गोड्डाः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार को गोड्डा के दौरे पर रहे. जिला के मेला मैदान मे भाजपा आदिवासी मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मंच से हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया. भाजपा के इस कार्यक्रम में कई पार्टी नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
झारखंड की घटती पर घटती आदिवासी संख्या पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज संथाल में आदिवासियों की संख्या के आधार पर उसे विधानसभा व लोकसभा में सुरक्षित सीट मिली. लेकिन आज राज्य में आदिवासी आबादी 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गयी है. इसका असर होगा कि आदिवासी कि हिस्सेदारी घटेगी. सीएम हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी ने हमला बोलते हुए कि वो राज्य को लूटने मे लगे हैं. झारखंड में और खास तौर पर संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ से डेमोग्राफी चेंज हो रहा है, आदिवासी घट रहे हैं. इसकी जांच सीएम हेमंत सोरेन को करवाना चाहिए लेकिन उलटे वो कहते हैं कोई घुसपैठ नहीं हुआ है. बाबूलाल मरांडी के पूरे भाषण के केंद्र में आदिवासी हित का मुद्दा छाया रहा.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासियों कि सबसे बड़ी हितैषी भाजपा है. उन्होंने पार्टी कि उपलब्धियां गिनायी और कहा कि भाजपा की अटल सरकार कि बदौलत झारखंड अलग राज्य बना. देश को पहला आदिवासी राष्ट्रपति मिला, ओडिशा और छत्तीसगढ़ मे आज आदिवासी मुख्यमंत्री हैं. वहीं कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में झारखंड अलग राज्य नहीं बनने दिया गया. इसके अलावा अन्य कई मुद्दों को लेकर भी बाबूलाल मरांडी हेमंत सरकार पर हमलावर नजर आए.
इसे भी पढ़ें- पशु-पक्षी घटने पर चिंता होती है पर मानव जाति के लिए मौन! जानें, किसने और किसके लिए कही ये बात - Babulal Marandi
इसे भी पढे़ं- हेमंत सरकार जॉब नहीं मौत बांट रही, एक और अभ्यर्थी की मौत पर बोले बाबूलाल - babulal marandi attack on hemant
इसे भी पढ़ें- बीजेपी की रायशुमारी में विवाद पर बाबूलाल का बयान, कहा- परिवार में छोटी मोटी बातें होती रहती हैं - Babulal Maradi on Raishumari