बदायूं : बदायूं केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने मतदान करने से पूर्व मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा कमेंट किया है. बीएल वर्मा ने कहा कि सपा परिवारवादी पार्टी है. सारे टिकट यादव समाज में अपने ही परिवार को दे दिए हैं. यादव समाज को लगता है कि हमारा हक छीना जा रहा है और मैं कहूंगा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको अखिलेश ने ठगा नहीं.
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा बदायूं लोकसभा क्षेत्र के उझानी कस्बे के रहने वाले हैं. मंगलवार को बदायूं के नगर पालिका बूथ पर अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है. बदायूं मेरा गृह जनपद है. गृह जनपद होने के नाते मैं बदायूं के लोगों की भावना जानता हूं. यहां पर लंबे अरसे तक बाहरी लोगों का कब्जा रहा, लेकिन इस बार लोकल व्यक्ति बीजेपी से चुनाव लड़ रहा है. इसलिए जीत निश्चित रूप से भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य की होगी.
बीएल वर्मा ने कहा मुझे सपा पर तरस आता है और हंसी भी आती है. सपा को अपनी सरकार का इतिहास देखना चाहिए. 2014 के चुनाव में गुंडागर्दी हुई. बूथ कैपचरिंग हुई, सारे रिकॉर्ड टूट गए. भारतीय जनता पार्टी के लोग बहुत अनुशासित होते हैं. गुंडागर्दी का इतिहास समाजवादी पार्टी का है. अमित शाह के वोट करने पर उन्होंने कहा कि अमित शाह हमारे बहुत सीनियर नेता हैं. उन्होंने पूरे देश में स्टार प्रचारक के रूप में काम किया है. उत्तर प्रदेश की जनता 80 में से 80 सीटें जिताएगी.