बगहाः बिहार के बगहा में गंडक नदी का जलस्तर लगातार घट-बढ़ रहा है. इससे कभी लोगों को बाढ़ के हालात का सामना करना पड़ रहा है तो कटाव जैसी समस्याओं से भी लोग दो-चार हो रहे हैं. ऐसा ही एक कटाव देखने को मिला भितहां प्रखंड में, जहां करहिया-बसौली मेन रोड नहर के पानी के तेज बहाव के कारण ध्वस्त हो गया.
कई गांवों का आपसी संपर्क बाधितः इस सड़क के पानी में बह जाने के कारण कई गांवों का आपसी संपर्क बाधित हो गया है. बताया जा रहा है कि 2 साल पहले भी बरसात के मौसम में ये सड़क ध्वस्त हुई थी. इसलिए जब इस सड़क की मरम्मत की जा रही थी तो लोगों ने यहां पुलिया बनाने की मांग की थी.
"यह रोड नैनहा ढाला से होकर पंचायत के वार्ड नंबर दो और तीन को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. दो साल पहले भी यह सड़क ध्वस्त हुई थी. जिसके बाद सड़क की मरम्मत कराई गयी थी.उस समय ग्रामीणों की मांग पर विभागीय एसडीओ ने उक्त स्थान पर पुलिया निर्माण का आश्वासन तो दिया था लेकिन इस दिशा में आगे कोई कार्य नहीं किया गया." रामाधार यादव, मुखिया, सेमरवारी पंचायत
'अभी भी बह रहा है बाढ़ का पानी': वहीं भितहा प्रखंड के सीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि "करहिया- बसौली तक जाने के लिए मधुबनी प्रखंड के नैनाहा से होकर जाया जाता है. इस रास्ते पर अभी भी बाढ़ का मामूली पानी बह रहा है. जबकि जो सड़क टूटी है वह गंडक नदी उफनाने के बाद रतवल नहर में ज्यादा पानी होने के कारण ध्वस्त हुई है. क्योंकि नहर लबालब हो गयी थी और निचला इलाका होने के कारण पानी गांव में आ गया और तेज बहाव के कारण सड़क ध्वस्त हो गयी."
जिलाधिकारी ने दिए खास निर्देशः वहीं जिलाधिकारी ने बाढ़ को लेकर कई निर्देश दिए हैं.जिलाधिकारी के आदेशानुसार "यदि किसी के घर में पानी घुसता है तो उसको शिविर में रखकर सामुदायिक किचन से खाना वगैरह दिया जाएगा.साथ ही जैसे ही गांव से पानी निकल जाएगा उस सड़क का निर्माण कराकर स्थायी निदान निकालने की कोशिश की जाएगी."