ETV Bharat / state

बड़े मंगल पर आज भूलकर भी न करें ये 5 गलती, ये चीजें घर लाने पर होगी बरकत; इन 4 राशियों पर आज बरसेगी बजंरग बली की कृपा - bada mangal 2024 - BADA MANGAL 2024

bada mangal 2024: ज्येष्ठ मास का पहला मंगल आज है. मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजन-अर्चन का विशेष महत्व मिलता है. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में.

bada mangal 2024 bada mangal kyu manaya jata hai  bada mangal images  happy bada mangal  budhwa mangal kab hai
bada mangal 2024 (photo credit: social media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 7:13 AM IST

Updated : May 28, 2024, 7:42 AM IST

bada mangal 2024: ज्येष्ठ मास के चारों मंगल को बड़ा मंगल कहा जाता है. इस दिन बजरंग बली के पूजन-अर्चन का विशेष महत्व है. इस दिन व्रत बेहद फलदायी माना गया है.

बड़ा मंगल क्यो मनाया जाता है? (BADA MANGAL KYU MANAYA JATA HAI?)
पौराणिक मान्यता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन पहली बार हनुमान जी से मुलाकात हुई थी. इस वजह से इस मास के मंगलावर को पूरे वर्ष के मंगलवारों में श्रेष्ठ माना गया है. इस वजह से इसे बड़ा मंगल या फिर बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस दिन हनुमानजी की पूजन अर्चन का विशेष महत्व है.

बड़ा मंगल कब पड़ेगा? (BUDHWA MANGAL KAB HAI?)

  • पहला:28 मई
  • दूसरा: 4 जून
  • तीसरा:1 जून
  • चौथा :18 जून

आज ये चीजें घर लाना फलदायी

  • हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए घर सिंदूर ला सकते हैं.
  • बजरंग बली के लिए मीठा पान भी घर लाकर चढ़ा सकते हैं.
  • अंजनी पुत्र का अस्त्र गदा को भी घर ला सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने पर घर में सुख-शांति बनी रहती है. बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है. इसे घर के पूजा घर में रखना चाहिए.
  • महावीर की केसरिया ध्वजा लाकर घर में लगाना उत्तम माना गया है.
  • आज के दिन केसर लाना भी अति उत्तम माना गया है. यह भी हनुमान जी को बेहद प्रिय है.


ये गलती आज न करें

  • मदिरा का सेवन न करें.
  • प्याज और लहसुन के सेवन से दूरी बनाए रखें.
  • किसी को अपशब्द न कहें, वाणी पर नियंत्रण रखें.
  • हनुमानजी का पूजन-अर्चन करना भूल न जाएं.
  • मांस आदि का सेवन न करें.

हनुमानजी का दर्शन-पूजन और हनुमान चालीसा पढ़ें
आज घर पर हनुमानजी का पूजन-अर्चन करने क साथ ही किसी मंदिर में जाकर बजरंग बली का दर्शन पूजन करें. आज के दिन व्रत रखना भी उत्तम माना गया है. प्रभु राम का पूजन-अर्चन भी आज के दिन विशेष फलदायी माना गया है. हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें.

आज बन रहा ब्रह्म योग, इन चार राशियों के लिए बेहद शुभ
आज ब्रह्म योग बन रहा है. बड़ा मंगल पर ब्रह्म योग का बनना 4 राशि के जातकों के लिए बेहद फलदायी है. इनमें मेष, वृष, वृश्चिक और कुंभ राशि शामिल है. इन राशि के जातकों पर आज अंजनी नंदन की विशेष कृपा बरसेगी.

(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. ETV Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढे़ंः बड़ा मंगल आज : लखनऊ में बदला रहेगा यातायात, रूट डायवर्जन चार्ट देखकर घर से निकलें

bada mangal 2024: ज्येष्ठ मास के चारों मंगल को बड़ा मंगल कहा जाता है. इस दिन बजरंग बली के पूजन-अर्चन का विशेष महत्व है. इस दिन व्रत बेहद फलदायी माना गया है.

बड़ा मंगल क्यो मनाया जाता है? (BADA MANGAL KYU MANAYA JATA HAI?)
पौराणिक मान्यता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन पहली बार हनुमान जी से मुलाकात हुई थी. इस वजह से इस मास के मंगलावर को पूरे वर्ष के मंगलवारों में श्रेष्ठ माना गया है. इस वजह से इसे बड़ा मंगल या फिर बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस दिन हनुमानजी की पूजन अर्चन का विशेष महत्व है.

बड़ा मंगल कब पड़ेगा? (BUDHWA MANGAL KAB HAI?)

  • पहला:28 मई
  • दूसरा: 4 जून
  • तीसरा:1 जून
  • चौथा :18 जून

आज ये चीजें घर लाना फलदायी

  • हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए घर सिंदूर ला सकते हैं.
  • बजरंग बली के लिए मीठा पान भी घर लाकर चढ़ा सकते हैं.
  • अंजनी पुत्र का अस्त्र गदा को भी घर ला सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने पर घर में सुख-शांति बनी रहती है. बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है. इसे घर के पूजा घर में रखना चाहिए.
  • महावीर की केसरिया ध्वजा लाकर घर में लगाना उत्तम माना गया है.
  • आज के दिन केसर लाना भी अति उत्तम माना गया है. यह भी हनुमान जी को बेहद प्रिय है.


ये गलती आज न करें

  • मदिरा का सेवन न करें.
  • प्याज और लहसुन के सेवन से दूरी बनाए रखें.
  • किसी को अपशब्द न कहें, वाणी पर नियंत्रण रखें.
  • हनुमानजी का पूजन-अर्चन करना भूल न जाएं.
  • मांस आदि का सेवन न करें.

हनुमानजी का दर्शन-पूजन और हनुमान चालीसा पढ़ें
आज घर पर हनुमानजी का पूजन-अर्चन करने क साथ ही किसी मंदिर में जाकर बजरंग बली का दर्शन पूजन करें. आज के दिन व्रत रखना भी उत्तम माना गया है. प्रभु राम का पूजन-अर्चन भी आज के दिन विशेष फलदायी माना गया है. हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें.

आज बन रहा ब्रह्म योग, इन चार राशियों के लिए बेहद शुभ
आज ब्रह्म योग बन रहा है. बड़ा मंगल पर ब्रह्म योग का बनना 4 राशि के जातकों के लिए बेहद फलदायी है. इनमें मेष, वृष, वृश्चिक और कुंभ राशि शामिल है. इन राशि के जातकों पर आज अंजनी नंदन की विशेष कृपा बरसेगी.

(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. ETV Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढे़ंः बड़ा मंगल आज : लखनऊ में बदला रहेगा यातायात, रूट डायवर्जन चार्ट देखकर घर से निकलें

Last Updated : May 28, 2024, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.