वाराणसी: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे वाराणसी पहुंचे. वह जिले के फूलपुर थाना अंतर्गत ढोरा गांव में अपने शिष्य के घर पहुंचे. धीरेंद्र शास्त्री के आने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भक्त उनके दर्शन करने के लिए वहां उमड़ने लगे. उनके स्वागत के लिए लोग हाथों में फूल माला लिए हुए थे.
धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर ढोरा गांव के लोग इंतजार में भोर से ही लगे रहे थे. भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था. उनके दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ सुबह से ही इकट्ठा होनी शुरू हो गई थी. गुरु के प्रति असीम श्रद्धा और भक्ति के चलते लोग दर्शन के लिए लंबी कतारों में भी खड़े नजर आए. बाबा बागेश्वर के गांव में पहुंचते ही लोगों का जोश एवं उत्साह देखने लायक था. इस दौरान लोग बाबा बागेश्वर धाम की जयकार करते हुए नजर आए.
बागेश्वर बाबा की आरती उतारकर, माला फूल पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान लोग बाबा की यादें संजोकर रखने के लिए फोटो खिंचवाते हुए नजर आए. इलाके में बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पहुंचने की खबर मिलते ही लोग एक झलक देखने के लिए पहुंच रहे थे. उनका यह दौरा भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है और लोग इसे अपने जीवन का एक सौभाग्यशाली क्षण मान रहे हैं.
बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाना जाता है, अपने प्रवचनों और अद्भुत शक्तियों के लिए प्रसिद्ध हैं. उनके अनुयायी उन्हें एक आध्यात्मिक गुरु और मार्गदर्शक के रूप में मानते हैं.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री बोले- अयोध्या जैसी काशी-मथुरा में भी होगी भव्यता, धर्म विरोधियों की ठठरी बंध गई