ETV Bharat / state

अपने ही घर में 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया शिक्षा विभाग का बाबू, एक साल बाद है रिटायरमेंट

आगरा में एंटी करप्शन की टीम ने आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक बाबू को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 3:01 PM IST

आगरा : एंटी करप्शन की टीम ने आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक बाबू को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है. आरोपी बाबू ने मृतक आश्रित कोटे में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख की रिश्वत मांगी थी. एंटी करप्शन टीम के अधिकारी आरोपी बाबू से पूछताछ कर रहे हैं. जिसमें सामने आया है कि गुरुवार शाम को बाबू राम प्रकाश ने रिश्वत की रकम मंगवाई थी. उसकी एक साल की नौकरी ही बची है. इससे पहले ही रिश्वत लेते धरा गया .

सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम निवासी अश्विन कुमार ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी. जिसमें बताया था कि उसके पिता शिक्षक थे. उनकी मृत्यु हो गई थी. इस पर उसने अभी चार साल बाद शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के लिए आवेदन किया था. मगर नौकरी नहीं लग रही थी. इसमें कोई न कोई बाधा आ रही थी. काफी प्रयास के बाद भी नौकरी नहीं लग पा रही थी तो कुछ माह पहले मैं डीआईओएस कार्यालय गया. वहां पर उसकी मुलाकात बाबू राम प्रकाश से हुई.

नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे पांच लाख रुपये

पीड़ित अश्विन कुमार ने बताया कि मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के बारे में बाबू राम प्रकाश से चर्चा की. राम प्रकाश ने कहा कि वह नौकरी लगवा देगा. उससे कहा कि साहब से बात हो गई है. नौकरी लग जाएगी. नौकरी लगवाने के लिए उसे पांच लाख रुपए देने होंगे.

रिश्वत की रकम के साथ बुलाया घर

पीड़ित अश्विन कुमार की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी बाबू राम प्रकाश की घेराबंदी की. आरोपी बाबू ने पीड़ित अश्विन कुमार को रिश्वत की रकम के साथ गुरुवार को अपने घर लॉयर्स कॉलोनी बुलाया था. इस दौरान एंटी करप्शन टीम ने घेराबंदी की और बाबू राम प्रकाश को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस बारे में सिकंदरा थाना में एंटी करप्शन टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 पर आगरा के स्मारकों में फ्री एंट्री, फिर भी पर्यटक नहीं देख सकेंगे ताज, जानें वजह

यह भी पढ़ें : Agra Metro: पहले दिन का सफर बना यादगार, चॉकलेट से यात्रियों का स्वागत, फ्रेंड्स के साथ बर्थडे भी किया सेलिब्रेट

आगरा : एंटी करप्शन की टीम ने आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक बाबू को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है. आरोपी बाबू ने मृतक आश्रित कोटे में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख की रिश्वत मांगी थी. एंटी करप्शन टीम के अधिकारी आरोपी बाबू से पूछताछ कर रहे हैं. जिसमें सामने आया है कि गुरुवार शाम को बाबू राम प्रकाश ने रिश्वत की रकम मंगवाई थी. उसकी एक साल की नौकरी ही बची है. इससे पहले ही रिश्वत लेते धरा गया .

सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम निवासी अश्विन कुमार ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी. जिसमें बताया था कि उसके पिता शिक्षक थे. उनकी मृत्यु हो गई थी. इस पर उसने अभी चार साल बाद शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के लिए आवेदन किया था. मगर नौकरी नहीं लग रही थी. इसमें कोई न कोई बाधा आ रही थी. काफी प्रयास के बाद भी नौकरी नहीं लग पा रही थी तो कुछ माह पहले मैं डीआईओएस कार्यालय गया. वहां पर उसकी मुलाकात बाबू राम प्रकाश से हुई.

नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे पांच लाख रुपये

पीड़ित अश्विन कुमार ने बताया कि मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के बारे में बाबू राम प्रकाश से चर्चा की. राम प्रकाश ने कहा कि वह नौकरी लगवा देगा. उससे कहा कि साहब से बात हो गई है. नौकरी लग जाएगी. नौकरी लगवाने के लिए उसे पांच लाख रुपए देने होंगे.

रिश्वत की रकम के साथ बुलाया घर

पीड़ित अश्विन कुमार की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी बाबू राम प्रकाश की घेराबंदी की. आरोपी बाबू ने पीड़ित अश्विन कुमार को रिश्वत की रकम के साथ गुरुवार को अपने घर लॉयर्स कॉलोनी बुलाया था. इस दौरान एंटी करप्शन टीम ने घेराबंदी की और बाबू राम प्रकाश को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस बारे में सिकंदरा थाना में एंटी करप्शन टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 पर आगरा के स्मारकों में फ्री एंट्री, फिर भी पर्यटक नहीं देख सकेंगे ताज, जानें वजह

यह भी पढ़ें : Agra Metro: पहले दिन का सफर बना यादगार, चॉकलेट से यात्रियों का स्वागत, फ्रेंड्स के साथ बर्थडे भी किया सेलिब्रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.