ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव पर बाबूलाल ने जेएमएम कांग्रेस को दी समझदारी से काम लेने की सलाह, तीसरे कैंडिडेट पर कही ये बात - Babulal advice to Congress JMM

Babulal Marandi advice to Congress-JMM. झारखंड में दो सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर बाबूलाल ने जेएमएम और कांग्रेस को समझदारी से काम लेने की सलाह दी है. वहीं उन्होंने तीसरे कैंडिडेट को लेकर भी बड़ी बात कही है.

Babulal Marandi advice to Congress-JMM
Babulal Marandi advice to Congress-JMM
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 9, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 8:30 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

रांची: प्रदीप वर्मा को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खुशी जताते हुए कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर हर कोई कार्यकर्ता है. ऐसे में एक कार्यकर्ता को राज्यसभा प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने सम्मान देने का काम किया है. प्रदीप वर्मा तो वर्षों से बीजेपी के कार्यकर्ता रहे और पार्टी की कई जिम्मेदारियों को उन्होंने संभाला है.

झामुमो-कांग्रेस लें समझदारी से काम- बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी समझदारी से काम लेंगे. मुझे नहीं लगता है कि कोई तीसरा कैंडिडेट होंगे, क्योंकि तीसरा कैंडिडेट के लिए भी कोई प्रस्तावक होंगे हस्ताक्षर करेंगे मुझे नहीं लगता है कि ये कोई गलती करेंगे. विधायक की संख्या बिल्कुल स्पष्ट है और ऐसे में एनडीए के पास कितना मत है और इंडिया गठबंधन के पास कितना मत है यह बिल्कुल स्पष्ट है. ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि दो से अधिक प्रत्याशी लाने की कोई गलती करेगा.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ता प्रदीप वर्मा को राज्यसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया है. प्रदीप वर्मा लंबे समय से झारखंड बीजेपी में उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्यालय प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं. आदित्य साहू के बाद प्रदीप वर्मा वैश्य समाज से दूसरे ऐसे पार्टी नेता है जिन्हें राज्यसभा भेजने की बीजेपी ने तैयारी की है. जाहिर तौर पर बतौर कार्यकर्ता अपनी पहचान बनाने में सफल रहे प्रदीप वर्मा के लिए राजनीतिक जीवन की बड़ी सफलता के रूप में मानी जा रही है.

बता दें कि 21 मार्च को होने वाले राज्यसभा के 2 सीटों के चुनाव के लिए 11 मार्च नामांकन भरने की अंतिम तिथि है. ऐसे में नामांकन के अंतिम दिन दोपहर 3 बजे तक विधानसभा स्थित सचिव कार्यालय में गहमा गहमी बनी रहेगी जहां नामांकन पत्र भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड राज्यसभा चुनाव में होगा खेला! किसके बूते हरिहर महापात्रा ने ली है एंट्री, क्या हिमाचल प्रदेश वाला दिखेगा सीन

राज्यसभा चुनाव: प्रदीप वर्मा को लाकर बीजेपी ने खेला दांव, रविवार को रणनीति बनाने के लिए बुलाई विधायक दल की बैठक

राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, बाजी मारने में जुटे सियासी दल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

रांची: प्रदीप वर्मा को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खुशी जताते हुए कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर हर कोई कार्यकर्ता है. ऐसे में एक कार्यकर्ता को राज्यसभा प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने सम्मान देने का काम किया है. प्रदीप वर्मा तो वर्षों से बीजेपी के कार्यकर्ता रहे और पार्टी की कई जिम्मेदारियों को उन्होंने संभाला है.

झामुमो-कांग्रेस लें समझदारी से काम- बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी समझदारी से काम लेंगे. मुझे नहीं लगता है कि कोई तीसरा कैंडिडेट होंगे, क्योंकि तीसरा कैंडिडेट के लिए भी कोई प्रस्तावक होंगे हस्ताक्षर करेंगे मुझे नहीं लगता है कि ये कोई गलती करेंगे. विधायक की संख्या बिल्कुल स्पष्ट है और ऐसे में एनडीए के पास कितना मत है और इंडिया गठबंधन के पास कितना मत है यह बिल्कुल स्पष्ट है. ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि दो से अधिक प्रत्याशी लाने की कोई गलती करेगा.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ता प्रदीप वर्मा को राज्यसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया है. प्रदीप वर्मा लंबे समय से झारखंड बीजेपी में उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्यालय प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं. आदित्य साहू के बाद प्रदीप वर्मा वैश्य समाज से दूसरे ऐसे पार्टी नेता है जिन्हें राज्यसभा भेजने की बीजेपी ने तैयारी की है. जाहिर तौर पर बतौर कार्यकर्ता अपनी पहचान बनाने में सफल रहे प्रदीप वर्मा के लिए राजनीतिक जीवन की बड़ी सफलता के रूप में मानी जा रही है.

बता दें कि 21 मार्च को होने वाले राज्यसभा के 2 सीटों के चुनाव के लिए 11 मार्च नामांकन भरने की अंतिम तिथि है. ऐसे में नामांकन के अंतिम दिन दोपहर 3 बजे तक विधानसभा स्थित सचिव कार्यालय में गहमा गहमी बनी रहेगी जहां नामांकन पत्र भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड राज्यसभा चुनाव में होगा खेला! किसके बूते हरिहर महापात्रा ने ली है एंट्री, क्या हिमाचल प्रदेश वाला दिखेगा सीन

राज्यसभा चुनाव: प्रदीप वर्मा को लाकर बीजेपी ने खेला दांव, रविवार को रणनीति बनाने के लिए बुलाई विधायक दल की बैठक

राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, बाजी मारने में जुटे सियासी दल

Last Updated : Mar 9, 2024, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.