ETV Bharat / state

देखें VIDEO : शामली में थूक वाले जूस के बाद अब बागपत में थूक वाली तंदूर रोटी, कस्टमर ने पकड़ा - Baghpat spitting incident - BAGHPAT SPITTING INCIDENT

बागपत में एक होटल में कर्मी ने थूक लगाकर तंदूर की रोटियां सेंकी. एक युवक ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 8:24 AM IST

बागपत : टटीरी कस्बे के एक होटल पर कर्मी ने थूक लगाकर तंदूर की रोटियां सेंकी. एक युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में आरोपी घिनौनी हरकत करता हुआ साफ नजर आ रहा है. मामला सामने आने के बाद आरोपी पर कार्रवाई की मांग उठने लगी. पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कार सवार युवक ने बनाई थी शर्मनाक हरकत की वीडियो. (Video Credit; ETV Bharat)

योगी सरकार की ओर से ढाबो/रेस्टोरेंट पर बनाई गई सख्त गाइड लाइन के बावजूद खाने-पीने की जगहों से घिनौनी हरकतों की खबरें सामने आ रहीं हैं. बागपत के टटीरी कस्बे में नरेश चिकन कॉर्नर हैं. यहां पर लोग खाने के लिए पहुंचते हैं. कार से एक युवक इस होटल पर खाने के लिए पहुंचा था.

वह कार को पार्क करने की कोशिश कर ही रहा था, इस दौरान उसकी नजर होटल में तंदूर सेंकने वाले कर्मी पर पड़ गई. कर्मी तंदूर की रोटियां सेंकने से पहले उस पर थूक रहा था. इससे युवक हैरान रह गया. कार के अंदर से ही उसने होटल कर्मचारी की इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना लिया. एक मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कार्रवाई के लिए आवाज उठने लगी.

यह भी पढ़ें : सैलून में थूक से फेस मसाज VIDEO ; नाई ने आंख बंद करके बैठे ग्राहक के साथ की करतूत, भड़के हिंदूवादी संगठन

हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने भी थूक जिहाद पर कड़ी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि इस तरह के जिहादियों का भी एनकाउंटर कर देना चाहिए. मामले में सीओ बागपत हरीश कुमार भदौरिया ने बताया कि बुधवार को वीडियो सामने आया था. इस पर संज्ञान लेकर आरोपी होटल कर्मी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेजा जा चुका है.

शामली में दुकानरदार ने जूस में मिलाया था थूक.
शामली में दुकानरदार ने जूस में मिलाया था थूक. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि इससे पहले शामली में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. फूल मार्केट में आसिफ नाम का युवक थूककर जूस तैयार करने का वीडियो सामने आया था. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें : VIDEO : दुकानदार ने जूस में मिलाया थूक, कैमरे में कैद हो गई घिनौनी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

बागपत : टटीरी कस्बे के एक होटल पर कर्मी ने थूक लगाकर तंदूर की रोटियां सेंकी. एक युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में आरोपी घिनौनी हरकत करता हुआ साफ नजर आ रहा है. मामला सामने आने के बाद आरोपी पर कार्रवाई की मांग उठने लगी. पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कार सवार युवक ने बनाई थी शर्मनाक हरकत की वीडियो. (Video Credit; ETV Bharat)

योगी सरकार की ओर से ढाबो/रेस्टोरेंट पर बनाई गई सख्त गाइड लाइन के बावजूद खाने-पीने की जगहों से घिनौनी हरकतों की खबरें सामने आ रहीं हैं. बागपत के टटीरी कस्बे में नरेश चिकन कॉर्नर हैं. यहां पर लोग खाने के लिए पहुंचते हैं. कार से एक युवक इस होटल पर खाने के लिए पहुंचा था.

वह कार को पार्क करने की कोशिश कर ही रहा था, इस दौरान उसकी नजर होटल में तंदूर सेंकने वाले कर्मी पर पड़ गई. कर्मी तंदूर की रोटियां सेंकने से पहले उस पर थूक रहा था. इससे युवक हैरान रह गया. कार के अंदर से ही उसने होटल कर्मचारी की इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना लिया. एक मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कार्रवाई के लिए आवाज उठने लगी.

यह भी पढ़ें : सैलून में थूक से फेस मसाज VIDEO ; नाई ने आंख बंद करके बैठे ग्राहक के साथ की करतूत, भड़के हिंदूवादी संगठन

हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने भी थूक जिहाद पर कड़ी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि इस तरह के जिहादियों का भी एनकाउंटर कर देना चाहिए. मामले में सीओ बागपत हरीश कुमार भदौरिया ने बताया कि बुधवार को वीडियो सामने आया था. इस पर संज्ञान लेकर आरोपी होटल कर्मी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेजा जा चुका है.

शामली में दुकानरदार ने जूस में मिलाया था थूक.
शामली में दुकानरदार ने जूस में मिलाया था थूक. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि इससे पहले शामली में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. फूल मार्केट में आसिफ नाम का युवक थूककर जूस तैयार करने का वीडियो सामने आया था. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें : VIDEO : दुकानदार ने जूस में मिलाया थूक, कैमरे में कैद हो गई घिनौनी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.