ETV Bharat / state

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न: बाबूलाल मरांडी ने जताई खुशी, कहा- भारत की राजनीति में शुचिता के प्रतीक हैं लाल कृष्ण आडवाणी - Babulal Marandi Thank PM

Bharat Ratna to LK Advani. लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खुंशी जताई है और इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में आडवाणी जी शुचिता का प्रतीक हैं.

Bharat Ratna to LK Advani
Bharat Ratna to LK Advani
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2024, 4:46 PM IST

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बाबूलाल मरांडी ने जताई खुशी

रांची: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने पर खुशी जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी भारतीय राजनीति में सदैव शुचिता के प्रतीक रहे. उन्होंने न तो परिवार के लिए राजनीति की और न ही पैसे के लिए. उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तो उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया और घोषणा की कि जब तक वह बरी नहीं हो जाते, तब तक वह सदन में प्रवेश नहीं करेंगे. जांच के बाद उन्हें बरी कर दिया गया और तभी उन्होंने संसद का चुनाव लड़ा. ऐसे आदर्श को भारत रत्न से सम्मानित करना अपने आप में गौरव की बात है. वह वास्तव में इसके हकदार हैं. बाबूलाल मरांडी ने लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि इस फैसले से हम सभी खुश हैं.

2015 में पद्म विभूषण से हुए थे सम्मानित: बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को इससे पहले 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. 8 नवंबर 1927 को कराची में पैदा हुए लाल कृष्ण आडवाणी बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. 2002 से 2004 के बीच वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उपप्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह 1998 से 2004 के बीच एनडीए सरकार में गृह मंत्री थे. लाल कृष्ण आडवाणी से पहले अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिया गया था. 2015 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके घर जाकर उन्हें ये सम्मान दिया था. उस वक्त यह खबर सुर्खियों में थी कि एक राष्ट्रपति प्रोटोकॉल से हटकर बाजपेयी को सम्मानित करने उनके घर पहुंच गये.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का ऐलान: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न

यह भी पढ़ें: सियासी घमासान के बीच बीजेपी की प्रदेश पदाधिकारियों की हुई अहम बैठक, झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने का लिया संकल्प

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी में भी हलचल तेज, बुलाई गई विधायक दल की बैठक, राजभवन की चुप्पी से महागठबंधन में बेचैनी

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बाबूलाल मरांडी ने जताई खुशी

रांची: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने पर खुशी जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी भारतीय राजनीति में सदैव शुचिता के प्रतीक रहे. उन्होंने न तो परिवार के लिए राजनीति की और न ही पैसे के लिए. उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तो उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया और घोषणा की कि जब तक वह बरी नहीं हो जाते, तब तक वह सदन में प्रवेश नहीं करेंगे. जांच के बाद उन्हें बरी कर दिया गया और तभी उन्होंने संसद का चुनाव लड़ा. ऐसे आदर्श को भारत रत्न से सम्मानित करना अपने आप में गौरव की बात है. वह वास्तव में इसके हकदार हैं. बाबूलाल मरांडी ने लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि इस फैसले से हम सभी खुश हैं.

2015 में पद्म विभूषण से हुए थे सम्मानित: बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को इससे पहले 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. 8 नवंबर 1927 को कराची में पैदा हुए लाल कृष्ण आडवाणी बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. 2002 से 2004 के बीच वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उपप्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह 1998 से 2004 के बीच एनडीए सरकार में गृह मंत्री थे. लाल कृष्ण आडवाणी से पहले अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिया गया था. 2015 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके घर जाकर उन्हें ये सम्मान दिया था. उस वक्त यह खबर सुर्खियों में थी कि एक राष्ट्रपति प्रोटोकॉल से हटकर बाजपेयी को सम्मानित करने उनके घर पहुंच गये.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का ऐलान: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न

यह भी पढ़ें: सियासी घमासान के बीच बीजेपी की प्रदेश पदाधिकारियों की हुई अहम बैठक, झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने का लिया संकल्प

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी में भी हलचल तेज, बुलाई गई विधायक दल की बैठक, राजभवन की चुप्पी से महागठबंधन में बेचैनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.