ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने दिखाई एकजुटता, सुदेश महतो से मिले बाबूलाल, जानिए क्या हुई बात - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Babulal Marandi met Sudesh Mahato. लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने एकजुटता दिखाई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच सभी सीटों की रणनीति पर चर्चा हुई.

Babulal Marandi met Sudesh Mahato
Babulal Marandi met Sudesh Mahato
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 28, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 7:10 PM IST

सुदेश महतो से मिले बाबूलाल मरांडी

रांची: चुनावी सरगर्मियों के बीच एनडीए नेता झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाते दिखे. कांके रोड स्थित आजसू प्रमुख सुदेश महतो के आवास पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने न सिर्फ गिरिडीह सीट पर चर्चा की, बल्कि झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत लगाने का संकल्प भी दोहराया. करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान बीजेपी-आजसू के संयुक्त चुनाव प्रचार के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

गौरतलब है कि झारखंड की 14 सीटों में से बीजेपी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है जबकि आजसू को एक सीट गिरिडीह दी गई है. 2019 में भी गिरिडीह सीट पर एनडीए के बैनर तले आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत हासिल की थी. एक बार फिर यह सीट आजसू के पास है. इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार 29 मार्च को पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद होने वाली है.

'सभी सीटें जीतने की बनाई जा रही रणनीति'

झारखंड में सभी 14 सीटें जीतने का दावा करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आजसू के साथ हमारा पुराना गठबंधन है. लोकसभा चुनाव के दौरान हम एक बार फिर साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने की रणनीति बनाई जा रही है. आजसू के साथ अनौपचारिक बैठक में चुनाव संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा हुई है, हम कल इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे. इस मौके पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. हम इसके लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने बोला सोरेन परिवार पर हमला, कहा- जमीन के साथ नौजवानों की नौकरी लूटने का किया काम

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी के खिलाफ सोरेन परिवार हमलावर, बसंत ने लोकसभा चुनाव जीतने की दी चुनौती, दावे में कितना है दम

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने विकसित भारत संकल्प अभियान एलईडी वैन को किया रवाना, मोदी सरकार के कार्यों के बारे में लोगों को देगी जानकारी

सुदेश महतो से मिले बाबूलाल मरांडी

रांची: चुनावी सरगर्मियों के बीच एनडीए नेता झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाते दिखे. कांके रोड स्थित आजसू प्रमुख सुदेश महतो के आवास पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने न सिर्फ गिरिडीह सीट पर चर्चा की, बल्कि झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत लगाने का संकल्प भी दोहराया. करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान बीजेपी-आजसू के संयुक्त चुनाव प्रचार के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

गौरतलब है कि झारखंड की 14 सीटों में से बीजेपी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है जबकि आजसू को एक सीट गिरिडीह दी गई है. 2019 में भी गिरिडीह सीट पर एनडीए के बैनर तले आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत हासिल की थी. एक बार फिर यह सीट आजसू के पास है. इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार 29 मार्च को पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद होने वाली है.

'सभी सीटें जीतने की बनाई जा रही रणनीति'

झारखंड में सभी 14 सीटें जीतने का दावा करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आजसू के साथ हमारा पुराना गठबंधन है. लोकसभा चुनाव के दौरान हम एक बार फिर साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने की रणनीति बनाई जा रही है. आजसू के साथ अनौपचारिक बैठक में चुनाव संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा हुई है, हम कल इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे. इस मौके पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. हम इसके लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने बोला सोरेन परिवार पर हमला, कहा- जमीन के साथ नौजवानों की नौकरी लूटने का किया काम

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी के खिलाफ सोरेन परिवार हमलावर, बसंत ने लोकसभा चुनाव जीतने की दी चुनौती, दावे में कितना है दम

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने विकसित भारत संकल्प अभियान एलईडी वैन को किया रवाना, मोदी सरकार के कार्यों के बारे में लोगों को देगी जानकारी

Last Updated : Mar 28, 2024, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.