छतरपुर। देश-दुनिया में मशहूर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बागेश्वर सरकार आस्ट्रेलिया में सनातन की अलख जगाने निकल गए हैं. आस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में बाबा बागेश्वर के श्रीमुख से हनुमंत कथा का आयोजन होगा. सनातन की अलख, श्रीराम नाम संकीर्तन, श्रीहनुमंत लाल जी महाराज की ओजस्वी महिमा का गुणगान ऑस्ट्रेलिया के भूमि पर होगा. ब्रिस्बेन, सिडनी और मेलबर्न में सनातन का झंडा फहराएगा. आस्ट्रेलिया में बागेश्वर सरकार के श्रीमुख से ज्ञान की गंगा बहेगी. बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इससे पहले दुबई और इंग्लैंड में भी कथा कर चुके हैं.
आस्ट्रेलिया से आकर गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाएंगे
लगातार विदेश जाकर कथाएं कर रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत 18 जुलाई की शाम तक आ जाएंगे. इसके बाद 22 जुलाई तक बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जहां हमने विवाह समारोह किया था. वहां पर गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन हुआ. जिन लोगों को हमने अभी आने से रोका था, वह आ सकें. हमारा छतरपुर जिला प्रशासन अद्भुत है. दिन-रात मेहनत करके काम करता है. हम उनके साथ बैठकर गुरु पूर्णिमा उत्सव की रूपरेखा बनाएंगे.
हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पदयात्रा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री
आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "हम अब हिंदी हिंदुत्व और हिंदुस्तान के लिए पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जो कार्य धीरे-धीरे कर रहे थे, वो अब हम तेज गति से करेंगे. हर गलियारों और चौबारों और हर व्यक्ति के दिलों में हिंदु, हिंदुस्तान के लिए क्रांति उनके हृदय में खड़ी करेंगे." इसके साथ ही हाथरस की घटना को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है "पहली बात तो हाथरस वाले बाबा किसी परंपरा के साधु नहीं हैं. लोगों को ऐसी जगह पर नहीं जाना चाहिए."