ETV Bharat / state

शिबू परिवार पर दिल्ली HC के फैसले का बाबूलाल ने किया स्वागत, कहा- भ्रष्टाचारियों को सही जगह पहुंचाएगी बीजेपी - दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर बाबूलाल

Babulal welcomed Delhi HC decision. दिल्ली उच्च न्यायालय ने शिबू सोरेन परिवार पर लोकपाल की जांच को जारी रखने का निर्णय सुनाया है. इसका झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्वागत किया है. इन्होंने कहा कि जब तक एक एक भ्रष्टाचारी को सही जगह नहीं पहुंचा दिया जाता तब तक बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा.

Babulal welcomed Delhi HC decision
Babulal welcomed Delhi HC decision
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 8:48 PM IST

बाबूलाल मरांडी का बयान

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के द्वारा शिबू सोरेन परिवार की चल अचल संपत्ति की जांच के संबंध में दिए गए फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे इस परिवार की जगह होटवार जेल में है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन परिवार पर जिस तरह के आरोप है उसमें दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले स्वागत योग्य है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2020 में सांसद निशिकांत दुबे ने शिबू सोरेन द्वारा सत्ता और पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध चल अचल संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच करने के लिए लोकपाल में आवेदन दिया था. कांग्रेस, झामुमो और राजद का भ्रष्टाचार से पुराना नाता रहा है. यह भ्रष्टाचार भी करते हैं और इसकी सजा से बचने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपनाते हैं. शिबू सोरेन परिवार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार नहीं करने की बात करते हैं. वे कहते हैं कि कोई गड़बड़ नहीं किया तो फिर जांच एजेंसियों से क्यों भागते हैं और क्यों जांच रुकवाने के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दौड़ते रहते हैं.

बाबूलाल मरांडी ने साफ शब्दों में कहा है कि सत्तारूढ़ दल भले ही बीजेपी पर तरह तरह के आरोप लगाए मगर इतना तो साफ है कि जब तक एक-एक भ्रष्टाचारियों को सही जगह तक नहीं पहुंचा दिया जाएगा तब तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन परिवार के द्वारा यह दलील दी जाती है कि लोकपाल का मामला पुराना है, जो बड़ा ही हास्यास्पद है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या कोई चोर 5-10 साल बाद पकड़ा जाएगा तो क्या उस पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा. यह मामला लोकपाल का है और सीबीआई जांच होगी. सारे मामले चाहे वह सेल कंपनी के माध्यम से पैसा कमाने का हो या फिर अमित अग्रवाल के साथ सोरेन परिवार का व्यावसायिक संबंध हो सभी जांच के दरमियान उजागर होंगे. दिल्ली उच्च न्यायालय का फैसला भले ही थोड़े विलंब से आया है लेकिन अच्छा फैसला आया है जिसका मैं स्वागत करता हूं.

ये भी पढ़ें:

केंद्रीय एजेंसी और सुरक्षा बलों को डराने के लिए पुलिसिया ताकत के दुरुपयोग का प्रयास पड़ेगा भारीः बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी की नयी टीम पर सियासत, नेता प्रतिपक्ष के द्वारा विनिंग टीम बताए जाने पर कांग्रेस ने लगाया ये आरोप

बाबूलाल मरांडी का बयान

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के द्वारा शिबू सोरेन परिवार की चल अचल संपत्ति की जांच के संबंध में दिए गए फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे इस परिवार की जगह होटवार जेल में है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन परिवार पर जिस तरह के आरोप है उसमें दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले स्वागत योग्य है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2020 में सांसद निशिकांत दुबे ने शिबू सोरेन द्वारा सत्ता और पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध चल अचल संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच करने के लिए लोकपाल में आवेदन दिया था. कांग्रेस, झामुमो और राजद का भ्रष्टाचार से पुराना नाता रहा है. यह भ्रष्टाचार भी करते हैं और इसकी सजा से बचने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपनाते हैं. शिबू सोरेन परिवार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार नहीं करने की बात करते हैं. वे कहते हैं कि कोई गड़बड़ नहीं किया तो फिर जांच एजेंसियों से क्यों भागते हैं और क्यों जांच रुकवाने के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दौड़ते रहते हैं.

बाबूलाल मरांडी ने साफ शब्दों में कहा है कि सत्तारूढ़ दल भले ही बीजेपी पर तरह तरह के आरोप लगाए मगर इतना तो साफ है कि जब तक एक-एक भ्रष्टाचारियों को सही जगह तक नहीं पहुंचा दिया जाएगा तब तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन परिवार के द्वारा यह दलील दी जाती है कि लोकपाल का मामला पुराना है, जो बड़ा ही हास्यास्पद है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या कोई चोर 5-10 साल बाद पकड़ा जाएगा तो क्या उस पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा. यह मामला लोकपाल का है और सीबीआई जांच होगी. सारे मामले चाहे वह सेल कंपनी के माध्यम से पैसा कमाने का हो या फिर अमित अग्रवाल के साथ सोरेन परिवार का व्यावसायिक संबंध हो सभी जांच के दरमियान उजागर होंगे. दिल्ली उच्च न्यायालय का फैसला भले ही थोड़े विलंब से आया है लेकिन अच्छा फैसला आया है जिसका मैं स्वागत करता हूं.

ये भी पढ़ें:

केंद्रीय एजेंसी और सुरक्षा बलों को डराने के लिए पुलिसिया ताकत के दुरुपयोग का प्रयास पड़ेगा भारीः बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी की नयी टीम पर सियासत, नेता प्रतिपक्ष के द्वारा विनिंग टीम बताए जाने पर कांग्रेस ने लगाया ये आरोप

Last Updated : Jan 23, 2024, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.