ETV Bharat / state

भगवा ध्वज लेकर 160 किमी पैदल चलेंगे धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम से हिंदू जोड़ो यात्रा का आगाज, देशभर से जुटे संत - HINDU JODO YATRA BAGESHWAR DHAM

हजारों की संख्या में बागेश्वर धाम पहुंचे लोग, देश के जाने माने संत भगवा ध्वज दिखाकर करेंगे हिंदू एकता यात्रा का शुभारंभ.

HINDU JODO YATRA BAGESHWAR DHAM
हिंदू जोड़ो यात्रा का आगाज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 7:07 AM IST

Updated : Nov 21, 2024, 10:08 AM IST

छतरपुर : हिन्दुओं में जाति में भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए बागेश्वर धाम से हिंदू जोड़ो यात्रा की शुरुआत गुरुवार 21 नवंबर से हो रही है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपनी इस 10 दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत गुरुवार सुबह 8 बजे बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर से करेंगे. यहां राष्ट्रध्वज व भगवां ध्वज फहराकर यात्रा की शुरुआत होगी. बागेश्वर धाम से प्रारंभ होने वाली यह पदयात्रा पहले दिन ग्राम गढ़ा तिराहा से होते हुए लगभग 20 किमी दूर ग्राम कदारी तक पहुंचेगी. इस पदयात्रा में देश के अनेक जाने-माने संतों, नेताओं व फिल्म स्टार्स औऱ सिलेब्रिटीज की उपस्थिति रहेगी. पदयात्रा के दौरान बुन्देली कलाकार, स्थानीय लोककलाओं का प्रदर्शन भी करेंगे.

Sanatan Hindu Jodo Yatra
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

देश का हिन्दू जाग रहा है

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से कहा, '' देशभर का हिन्दू जाग रहा है और समाज के भीतर मौजूद जाति भेदभाव को खत्म कर एकजुट होकर भारत के विकास के लिए आगे आ रहा है. इस पदयात्रा का उद्देश्य हिन्दुओं को जगाकर भारत को सामर्थ्यवान बनाना है. यही जागृत हिन्दू समाज हिन्दू राष्ट्र का निर्माण करेगा.'' उन्होंने कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी अनेक सनातनी लोग शामिल हो रहे हैं. लगभग 20 हजार लोगों ने इस यात्रा में साथ चलने के लिए पूर्व से पंजीयन कराए हैं जबकि इससे कई गुना अधिक लोग बिना पंजीयन के ही यात्रा में सम्मिलित हो सकते हैं. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से इस यात्रा में शामिल होने और उत्साह के साथ यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया है.

जानकारी देते कलेक्टर (Etv Bharat)

इन संतों की रहेगी उपस्थिति

बागेश्वर महाराज की यह यात्रा 21 नवंबर को बालाजी मंदिर बागेश्वर धाम से प्रारंभ होकर छतरपुर, नौगांव, निवाड़ी, मऊरानीपुर होते हुए 29 नवंबर को ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंचेगी. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए देश के अनेक सनातनी संत बागेश्वर महाराज के संकल्प में साथ खड़े नजर आ रहे हैं. बागेश्वर धाम समिति की ओर से संत सम्मेलन के प्रभारी रोहित रिछारिया ने बताया, '' 21 नवंबर को इस यात्रा के शुभारंभ अवसर पर जगतगुर तुलसी पीठाधीश्वर श्रीराम भद्राचार्य जी के द्वारा भगवां ध्वज दिखाया जाना तय किया गया है. किन्तु आकस्मिक रूप से उनका स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उनकी उपस्थिति पर संशय है.

Baba bageshwar rally today
बाबा बागेश्वर की यात्रा में उमड़ेगा जन सैलाब (Etv Bharat)

हालांकि, 21 को देश के जाने-माने संत गोपालमणि जी, कथाव्यास संजीवकृष्ण ठाकुर, इंद्रेश उपाध्याय, हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास महाराज व सुदामा कुटी वृंदावन के महंत उपस्थित रहेंगे. इसके बाद इस यात्रा में मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास, जगतगुरु राघवाचार्य, देश के जाने-माने कथाव्यास अनिरुद्धाचार्य, कृष्णचन्द्र ठाकुर, मृदुलकांत, मनोज मोहन, तुलसीवन से कौशिक जी महाराज, ऋषिकेश से चिदानंद मुनि जी, गोरेलाल कुंज से किशोरदास जी महाराज, भिण्ड से दंदरुआ सरकार, महाराष्ट्र से गोविंददेव गिरि, वृंदावन से पुण्डरीक गोस्वामी जी, तुलसी पीठाधीश्वर के उत्तराधिकारी रामचन्द्रदास, सतुआ बाबा प्रयागराज, दीनबंधु दास, बल्लभाचार्य जैसे शीर्ष कोटि के संत उपस्थित रहेंगे.''

समाजों, महापुरुषों की झांकियां और बालाजी का रथ चलेगा

इस पदयात्रा में सभी हिन्दू समाजों को एकजुट करने के उद्देश्य से विभिन्न समाजों के महापुरुषों को झांकियों के रूप में सम्मिलित किया जा रहा है. यात्रा में ऐसे 15 रथ तैयार किए गए हैं जिनमें गौरथ, महापुरुषों के रथ, बागेश्वर बालाजी का रथ, बागेश्वर धाम का संकल्प रथ शामिल है. इसके अलावा अपने बालों से 160 किमी तक रथ को खींचने वाले बुन्देलखण्ड के खली बद्री विश्वकर्मा भी उपस्थित रहेंगे. पूरी पदयात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिक शंकर सोनी, सुरेश बाबू खरे, राकेश असाटी आदि राष्ट्रध्वज तिरंगा एवं भगवां ध्वज लेकर चलेंगे. इस पदयात्रा के दौरान बुन्देली कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

Kumar vishwas akhsara singh bageshwar dham
कुमार विश्वास और अक्षरा सिंह पहुंचेंगे हिंदू जोड़ो यात्रा में (Etv Bharat)

चप्पे-चप्पे पर पुलिस, चार लेयर का सुरक्षा घेरा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की लोकप्रियता भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अनेक देशों तक पहुंच चुकी है. उनकी इस यात्रा में किसी प्रकार का विघ्र उत्पन्न न हो इसलिए मप्र सरकार और उप्र सरकार की ओर से सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. चार दिनों तक यह यात्रा छतरपुर जिले में ही रहेगी. छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि यात्रा की सुरक्षा के लिए भोपाल पुलिस मुख्यालय व सागर पुलिस मुख्यालय से 600 पुलिस जवान भेजे गए हैं. इसके अलावा जिले का पुलिस अमला भी व्यवस्था में तैनात होगा. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर 160 किमी तक चलने वाली इस पदयात्रा में पैदल ही चलेंगे. इसलिए उनकी सुरक्षा को लेकर भी चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. मध्य में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कुछ संत होंगे। इसके बाद उनकी वाई श्रेणी के सुरक्षाकर्मी, तीसरे घेरे में पुलिस की रस्सा पार्टी और चौथे घेरे में बागेश्वर धाम के सेवादारों की एक रस्सा पार्टी चलेगी.

यात्रा में कई जानी-मानी हस्तियां होंगी शामिल

बागेश्वर धाम जनसेवा समिति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 9 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में अब तक देश की कई जानी-मानी हस्तियों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है. इनमें फिल्म स्टार संजय दत्त, पहलवान खली, गायक कीर्तिदान गढ़वी, कन्हैया मित्तल, कॉमेडियन श्याम रंगीला, अभिनेत्री अक्षरा सिंह, गायक शीतल पाण्डेय, बुन्देली गायिका कविता शर्मा, बुन्देली कलाकार हिमालय यादव, सोनू तिवारी, बिन्नू रानी, गायिका अंजली द्विवेदी और जाने-माने कवि कुमार विश्वास के नाम शामिल हैं. ये सभी अलग-अलग तरीखों पर इस यात्रा में सम्मिलित होंगे.

62 स्थानों पर होगा स्वागत, तीन स्थानों पर भोजन

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की इस हिन्दू एकता पदयात्रा को लेकर उनके गृह जिले छतरपुर में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है. यह पदयात्रा जिस मार्ग से गुजरेगी उस मार्ग पर पदयात्रियों के स्वागत, स्वल्पाहार, भोजन आदि के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. 21 नवंबर को पदयात्रा बागेश्वर धाम से प्रारंभ होगी. इसके बाद गढ़ा तिराहे, टुरया तिराहे, मड़तला, बसारी स्टैंड, डीपी पब्लिक स्कूल, हरिकृपा रेस्टोरेंट, महिन्द्रा एजेंसी पर पदयात्रियों को स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है. पदयात्रा शाम होते-होते कदारी फार्मेसी कॉलेज पहुंचेगी जहां पदयात्रियों के भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है. यहां संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें बुन्देली कलाकार हरिया भैया और सोनू तिवारी अपनी प्रस्तुति देंगे. 22 नवंबर की सुबह यह पदयात्रा कदारी से प्रारंभ होकर गठेवरा पहुंचेगी जहां पदयात्रियों को दोपहर भोजन कराया जाएगा.

कुमार विश्वास, अक्षरा सिंह, संजय दत्त होंगे शामिल

  • हिन्दू एकता पदयात्रा 23 नवंबर को मऊसहानियां के महाराजा छत्रसाल शौर्यपीठ पर महाराजा छत्रसाल को प्रणाम करते हुए दोपहर भोजन के साथ आगे बढ़ती हुई नौगांव पहुंचेगी. नौगांव के शांति कॉलेज में यात्रियों का रात्रि विश्राम है और यहीं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है, जिसमें देश के अनेक राष्ट्रवादी कवियों के साथ-साथ कुमार विश्वास व भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह सम्मिलित होंगी.
  • 24 नवंबर को देवरी रेस्टहाउस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुन्देली गायिका कविता शर्मा और जानी-मानी गायिका अंजली द्विवेदी प्रस्तुति देंगी.
  • 25 नवंबर को मऊरानीपुर में संजय दत्त, पहलवान खली, कॉमेडियन श्याम रंगीला और वीआईपी अपनी प्रस्तुति देंगे.
  • 26 को गुजरात के लोकगायक कीर्तिदान गढ़वी और 27 को कन्हैया मित्तल यात्रा में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें-

जहां रात रुकेंगे बाबा बागेश्वर वहां क्या है व्यवस्था?

जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री रात्रि विश्राम करेंगे वहां 50 हजार लोगों के खाने पीने रुकने के लिए इंतजाम किया गया है. छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि 21 तारीख की यात्रा को लेकर विभिन्न अधिकारियों की डियूटी लगाई गई है. कानून व्यवस्था को धयान में रखते हुए वे लगातार निरीक्षण कर रहे है. वहीं बागेश्वर धाम के सेवादार गोलू महाराज ने बताया, '' कदारी में बने कॉलेज में बागेश्वर महाराज पैदल यात्रा के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. वहां पर 50 हजार से ज्यादा लोगों के रुकने खाने-पीने की व्यवस्था की गई गई है, महाराज भी वहीं रात रुकेंगे.''

छतरपुर : हिन्दुओं में जाति में भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए बागेश्वर धाम से हिंदू जोड़ो यात्रा की शुरुआत गुरुवार 21 नवंबर से हो रही है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपनी इस 10 दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत गुरुवार सुबह 8 बजे बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर से करेंगे. यहां राष्ट्रध्वज व भगवां ध्वज फहराकर यात्रा की शुरुआत होगी. बागेश्वर धाम से प्रारंभ होने वाली यह पदयात्रा पहले दिन ग्राम गढ़ा तिराहा से होते हुए लगभग 20 किमी दूर ग्राम कदारी तक पहुंचेगी. इस पदयात्रा में देश के अनेक जाने-माने संतों, नेताओं व फिल्म स्टार्स औऱ सिलेब्रिटीज की उपस्थिति रहेगी. पदयात्रा के दौरान बुन्देली कलाकार, स्थानीय लोककलाओं का प्रदर्शन भी करेंगे.

Sanatan Hindu Jodo Yatra
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

देश का हिन्दू जाग रहा है

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से कहा, '' देशभर का हिन्दू जाग रहा है और समाज के भीतर मौजूद जाति भेदभाव को खत्म कर एकजुट होकर भारत के विकास के लिए आगे आ रहा है. इस पदयात्रा का उद्देश्य हिन्दुओं को जगाकर भारत को सामर्थ्यवान बनाना है. यही जागृत हिन्दू समाज हिन्दू राष्ट्र का निर्माण करेगा.'' उन्होंने कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी अनेक सनातनी लोग शामिल हो रहे हैं. लगभग 20 हजार लोगों ने इस यात्रा में साथ चलने के लिए पूर्व से पंजीयन कराए हैं जबकि इससे कई गुना अधिक लोग बिना पंजीयन के ही यात्रा में सम्मिलित हो सकते हैं. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से इस यात्रा में शामिल होने और उत्साह के साथ यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया है.

