ETV Bharat / state

बाइक के हैंडल पर थैले में किसान ने रखी थी 1 लाख 80 हजार की नकदी, अज्ञात चोर थैला लेकर हुए फरार - bag full of cash stolen in Dholpur

धौलपुर के बाड़ी शहर में एक किसान ने बैंक से 1 लाख 80 हजार रुपए निकाले. उसने ये रुपए अपनी बाइक के हैंडल पर थैले में रखे थे. आसपास की दुकानों से खरीदारी के दौरान अज्ञात चोर बाइक से उसका थैला लेकर रफूचक्कर हो गए.

bag full of cash stolen in Dholpur
1 लाख 80 हजार की नकदी पार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 6, 2024, 3:44 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बाड़ी शहर के अंबेडकर सर्किल में सामने आया है. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव देवीसिंह का पुरा निवासी 62 वर्षीय किसान की बाइक के हैंडल पर टंगे 1 लाख 80 हजार रुपए से भरे थैले को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित किसान बसन्त सिंह पुत्र विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे वह अपने गांव देवीसिंह का पुरा से बाड़ी शहर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक आया था. जहां से उसने अपने कृषि क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 80 हजार रुपए निकाल कर अपने कपड़े के थैले में रख लिए. जिसमें उसकी दो बैंकों की पासबुक, चेक बुक व अन्य सामान रखे थे.

पढ़ें: बाड़मेर में रेस्टोरेंट मालिक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 5 लाख नकदी से भरा बैग लौटाया

पीड़ित किसान ने बताया कि बैंक से निकलकर अंबेडकर तिराहे पर अपनी बाइक खड़ी कर दी. फिर आसपास की दुकानों से कुछ सामान खरीदा. बाइक के पास वापस आया, तो हैंडल से थैला गायब मिला. तत्काल किसान ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया. उधर घटना से शहर के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

पढ़ें: धौलपुर में दो दुकानों में चोरी, 80 हजार की नकदी और लाखों के माल पर हाथ साफ

वारदात स्थल का मौका मुआयना करने के बाद थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि 62 वर्षीय किसान बसन्त सिंह पुत्र विजय सिंह ठाकुर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मीणा ने बताया कि ऐसे में अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज निकाले जा रहे हैं. बदमाशों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बाड़ी शहर के अंबेडकर सर्किल में सामने आया है. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव देवीसिंह का पुरा निवासी 62 वर्षीय किसान की बाइक के हैंडल पर टंगे 1 लाख 80 हजार रुपए से भरे थैले को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित किसान बसन्त सिंह पुत्र विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे वह अपने गांव देवीसिंह का पुरा से बाड़ी शहर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक आया था. जहां से उसने अपने कृषि क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 80 हजार रुपए निकाल कर अपने कपड़े के थैले में रख लिए. जिसमें उसकी दो बैंकों की पासबुक, चेक बुक व अन्य सामान रखे थे.

पढ़ें: बाड़मेर में रेस्टोरेंट मालिक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 5 लाख नकदी से भरा बैग लौटाया

पीड़ित किसान ने बताया कि बैंक से निकलकर अंबेडकर तिराहे पर अपनी बाइक खड़ी कर दी. फिर आसपास की दुकानों से कुछ सामान खरीदा. बाइक के पास वापस आया, तो हैंडल से थैला गायब मिला. तत्काल किसान ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया. उधर घटना से शहर के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

पढ़ें: धौलपुर में दो दुकानों में चोरी, 80 हजार की नकदी और लाखों के माल पर हाथ साफ

वारदात स्थल का मौका मुआयना करने के बाद थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि 62 वर्षीय किसान बसन्त सिंह पुत्र विजय सिंह ठाकुर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मीणा ने बताया कि ऐसे में अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज निकाले जा रहे हैं. बदमाशों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.