ETV Bharat / state

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बीएल वर्मा ने ली राज्यमंत्री की शपथ, जश्न में डूबे समर्थक, जानिए राजनीतिक सफर - Badaun BL Verma Minister PM Modi Third Term

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 7:31 AM IST

Updated : Jun 10, 2024, 8:05 AM IST

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बीएल वर्मा के राज्यमंत्री की शपथ लेते ही कार्यकर्ता और समर्थक जश्न में डूब गए. सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की.

बदायूं में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
बदायूं में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

समर्थकों ने जताई खुशी. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

बदायूं : उझानी कस्बा निवासी भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएल वर्मा को एक बार फिर मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है. वह राज्य मंत्री बने हैं. बीएल वर्मा राज्यसभा के सदस्य हैं. वह कल्याण सिंह के करीबी माने जाते हैं. उन्हें मंत्री बनाए जाने पर लोगों में खुशी की लहर है. लोगों ने एक-दूसरे के साथ खुशियों को साझा किया.

बीएल वर्मा पहले एलआईसी के एजेंट हुआ करते थे. कल्याण सिंह के नजदीक होने के कारण वह राजनीति में सक्रिय हो गए. आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में भी वह लंबे समय तक सक्रिय रहे. कल्याण सिंह के निधन के बाद लोधी समाज के नेता के रूप में उनका कद बढ़ता गया. उनके शपथ ग्रहण की खबर मिलते ही उनके गृहनगर उझानी में खुशी की लहर फैल गई.

बीएल वर्मा पिछली सरकार में भी मंत्री थे.
बीएल वर्मा पिछली सरकार में भी मंत्री थे. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

उझानी के घंटाघर चौराहे पर बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों को शपथ ग्रहण का लाइव प्रसारण दिखाया गया. एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियों को साझा किया गया. बीएल वर्मा ने साल 1979 में आरएसएस ज्वाइन किया था. 1980 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. वह जिला कमेटी के सदस्य बने. साल 1984 में भाजपा जिला युवा कमेटी के महामंत्री बने. 1990 के दशक में उन्हें प्रदेश मंत्री बनाया गया. 1996 में भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री का दायित्व मिला.

साल 2003 से लेकर 2006 तक प्रदेश अध्यक्ष केसरी नाथ त्रिपाठी टीम में लगातार प्रदेश मंत्री पद का दायित्व संभाला. वर्ष 2009 में कल्याण सिंह भाजपा से अलग हुए तो वह उनके साथ चले गए. कल्याण सिंह की जन क्रांति पार्टी में साल 2009 से 12 तक प्रदेश अध्यक्ष रहे. 2013 में जनक्रांति पार्टी का भाजपा में विलय होने पर वह भाजपा रुहेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने. वर्ष 2016 में ब्रज के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने.

बीएल वर्मा राज्यमंत्री.
बीएल वर्मा राज्यमंत्री. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

2018 में प्रदेश उपाध्यक्ष व सिडको के चैयरमेन दर्जा राज्य मंत्री बनाए गए. 2019 में क्षेत्रीय संगठन मंत्री पद का दायित्व भी संभाला. 2020 में पार्टी ने राज्यसभा सांसद बनाया. मार्च 2021 में पार्टी ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया था. मोदी की पिछली सरकार में भी वह मंत्री थे. वह सहकारिता राज्यमंत्री रहे थे.

अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न : नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के बाराद्वारी इलाके में स्थित महानगर कार्यालय के बाहर मिठाई बांटी. जमकर आतिशबाजी भी की. मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि आज देश के लिए गौरवपूर्ण दिन है. जिस विकसित भारत का सपने का हमने संकल्प लिया हम उसकी तरफ अग्रसर हैं.

मेरठ में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ के बाद मेरठ के बेगमपुल चौराहे पर जमकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गई. जिला अध्यक्ष रितुराज जैन और शहर के भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा कार्यकताओं के साथ बेगमपुल चौराहे पर पहुंचे. यहां नाच-गाकर जश्न मनाया. कमल दत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाकर साबित कर दिया है कि देश को विश्वगुरु बनाने का सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही पूरा हो सकता है. भाजपा नेत्री बीना वाधवा ने कहा कि आज का दिन हम सब के लिए पर्व के समान है.

यह भी पढ़ें : Modi 3.0: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, चिराग पासवान समेत 30 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ, जितिन प्रसाद को राज्यमंत्री पद

समर्थकों ने जताई खुशी. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

बदायूं : उझानी कस्बा निवासी भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएल वर्मा को एक बार फिर मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है. वह राज्य मंत्री बने हैं. बीएल वर्मा राज्यसभा के सदस्य हैं. वह कल्याण सिंह के करीबी माने जाते हैं. उन्हें मंत्री बनाए जाने पर लोगों में खुशी की लहर है. लोगों ने एक-दूसरे के साथ खुशियों को साझा किया.

बीएल वर्मा पहले एलआईसी के एजेंट हुआ करते थे. कल्याण सिंह के नजदीक होने के कारण वह राजनीति में सक्रिय हो गए. आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में भी वह लंबे समय तक सक्रिय रहे. कल्याण सिंह के निधन के बाद लोधी समाज के नेता के रूप में उनका कद बढ़ता गया. उनके शपथ ग्रहण की खबर मिलते ही उनके गृहनगर उझानी में खुशी की लहर फैल गई.

बीएल वर्मा पिछली सरकार में भी मंत्री थे.
बीएल वर्मा पिछली सरकार में भी मंत्री थे. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

उझानी के घंटाघर चौराहे पर बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों को शपथ ग्रहण का लाइव प्रसारण दिखाया गया. एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियों को साझा किया गया. बीएल वर्मा ने साल 1979 में आरएसएस ज्वाइन किया था. 1980 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. वह जिला कमेटी के सदस्य बने. साल 1984 में भाजपा जिला युवा कमेटी के महामंत्री बने. 1990 के दशक में उन्हें प्रदेश मंत्री बनाया गया. 1996 में भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री का दायित्व मिला.

साल 2003 से लेकर 2006 तक प्रदेश अध्यक्ष केसरी नाथ त्रिपाठी टीम में लगातार प्रदेश मंत्री पद का दायित्व संभाला. वर्ष 2009 में कल्याण सिंह भाजपा से अलग हुए तो वह उनके साथ चले गए. कल्याण सिंह की जन क्रांति पार्टी में साल 2009 से 12 तक प्रदेश अध्यक्ष रहे. 2013 में जनक्रांति पार्टी का भाजपा में विलय होने पर वह भाजपा रुहेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने. वर्ष 2016 में ब्रज के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने.

बीएल वर्मा राज्यमंत्री.
बीएल वर्मा राज्यमंत्री. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

2018 में प्रदेश उपाध्यक्ष व सिडको के चैयरमेन दर्जा राज्य मंत्री बनाए गए. 2019 में क्षेत्रीय संगठन मंत्री पद का दायित्व भी संभाला. 2020 में पार्टी ने राज्यसभा सांसद बनाया. मार्च 2021 में पार्टी ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया था. मोदी की पिछली सरकार में भी वह मंत्री थे. वह सहकारिता राज्यमंत्री रहे थे.

अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न : नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के बाराद्वारी इलाके में स्थित महानगर कार्यालय के बाहर मिठाई बांटी. जमकर आतिशबाजी भी की. मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि आज देश के लिए गौरवपूर्ण दिन है. जिस विकसित भारत का सपने का हमने संकल्प लिया हम उसकी तरफ अग्रसर हैं.

मेरठ में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ के बाद मेरठ के बेगमपुल चौराहे पर जमकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गई. जिला अध्यक्ष रितुराज जैन और शहर के भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा कार्यकताओं के साथ बेगमपुल चौराहे पर पहुंचे. यहां नाच-गाकर जश्न मनाया. कमल दत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाकर साबित कर दिया है कि देश को विश्वगुरु बनाने का सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही पूरा हो सकता है. भाजपा नेत्री बीना वाधवा ने कहा कि आज का दिन हम सब के लिए पर्व के समान है.

यह भी पढ़ें : Modi 3.0: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, चिराग पासवान समेत 30 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ, जितिन प्रसाद को राज्यमंत्री पद

Last Updated : Jun 10, 2024, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.