ETV Bharat / state

बदायूं डबल मर्डर : दो बच्चों की हत्या के बाद आगजनी करने वालों पर होगी कार्रवाई, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस - murder of two children badaun

बदायूं में 19 मार्च की शाम 2 बच्चों की हत्या के बाद आगजनी में शामिल लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसने जा रहा है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडी चौकी इलाके में बच्चों की हत्या की खबर सुनते ही लोग हिंसक हो गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 8:54 AM IST

बदायूं में 19 मार्च की शाम 2 बच्चों की हत्या के बाद आगजनी में शामिल लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसने जा रहा है.

बदायूं : 19 मार्च की शाम 2 बच्चों की हत्या के बाद आगजनी में शामिल लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसने जा रहा है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडी चौकी इलाके में बच्चों की हत्या की खबर सुनते ही लोग हिंसक हो गए थे. इस दौरान आरोपी साजिद और जावेद की दुकान का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंक दिया गया था. भीड़ ने इसके बाद आग लगा दी थी. वहीं कुछ अन्य इलाके में भी आगजनी की छिटपुट वारदातें हुई थीं. उन लोगों की अब पहचान की जा रही है, जो इसमें शामिल थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 50-60 लोगों को चिन्हित भी किया गया है.

बता दें कि मंडी समिति चौकी इलाके में दो बच्चों की गलाकाट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा एक बच्चा घायल मिला था. इस घटना की जैसे ही लोगों को जानकारी हुई, तनाव फैल गया. कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं. इस घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी नाई साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. दो दिन पहले दूसरा आरोपी साजिद का भाई जावेद भी बरेली से पकड़ा गया था.

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने घटना वाले दिन मौके का फायदा उठाकर कुछ गाड़ियों तथा मोटरसाइकिल में आग लगाई गई थी. इस मामले में वीडियो फुटेज और साक्ष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. घटना में 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है, जिनकी वीडियो फुटेज देखकर कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बदायूं में दो बच्चों की गला काटकर हत्या, तनाव; पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को किया ढेर

यह भी पढ़ें : बदायूं डबल मर्डर: दो बच्चों की बेरहमी से हत्या की वजह नहीं बता पाई पुलिस, दूसरा आरोपी जावेद भेजा गया जेल - Badaun Double Murder

बदायूं में 19 मार्च की शाम 2 बच्चों की हत्या के बाद आगजनी में शामिल लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसने जा रहा है.

बदायूं : 19 मार्च की शाम 2 बच्चों की हत्या के बाद आगजनी में शामिल लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसने जा रहा है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडी चौकी इलाके में बच्चों की हत्या की खबर सुनते ही लोग हिंसक हो गए थे. इस दौरान आरोपी साजिद और जावेद की दुकान का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंक दिया गया था. भीड़ ने इसके बाद आग लगा दी थी. वहीं कुछ अन्य इलाके में भी आगजनी की छिटपुट वारदातें हुई थीं. उन लोगों की अब पहचान की जा रही है, जो इसमें शामिल थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 50-60 लोगों को चिन्हित भी किया गया है.

बता दें कि मंडी समिति चौकी इलाके में दो बच्चों की गलाकाट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा एक बच्चा घायल मिला था. इस घटना की जैसे ही लोगों को जानकारी हुई, तनाव फैल गया. कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं. इस घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी नाई साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. दो दिन पहले दूसरा आरोपी साजिद का भाई जावेद भी बरेली से पकड़ा गया था.

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने घटना वाले दिन मौके का फायदा उठाकर कुछ गाड़ियों तथा मोटरसाइकिल में आग लगाई गई थी. इस मामले में वीडियो फुटेज और साक्ष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. घटना में 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है, जिनकी वीडियो फुटेज देखकर कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बदायूं में दो बच्चों की गला काटकर हत्या, तनाव; पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को किया ढेर

यह भी पढ़ें : बदायूं डबल मर्डर: दो बच्चों की बेरहमी से हत्या की वजह नहीं बता पाई पुलिस, दूसरा आरोपी जावेद भेजा गया जेल - Badaun Double Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.