ETV Bharat / state

विपक्ष पर खूब गरजे बाबूलाल मरांडी, गीता कोड़ा पर कथित हमले को लेकर कही ये बात - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी चुनाव प्रचार के लिए लोहरदगा पहुंचे. यहां उन्होंने चाईबासा में गीता कोड़ा पर हुए कथित हमले और घेराव को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हताशा में इस प्रकार से कार्य कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने लोहरदगा में कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर टास्क भी दिया.

Babulal Marandi election campaign
Babulal Marandi election campaign
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 7:11 PM IST

विपक्ष पर खूब गरजे बाबूलाल मरांडी

लोहरदगा: जिले के ललित नारायण स्टेडियम में रविवार को भारतीय जनता पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को टास्क दिया. उन्होंने कहा कि पिछली बार चुनाव में जितने वोट भारतीय जनता पार्टी को मिले थे, इस बार उसमें 10 प्रतिशत वोट की बढ़ोतरी करनी है. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला.

गीता कोड़ा पर क्या बोले बाबूलाल

गीता कोड़ा पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्हें अभी सूचना मिली है कि चाईबासा में उनपर हमला किया गया है. बाबूलाल मरांडी ने बताया कि अभी उनसे बात भी नहीं हो पाई है. ऐसे में यह स्पष्ट लग रहा है कि विपक्ष अब अपनी हार स्वीकार कर चुका है. इसी वजह से इस तरह का काम किया जा रहा है. इस बार विपक्ष की झारखंड से विदाई तय है.

देश को विकसित बनाने में लगी हुई है बीजेपी

बाबूलाल मरांडी ने चुनावी बांड और हेमंत सोरेन के जेल जाने को लेकर भी महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचारी या तो जेल में हैं या जेल में हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को बताएं कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी देश को एक विकसित देश बनाने में लगी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तरीके से देश के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ को जिताने को लेकर अपील भी की. कार्यक्रम में सुदर्शन भगत, समीर उरांव सहित अन्य नेताओं की भी उपस्थित रही.

लोहरदगा में भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक जोश, एक उत्साह का संचार करने का प्रयास किया गया. चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टास्क दिया गया. उन्हें बताया गया कि कैसे एक-एक बूथ को जितना है और इसके लिए कार्यकर्ताओं को क्या करना होगा. बाबूलाल मराठी ने संकल्प के माध्यम से भी कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर प्रेरित किया. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला है.

ये भी पढ़ें:

बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा को ग्रामीणों ने गांव में घुसने से रोका! समर्थकों के साथ मारपीट का भी आरोप

सीता सोरेन ने झामुमो को लेकर कह दी बड़ी बात, बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर लगाया झारखंड का सम्मान न करने का आरोप

विपक्ष पर खूब गरजे बाबूलाल मरांडी

लोहरदगा: जिले के ललित नारायण स्टेडियम में रविवार को भारतीय जनता पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को टास्क दिया. उन्होंने कहा कि पिछली बार चुनाव में जितने वोट भारतीय जनता पार्टी को मिले थे, इस बार उसमें 10 प्रतिशत वोट की बढ़ोतरी करनी है. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला.

गीता कोड़ा पर क्या बोले बाबूलाल

गीता कोड़ा पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्हें अभी सूचना मिली है कि चाईबासा में उनपर हमला किया गया है. बाबूलाल मरांडी ने बताया कि अभी उनसे बात भी नहीं हो पाई है. ऐसे में यह स्पष्ट लग रहा है कि विपक्ष अब अपनी हार स्वीकार कर चुका है. इसी वजह से इस तरह का काम किया जा रहा है. इस बार विपक्ष की झारखंड से विदाई तय है.

देश को विकसित बनाने में लगी हुई है बीजेपी

बाबूलाल मरांडी ने चुनावी बांड और हेमंत सोरेन के जेल जाने को लेकर भी महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचारी या तो जेल में हैं या जेल में हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को बताएं कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी देश को एक विकसित देश बनाने में लगी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तरीके से देश के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ को जिताने को लेकर अपील भी की. कार्यक्रम में सुदर्शन भगत, समीर उरांव सहित अन्य नेताओं की भी उपस्थित रही.

लोहरदगा में भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक जोश, एक उत्साह का संचार करने का प्रयास किया गया. चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टास्क दिया गया. उन्हें बताया गया कि कैसे एक-एक बूथ को जितना है और इसके लिए कार्यकर्ताओं को क्या करना होगा. बाबूलाल मराठी ने संकल्प के माध्यम से भी कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर प्रेरित किया. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला है.

ये भी पढ़ें:

बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा को ग्रामीणों ने गांव में घुसने से रोका! समर्थकों के साथ मारपीट का भी आरोप

सीता सोरेन ने झामुमो को लेकर कह दी बड़ी बात, बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर लगाया झारखंड का सम्मान न करने का आरोप

Last Updated : Apr 14, 2024, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.