दुमका: पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुमका में कहा कि हेमंत सोरेन के जेल जाने से आदिवासी समाज में उनके प्रति कोई सिंपैथी नहीं है, क्योंकि हेमंत सोरेन ने इस राज्य को लुटवाया है. नोटों का पहाड़ खड़ा किया है, इसलिए आज वे जेल में हैं. उन्हें केंद्रीय एजेंसी और कोर्ट ने जेल भेजा है न कि भाजपा ने. यह बात सबों को पता है पर शायद कल्पना सोरेन को पता नहीं है, इसलिए वह सभी जगह कहती है कि भाजपा ने हेमंत को जेल भेजा है.
- कुल आबादी- 07 लाख 02 हज़ार
- एसटी- 03 लाख 12 हज़ार ( 46.64 %)
- मुस्लिम- 02 लाख 17 हज़ार (32.74%)
वर्ष - 2011
- कुल आबादी - 09 लाख 422
- एसटी - 03 लाख 79 हज़ार ( 42.1%)
- मुस्लिम - 03 लाख 22 हज़ार (35.87%)
साहिबगंज जिला, वर्ष 2001
- कुल आबादी- 09 लाख 27 हज़ार
- एसटी - 02 लाख 70 हज़ार ( 29 %)
- मुस्लिम - 02 लाख 59 हज़ार ( 28%)
वर्ष- 2011
- कुल आबादी - 11 लाख 50 हज़ार
- एसटी - 03 लाख 08 हज़ार ( 26.08%)
- मुस्लिम - 03 लाख 98 हज़ार (34.61%)
कुल मिलाकर बाबूलाल मरांडी ने कहां की इन क्षेत्र में कुल जनसंख्या में आदिवासी जनसंख्या का प्रतिशत घटा है जबकि मुस्लिम आबादी के परसेंटेज में काफी वृद्धि हुई. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति के लिए झामुमो-कांग्रेस जिम्मेदार है, जो अपने वोट बैंक के लिए इसे बढ़ावा दे रहे हैं. यह घुसपैठी इस क्षेत्र के आदिवासियों की जमीन हड़प रहा हैं. ऐसे कई गांव हैं जो आदिवासी विहीन हो गए हैं. इन लोगों के द्वारा इस क्षेत्र की बेटियों का शोषण हो रहा है. उनकी हत्या की जा रही है. बाबूलाल ने कहा कि ऐसी स्थिति का के आकलन के लिए तो एक टास्क फोर्स का गठन होना चाहिए. जो यह सर्वे करेगी कि वहां किनकी जनसंख्या घटी और किस समुदाय की बढ़ी और इससे उस क्षेत्र पर क्या असर पड़ा.
जीतेंगे लोकसभा की सभी 14 सीट
बाबूलाल मरांडी ने यह दावा किया कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी और खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में इस लोकसभा चुनाव के दौरान जितनी मेहनत की है और हम लोगों ने सभी वर्गों के लिए जो विकास कार्य किए हैं , जनता का भाजपा के प्रति जो रुझान है, उसे देखकर यह लगता है कि हम राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट और गांडेय विधानसभा उपचुनाव को जीतने जा रहे हैं. इंडी गठबंधन कहीं नहीं टिकेगा और चार तारीख के परिणाम के बाद राहुल गांधी छुट्टी मनाने कहीं निकल जाएंगे.
ये भी पढ़ें: