन गुर्जर, महेश कुमार के साथ झगड़ा कर रहे थे.
पीड़ित हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि उसने दोनों बदमाशों को अपना परिचय देकर बीचबचाव करने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों ने हेड कांस्टेबल पर कार चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गया और गाड़ी आगे एक पोल से जा टकराई. उसके बाद हेड कांस्टेबल ने मनोज गुर्जर को पकड़ लिया. इसी दौरान रोहन गुर्जर ने हेड कांस्टेबल पर कट्टा निकाल कर फायर कर दिया. दोनों ने गाड़ी से रॉड निकाली और हमला कर दिया. इसमें हेड कांस्टेबल को चोटें आई. दोनों हमला कर फरार हो गए.
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. शुक्रवार को मनोज गुर्जर पुत्र सिम्भू दयाल गुर्जर निवासी खटीकों का मोहल्ला, बहरोड़ को गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया की पकड़े गए बदमाश को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि फरारी के दौरान किन-किन लोगों ने सहयोग किया, इसकी जानकारी मिल सके. बदमाश पर बहरोड़ नीमराना में अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं.