मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चनवारीडांड गांव की महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने एंबुलेंस के लिए फोन किया. 108 एंबुलेंस वालों ने फोन पर जवाब दिया कि उनके पास अभी कोई गाड़ी उपलब्ध नहीं है. महिला की हालत को देखते हुए मितानिनों ने परिवार वालों को ऑटो से अस्पताल ले जाने की सलाह दी. परिवार वाले किसी तरह से ऑटो लेकर अस्पताल के लिए निकले. रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
ऑटो में हुआ बच्चे का जन्म: परिवार वालों का कहना है कि प्रसूता को अस्पताल ले जाने के लिए 102 एंबुलेंस को भी फोन किया गया. एंबुलेंस वालों ने कहा कि फिलहाल कोई गाड़ी उनके पास उपलब्ध नहीं है. 108 और 102 एंबुलेंस सेवा से जब मदद नहीं मिली तब परिवार वाले ऑटो से लेकर प्रसूता को अस्पताल के लिए निकले. महिला और बच्ची दोनों का इलाज फिलहाव मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
बीते दिनों खाट पर आया था मरीज: कुछ दिन पूर्व ही खाट पर लिटाकर एक मरीज को परिजन अस्पताल लाए थे. परिजनों का कहना था कि एंबुलेंस सेवा उनको नहीं मिल पाई. जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने कहा कि घटना उनके संज्ञान में है. कॉल रिकॉर्डिंग मंगवाई गई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डॉ. अविनाश खरे ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी है.