ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर दलित युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - Accused Of Raping Girl Arrested

Accused Of Raping Girl Arrested बागेश्वर पुलिस ने दलित युवती से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बागेश्वर से भागने की फिराक में थी.

Accused Of Raping Girl Arrested
दलित युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (PHOTO- UTTARAKHAND POLICE)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 6:20 PM IST

बागेश्वरः कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत दलित युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय के आदेश के बाद 14 दिन के न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है. पीड़िता का मेडिकल कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. मामले में दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, 5 जुलाई को एक दलित युवती ने कोतवाली में तहरीर दी कि उमेश तिवारी नाम के युवक ने उसे पहले अपने झांसे में लिया. इसके बाद 26 मई से लेकर 26 जून तक शादी करने का झांसा देकर हल्द्वानी, चेन्नई, हरिद्वार ले गया. इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. लेकिन अब वह शादी करने से मुकर रहा है.

पीड़िता ने बताया कि जब उसने उमेश से संपर्क करने का प्रयास किया तो वह उसे धमकाने लगा. साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग करने लगा. इस मामले में आरोपी का छोटा भाई दीपक तिवारी ने भी उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उमेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 504 और एससीएसटी में मुकदमा दर्ज किया. जबकि दीपक के खिलाफ एससीएसटी और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने उमेश को जिला मुख्यालय स्थित ताकुला टैक्सी स्टैंड से गिरफ्तार किया. वह जिले से बाहर भागने के फिराक में था. बाद में पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया है. जबकि युवती का मेडिकल परीक्षण के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच कर रहे सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि मामले में दूसरे आरोपी पर एससीएसटी का मामला दर्ज है. तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप, पुलिस ने दर्ज किया केस

बागेश्वरः कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत दलित युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय के आदेश के बाद 14 दिन के न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है. पीड़िता का मेडिकल कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. मामले में दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, 5 जुलाई को एक दलित युवती ने कोतवाली में तहरीर दी कि उमेश तिवारी नाम के युवक ने उसे पहले अपने झांसे में लिया. इसके बाद 26 मई से लेकर 26 जून तक शादी करने का झांसा देकर हल्द्वानी, चेन्नई, हरिद्वार ले गया. इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. लेकिन अब वह शादी करने से मुकर रहा है.

पीड़िता ने बताया कि जब उसने उमेश से संपर्क करने का प्रयास किया तो वह उसे धमकाने लगा. साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग करने लगा. इस मामले में आरोपी का छोटा भाई दीपक तिवारी ने भी उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उमेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 504 और एससीएसटी में मुकदमा दर्ज किया. जबकि दीपक के खिलाफ एससीएसटी और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने उमेश को जिला मुख्यालय स्थित ताकुला टैक्सी स्टैंड से गिरफ्तार किया. वह जिले से बाहर भागने के फिराक में था. बाद में पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया है. जबकि युवती का मेडिकल परीक्षण के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच कर रहे सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि मामले में दूसरे आरोपी पर एससीएसटी का मामला दर्ज है. तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप, पुलिस ने दर्ज किया केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.