रांची: बीजेपी ने ढुल्लू महतो को धनबाद से प्रत्याशी क्या बनाया इसको लेकर ना केवल पार्टी के अंदर, बल्कि पार्टी से बाहर सरयू राय सरीखे नेता विरोध में उतर आए हैं. ढुल्लू के खिलाफ सरयू राय के द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एतराज जताते हुए कहा है कि सरयू राय विद्वान हैं, जज नहीं हैं.
ढुल्लू महतो अपराधी नहींः बाबूलाल
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ढुल्लू महतो अपराधी नहीं हैं. किसी पर मुकदमा होना अपराधी होने को प्रमाणित नहीं करता है. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर भी 10 केस हैं. जिसमें संकल्प यात्रा के दौरान ही छह केस हुए हैं. ऐसे में जब तक न्यायालय दोषी नहीं ठहराता है, तब तक कोई गुनहगार नहीं हो सकता.
जब बाबूलाल से यह कहा गया कि ढुल्लू महतो को कई केस में न्यायालय से सजा हो चुकी है तो उन्होंने कहा कि 2 साल से अधिक की सजा होती तो उन्हें चुनाव लड़ने से वंचित होना पड़ता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. वह पार्टी के विधायक हैं और पार्टी ने धनबाद सीट से प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने लालू प्रसाद के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि लालू प्रसाद को कोर्ट से दो साल से अधिक की सजा हुई है इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
इंडिया गठबंधन में भ्रष्टाचारियों का जमावड़ाः बाबूलाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा है कि जिस तरह से दिल्ली के रामलीला मैदान में भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा लगा इससे प्रमाणित होता है कि करप्शन करने वाले सभी एक मंच पर हैं और यदि उनके विरुद्ध कार्रवाई होती है तो सिर्फ और सिर्फ इसके लिए मोदी जी को दोषी ठहराते हैं. विपक्ष हमेशा नैरेटिव सेट करने में लगी रहती हैं. इसे जनता जानती है. शराब घोटाला मामला का जिक्र करते हुए कहा कि वह समय जरूर आएगा जब झारखंड के बड़े-बड़े ऑफिसर भी शराब घोटाला मामले में फंसेंगे, क्योंकि जिस तरह से यहां पर भी गड़बड़ियां हुई हैं उसमें दिल्ली से अधिक झारखंड में गड़बड़ी होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें-