धनबादः 2024 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से भाजपा पर लग रहे परिवार वाद के आरोपों का बाबूलाल मरांडी ने खंडन किया. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की पहचान और पार्टी का संचालन परिवार से होता है वह परिवारवाद है. कांग्रेस, जेएमएम, राजद और सपा ऐसी ही पार्टी है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा को परिवारवाद से जोड़ना गलत है. पार्टी की पहचान कार्यकर्ताओं से है. बाबूलाल मरांडी ने यह बात धनबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए कही. झारखंड में द्वितीय चरण के मतदान जिन - जिन विधानसभा क्षेत्र में है, वहां विधानसभा प्रभारियों के साथ बाबूलाल बैठक कर रहे हैं. इसी के क्रम में वो आज बाबूलाल धनबाद पहुंचे.
बाबूलाल मरांडी हेलीकॉप्टर से बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से सीधे जिला कार्यलय पहुंचे और बैठक में शामिल हुए. बैठक में उन्होंने चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए सभी को मजबूती के साथ काम करने की जरूरत है.
बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत में बगैर नाम लिए बाबूलाल ने बंटी बबली की संज्ञा देते हुए कहा कि दोनों पति पत्नी ने पांच साल तक झारखंड को केवल ठगने का ही काम किया है. उन्होंने कहा कि चूल्हा खर्च दो हजार रुपए देने का वादा जेएमएम ने किया था. यही नहीं वृद्ध, विधवा के लिए कई योजना की बात कही थी, लेकिन वह अबतक धरातल पर नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि जेएमएम यह चुनाव पूरी तरह से हार रहा है, इसलिए चुनाव आयोग को मिले हुए होने का आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः
Jharkhand Election 2024: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
JMM का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, BJP की मदद के लिए ग्रामीण इलाकों में घटाया गया मतदान का समय