जानकारी देते कलेक्टर (Etv Bharat)

इन संतों की रहेगी उपस्थिति

बागेश्वर महाराज की यह यात्रा 21 नवंबर को बालाजी मंदिर बागेश्वर धाम से प्रारंभ होकर छतरपुर, नौगांव, निवाड़ी, मऊरानीपुर होते हुए 29 नवंबर को ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंचेगी. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए देश के अनेक सनातनी संत बागेश्वर महाराज के संकल्प में साथ खड़े नजर आ रहे हैं. बागेश्वर धाम समिति की ओर से संत सम्मेलन के प्रभारी रोहित रिछारिया ने बताया, '' 21 नवंबर को इस यात्रा के शुभारंभ अवसर पर जगतगुर तुलसी पीठाधीश्वर श्रीराम भद्राचार्य जी के द्वारा भगवां ध्वज दिखाया जाना तय किया गया है. किन्तु आकस्मिक रूप से उनका स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उनकी उपस्थिति पर संशय है.

Baba bageshwar rally today
बाबा बागेश्वर की यात्रा में उमड़ेगा जन सैलाब (Etv Bharat)

हालांकि, 21 को देश के जाने-माने संत गोपालमणि जी, कथाव्यास संजीवकृष्ण ठाकुर, इंद्रेश उपाध्याय, हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास महाराज व सुदामा कुटी वृंदावन के महंत उपस्थित रहेंगे. इसके बाद इस यात्रा में मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास, जगतगुरु राघवाचार्य, देश के जाने-माने कथाव्यास अनिरुद्धाचार्य, कृष्णचन्द्र ठाकुर, मृदुलकांत, मनोज मोहन, तुलसीवन से कौशिक जी महाराज, ऋषिकेश से चिदानंद मुनि जी, गोरेलाल कुंज से किशोरदास जी महाराज, भिण्ड से दंदरुआ सरकार, महाराष्ट्र से गोविंददेव गिरि, वृंदावन से पुण्डरीक गोस्वामी जी, तुलसी पीठाधीश्वर के उत्तराधिकारी रामचन्द्रदास, सतुआ बाबा प्रयागराज, दीनबंधु दास, बल्लभाचार्य जैसे शीर्ष कोटि के संत उपस्थित रहेंगे.''

समाजों, महापुरुषों की झांकियां और बालाजी का रथ चलेगा

इस पदयात्रा में सभी हिन्दू समाजों को एकजुट करने के उद्देश्य से विभिन्न समाजों के महापुरुषों को झांकियों के रूप में सम्मिलित किया जा रहा है. यात्रा में ऐसे 15 रथ तैयार किए गए हैं जिनमें गौरथ, महापुरुषों के रथ, बागेश्वर बालाजी का रथ, बागेश्वर धाम का संकल्प रथ शामिल है. इसके अलावा अपने बालों से 160 किमी तक रथ को खींचने वाले बुन्देलखण्ड के खली बद्री विश्वकर्मा भी उपस्थित रहेंगे. पूरी पदयात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिक शंकर सोनी, सुरेश बाबू खरे, राकेश असाटी आदि राष्ट्रध्वज तिरंगा एवं भगवां ध्वज लेकर चलेंगे. इस पदयात्रा के दौरान बुन्देली कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

Kumar vishwas akhsara singh bageshwar dham
कुमार विश्वास और अक्षरा सिंह पहुंचेंगे हिंदू जोड़ो यात्रा में (Etv Bharat)

चप्पे-चप्पे पर पुलिस, चार लेयर का सुरक्षा घेरा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की लोकप्रियता भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अनेक देशों तक पहुंच चुकी है. उनकी इस यात्रा में किसी प्रकार का विघ्र उत्पन्न न हो इसलिए मप्र सरकार और उप्र सरकार की ओर से सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. चार दिनों तक यह यात्रा छतरपुर जिले में ही रहेगी. छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि यात्रा की सुरक्षा के लिए भोपाल पुलिस मुख्यालय व सागर पुलिस मुख्यालय से 600 पुलिस जवान भेजे गए हैं. इसके अलावा जिले का पुलिस अमला भी व्यवस्था में तैनात होगा. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर 160 किमी तक चलने वाली इस पदयात्रा में पैदल ही चलेंगे. इसलिए उनकी सुरक्षा को लेकर भी चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. मध्य में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कुछ संत होंगे। इसके बाद उनकी वाई श्रेणी के सुरक्षाकर्मी, तीसरे घेरे में पुलिस की रस्सा पार्टी और चौथे घेरे में बागेश्वर धाम के सेवादारों की एक रस्सा पार्टी चलेगी.

