बागपत : रंजिश में रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी. युवक और रिटायर्ड फौजी की पत्नी के बीच भाले-डंडे से मारपीट हुई. युवक ने फौजी की पत्नी को भाला मारने का प्रयास किया. इस बीच घर पहुंचे रिटायर्ड फौजी ने पत्नी-बेटे के साथ मिलकर युवक को पीट दिया. इससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी फौजी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव के रहने वाले रजनीश की कई दिन पहले रिटायर्ड फौजी वेदपाल से गाली-गलौज हो गई थी. इसे लेकर रजनीश रिटायर्ड फौजी से रंजिश रखने लगा था. रविवार को रजनीश अपने साथी को साथ लेकर वेदपाल के घर पहुंच गया. रजनीश भाला लिए हुए था. उसने वेदपाल की पत्नी राजेश को भाला मारने का प्रयास किया. राजेश ने अपने बचाव में डंडे से मारपीट की. इस पर रजनीश के साथी ने दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया. इसी दौरान घर पहुंचे वेदपाल ने अपनी पत्नी, बेटे के साथ मिलकर रजनीश की डंडे से पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. रजनीश की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-शामली में 2 बेटों ने 10 लाख की सुपारी देकर कराई पिता की हत्या, 6 गिरफ्तार
उधर, वेदपाल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई. इसमें रजनीश फौजी की पत्नी को भाला मारते और फौजी की पत्नी रजनीश को डंडे मारती नजर आ रही है. 49 सेकेंड की यह वीडियो सोशल मीडिया पर है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
सीओ बड़ौत विजय चौधरी ने बताया कि चरण सिंह के बेटे रजनीश की पुरानी रंजिश के कारण रिटायर्ड फौजी वेदपाल और उसकी पत्नी राजेश के साथ कहासुनी हो गई थी. इसके बाद वेदपाल और उसकी पत्नी ने रजनीश के साथ मारपीट कर दी थी. रजनीश को अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसमें उपचार के दौरान रजशीन की मौत हो गई. चरण सिंह ने इस घटना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद वेदपाल और उसकी पत्नी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़े-सीतापुर शिव्यांश हत्याकांड; बेरहम हत्यारों का कबूलनामा, कहा- पहले बच्चे को पीटा फिर गला दबाकर मारा, चलती कार से नहर में फेंका - Sitapur Shivayansh murder case