सतना पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बुंदेलखंड महाकुंभ की विस्तार से दी जानकारी - bundelkhand mahakumbh
Bageshwar Dham Dhirendra Shahstri : सतना जिले के शिवराजपुर पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि बागेश्वर धाम में 155 बेटियों का सामूहिक विवाह धूमधाम से होगा. बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 29, 2024, 1:54 PM IST
सतना। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सतना जिले के शिवराजपुर ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने रुद्र महायज्ञ में शामिल होकर भक्तगणों को अपना आशीर्वचन दिया. इस दौरान बागेश्वर धाम में पांचवें महाकुंभ आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि 8 मार्च को 155 बारातें बागेश्वर धाम पहुंचेंगी, जहां 155 बेटियों की शादियां कराई जाएगी. आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं. इस आयोजन में कई सामाजिक संगठन अपना सहयोग दे रहे हैं.
धीरेंद्र शास्त्री 108 कुंडीय रुद्र महायज्ञ में हुए शामिल
नागौद के शिवराजपुर ग्राम में आयोजित 108 कुंडीय रुद्र महायज्ञ आयोजन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने सभी से बागेश्वर धाम पहुंचने की अपील की. इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर से मिलने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ा. मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि शिवराजपुर ग्राम में हमारे प्रिय रुद्र प्रताप सिंह द्वारा महायज्ञ का आयोजन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कराया जा रहा है. बागेश्वर धाम में 5वां बुंदेलखंड महाकुंभ 1 मार्च को हो रहा है. जिसका आगाज 27 फरवरी से हो चुका है.
ये खबरें भी पढ़ें... कथा सुनाते हुए फूट-फूटकर रोने लगे बाबा बागेश्वर, जानिये क्या है अतीत का रहस्य |
बुंदेलखंड महाकुंभ में कई हस्तियां करेंगी शिरकत
बुंदेलखंड महाकुंभ में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास बागेश्वर धाम पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही महाकुंभ में कथावाचक प्रदीप मिश्रा, रामभद्राचार्य महाराज सहित कई साधु संत शामिल हो रहे हैं. 8 मार्च को 155 बारातें बागेश्वर धाम पहुंचेंगी, जहां बिना माता-पिता के 155 बेटियां एकसूत्र में बंधेगी. धीरेद्र शास्त्री ने कहा कि सतना, पन्ना जिला बहुत अद्भुत है. यहां के लोग धार्मिक है. सनातन धर्म की ध्वजा यहां घर-घर फहरानी चाहिए.