यात्रा में कई जानी-मानी हस्तियां होंगी शामिल

बागेश्वर धाम जनसेवा समिति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 9 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में अब तक देश की कई जानी-मानी हस्तियों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है. इनमें फिल्म स्टार संजय दत्त, पहलवान खली, गायक कीर्तिदान गढ़वी, कन्हैया मित्तल, कॉमेडियन श्याम रंगीला, अभिनेत्री अक्षरा सिंह, गायक शीतल पाण्डेय, बुन्देली गायिका कविता शर्मा, बुन्देली कलाकार हिमालय यादव, सोनू तिवारी, बिन्नू रानी, गायिका अंजली द्विवेदी और जाने-माने कवि कुमार विश्वास के नाम शामिल हैं. ये सभी अलग-अलग तरीखों पर इस यात्रा में सम्मिलित होंगे.

62 स्थानों पर होगा स्वागत, तीन स्थानों पर भोजन

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की इस हिन्दू एकता पदयात्रा को लेकर उनके गृह जिले छतरपुर में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है. यह पदयात्रा जिस मार्ग से गुजरेगी उस मार्ग पर पदयात्रियों के स्वागत, स्वल्पाहार, भोजन आदि के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. 21 नवंबर को पदयात्रा बागेश्वर धाम से प्रारंभ होगी. इसके बाद गढ़ा तिराहे, टुरया तिराहे, मड़तला, बसारी स्टैंड, डीपी पब्लिक स्कूल, हरिकृपा रेस्टोरेंट, महिन्द्रा एजेंसी पर पदयात्रियों को स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है. पदयात्रा शाम होते-होते कदारी फार्मेसी कॉलेज पहुंचेगी जहां पदयात्रियों के भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है. यहां संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें बुन्देली कलाकार हरिया भैया और सोनू तिवारी अपनी प्रस्तुति देंगे. 22 नवंबर की सुबह यह पदयात्रा कदारी से प्रारंभ होकर गठेवरा पहुंचेगी जहां पदयात्रियों को दोपहर भोजन कराया जाएगा.

कुमार विश्वास, अक्षरा सिंह, संजय दत्त होंगे शामिल

  • हिन्दू एकता पदयात्रा 23 नवंबर को मऊसहानियां के महाराजा छत्रसाल शौर्यपीठ पर महाराजा छत्रसाल को प्रणाम करते हुए दोपहर भोजन के साथ आगे बढ़ती हुई नौगांव पहुंचेगी. नौगांव के शांति कॉलेज में यात्रियों का रात्रि विश्राम है और यहीं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है, जिसमें देश के अनेक राष्ट्रवादी कवियों के साथ-साथ कुमार विश्वास व भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह सम्मिलित होंगी.
  • 24 नवंबर को देवरी रेस्टहाउस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुन्देली गायिका कविता शर्मा और जानी-मानी गायिका अंजली द्विवेदी प्रस्तुति देंगी.
  • 25 नवंबर को मऊरानीपुर में संजय दत्त, पहलवान खली, कॉमेडियन श्याम रंगीला और वीआईपी अपनी प्रस्तुति देंगे.
  • 26 को गुजरात के लोकगायक कीर्तिदान गढ़वी और 27 को कन्हैया मित्तल यात्रा में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें-

जहां रात रुकेंगे बाबा बागेश्वर वहां क्या है व्यवस्था?

जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री रात्रि विश्राम करेंगे वहां 50 हजार लोगों के खाने पीने रुकने के लिए इंतजाम किया गया है. छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि 21 तारीख की यात्रा को लेकर विभिन्न अधिकारियों की डियूटी लगाई गई है. कानून व्यवस्था को धयान में रखते हुए वे लगातार निरीक्षण कर रहे है. वहीं बागेश्वर धाम के सेवादार गोलू महाराज ने बताया, '' कदारी में बने कॉलेज में बागेश्वर महाराज पैदल यात्रा के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. वहां पर 50 हजार से ज्यादा लोगों के रुकने खाने-पीने की व्यवस्था की गई गई है, महाराज भी वहीं रात रुकेंगे.''

Last Updated : Nov 21, 2024, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.