रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने झारखंड के विकास का संकल्प बताया है. संकल्प पत्र जारी होने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में संजय सेठ ने कहा कि जिस तरह उनकी केंद्र की सरकार जनता से किये संकल्प को पूरा कर रही है. उसी तरह झारखंड में सरकार बनने पर सभी संकल्प पूरे किए जायेंगे. यह कोई चुनावी घोषणा पत्र नहीं है बल्कि एक संकल्प है जिसे हम पूरा करेंगे.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम झारखंड के खेतों में हरियाली लाएंगे, बेटियों को सम्मान और युवाओं को रोजगार देंगे. उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र ऐसे ही तैयार नहीं हुआ है बल्कि इसमें दो महीने की मेहनत और राज्य के 01 लाख 83 हजार लोगों के विचार शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 45 हजार व्हाट्सएप के माध्यम से, 28 हजार QR कोड के माध्यम से जो विचार आये थे उनका भी समावेश इसमें है. संजय सेठ ने कहा कि झारखंड के लोगों को जिन राहत भरी योजनाओं की बात कही गयी है वह फ्रीबिज नहीं है बल्कि गरीबों की कल्याणकारी योजना है और यह उनकी जरूरत है.
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में जब भी भाजपा की सरकार रही है राज्य का सर्वांगीण विकास हुआ है और पिछले 05 वर्षों में झामुमो-कांग्रेस और राजद की सरकार में ये लोग सिर्फ अपना विकास किये हैं, राज्य को लूटा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज चारो तरफ लूट ही लूट है और विधि व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि हर तरफ हत्या, चोरी डकैती की घटना बढ़ी है और पुलिस सरकार का टूल्स बनकर रह गयी है. बीजेपी ने ही झारखंड बनाया है और यही इसको संवारेगी.
संकल्प पत्र जारी होने के बाद ईटीवी भारत से बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गोगो दीदी योजना से लेकर जितने भी संकल्प है उसका लाभ जनजातीय समूह को मिलेगा. UCC लागू होने का लाभ आदिवासी समुदाय को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड भाजपा के पांच प्रण! गोगो-दीदी, सस्ता सिलेंडर, सरकारी नौकरी, साथी भत्ता और सबको आवास - JHARKHAND BJP RELEASED MANIFESTO
इसे भी पढ़ें- UCC से बाहर होंगे ये लोग, अमित शाह का दावा, बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर कही बड़ी बात
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भड़के अमित शाह, केंद्र की जिम्मेदारी पर सीएम हेमंत को दिया ये जवाब