देहरादूनः केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक शैलारानी रावत के तबीयत बिगड़ने के बाद अब बागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक पार्वती दास की भी तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली है. शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी विधायक पार्वती दास की अचानक तबीयत खराब होने के कारण बागेश्वर से एयरलिफ्ट कर देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
वर्तमान में प्रदेश की दो महिला विधायक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. कुछ दिन पहले केदारनाथ विधानसभा सीट से विधायक शैलारानी रावत की अचानक ज्यादा तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक, उन्हें किडनी संबंधित बीमारी है जिसके चलते उनका लगातार डायलिसिस हो रहा है. अचानक तबीयत खराब होने के कारण उनको मैक्स हॉस्पिटल देहरादून भर्ती कराया गया था. लेकिन इसके बाद विधायक को गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती के लिए एयरलिफ्ट किया गया था. जहां केदारनाथ विधायक का उपचार जारी है.
वहीं, शनिवार को बागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक पार्वती दास की भी अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने पार्वती दास को बागेश्वर के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद विधायक पार्वती दास के बेटे गौरव दास ने एयरलिफ्ट किए जाने को लेकर शासन से बातचीत की. सरकार के आदेश पर विधायक को एयरलिफ्ट कर उन्हें देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधायक पार्वती दास के बेटे गौरव दास ने बताया कि उनको पहले कोविड हुआ था. उसके बाद से ही उनको लंग्स संबंधित दिक्कतें होने लगी थी. लेकिन अचानक शनिवार की सुबह उनको सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसके चलते एयरलिफ्ट कर देहरादून में भर्ती कराया गया है. साथ ही बताया कि उनकी तबीयत पहले से बेहतर है.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी और सीएम धामी ने दी बधाई