जमशेदपुर: अपने दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि झामुमो के बैनर से अब दिशोम गुरु शिबू सोरेन की फोटो गायब हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा में हेमंत से भी मजबूत मुख्यमंत्री हैं. वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है.
चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले लोगों का अपमान किया है. चंपाई सोरेन के आने से पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा का गठबंधन आजसू के साथ है न कि जदयू से है. इसका फैसला चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व करेगा.
कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
बता दें कि जमशेदपुर पहुंचने पर बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में भाजपा के प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बाबूलाल मरांडी ने बैठक की. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, जमशेदपुर लोकसभा क्लस्टर प्रमुख भावना बोहरा, प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा, प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 8 और 9 सितंबर को राज्यव्यापी अभियान के तहत कोल्हान समेत पूरे राज्य में बूथ बैठकें की जाएंगी. जिसमें पार्टी कार्यकर्ता बूथों पर जाकर बूथ समिति के साथ बैठक करेंगे और मतदाता सूची और बूथ समिति की समीक्षा करेंगे कि मतदाता सूची में कोई त्रुटि तो नहीं है. किसी भी तरह की त्रुटि होने पर जिला प्रशासन और पार्टी के वरिष्ठों को इसकी जानकारी दी जाएगी.
भाजपा निकालेगी परिवर्तन संकल्प यात्रा
उन्होंने कहा कि 20 सितंबर से झारखंड के सभी प्रमंडलों में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जाएगी. सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री का जमशेदपुर आगमन होगा. सरकारी कार्यक्रम से इतर वे बिष्टुपुर गोपाल मैदान में जनसभा करेंगे. जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. प्रखंड पंचायत स्तर से कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें:
आखिर बाबूलाल मरांडी ने क्यों कहा कि दूध के धुले तो हम भी नहीं! पढ़ें रिपोर्ट - Babulal Marandi