ETV Bharat / state

जमशेदपुर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगे बाबर खान, एआईएमआईएम में हुए शामिल - Babar Khan Joined AIMIM - BABAR KHAN JOINED AIMIM

Babar Khan Joined AIMIM. जेएमएम से इस्तीफे के बाद बाबर खान ने शुक्रवार को एआईएमआईएम का दामन थामा. वो जमशेदपुर पक्षिम से उम्मीदवार होंगे.

Babar Khan will contest from Jamshedpur West seat
बाबर खान एआईएमआईएम में हुए शामिल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2024, 7:38 PM IST

जमशेदपुर: एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने जेएमएम से बगावत करने वाले बाबर खान को पार्टी की सदस्य्ता दिलाई. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बाबर खान जमशेदपुर पक्षिम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी होंगे. इसकी घोषणा पार्टी के सुप्रीमो करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी झारखंड में संथाल से चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे.

जमशेदपुर दौरे पर आये एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर मानगो में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने बाबर खान को पार्टी की सदस्य्ता दिलाई. दरअसल, जेएमएम से नाता तोड़ने वाले बाबर खान ने कहा था कि जेएमएम अब गुरु शिबू सोरेन वाली पार्टी नहीं रही. यहां मुस्लिमों को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. पुराने कार्यकर्ता, नेता का सम्मान नहीं करते हैं. इधर एआईएमआईएम में शामिल होने के बाद बाबर खान ने कहा कि पार्टी की विचारधारा के साथ जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात कही है. साथ ही कहा कि फैसला अब पार्टी सुप्रीमो को करना है.

बातचीत के दौरान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने बताया कि झारखंड में 30 से 35 सीटों पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ेगा. जिसमें महगामा से महिला प्रत्याशी होगी. वहीं कोल्हान में खरसावां, ईचागढ़ और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में मुस्लिम समाज की आबादी 20 प्रतिशत के लगभग है. ऐसे में हमारी आबादी जहां ज्यादा है वहां हम अपना प्रत्याशी उतारेंगे.

मोहम्मद शाकिर ने बताया कि चुनाव अधिसूचना जारी होने से पूर्व एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का झारखंड दौरा होगा. झारखंड में संथाल से वे अपने चुनावी दौरा की शुरुआत करेंगे. तीन चरण में वे अलग-अलग प्रमंडल में सभा करेंगे. जिसमें रांची और जमशेदपुर भी शामिल है. झारखंड में इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों एक ही सिक्के के पहलू हैं, जो वोट बैंक के लिए जनता को सिर्फ गुमराह करते हैं.

जमशेदपुर: एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने जेएमएम से बगावत करने वाले बाबर खान को पार्टी की सदस्य्ता दिलाई. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बाबर खान जमशेदपुर पक्षिम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी होंगे. इसकी घोषणा पार्टी के सुप्रीमो करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी झारखंड में संथाल से चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे.

जमशेदपुर दौरे पर आये एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर मानगो में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने बाबर खान को पार्टी की सदस्य्ता दिलाई. दरअसल, जेएमएम से नाता तोड़ने वाले बाबर खान ने कहा था कि जेएमएम अब गुरु शिबू सोरेन वाली पार्टी नहीं रही. यहां मुस्लिमों को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. पुराने कार्यकर्ता, नेता का सम्मान नहीं करते हैं. इधर एआईएमआईएम में शामिल होने के बाद बाबर खान ने कहा कि पार्टी की विचारधारा के साथ जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात कही है. साथ ही कहा कि फैसला अब पार्टी सुप्रीमो को करना है.

बातचीत के दौरान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने बताया कि झारखंड में 30 से 35 सीटों पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ेगा. जिसमें महगामा से महिला प्रत्याशी होगी. वहीं कोल्हान में खरसावां, ईचागढ़ और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में मुस्लिम समाज की आबादी 20 प्रतिशत के लगभग है. ऐसे में हमारी आबादी जहां ज्यादा है वहां हम अपना प्रत्याशी उतारेंगे.

मोहम्मद शाकिर ने बताया कि चुनाव अधिसूचना जारी होने से पूर्व एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का झारखंड दौरा होगा. झारखंड में संथाल से वे अपने चुनावी दौरा की शुरुआत करेंगे. तीन चरण में वे अलग-अलग प्रमंडल में सभा करेंगे. जिसमें रांची और जमशेदपुर भी शामिल है. झारखंड में इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों एक ही सिक्के के पहलू हैं, जो वोट बैंक के लिए जनता को सिर्फ गुमराह करते हैं.

ये भी पढ़ें- बाबर खान ने JMM से तोड़ा 35 साल पुराना नाता, कहा- पार्टी मुस्लिमों का वोट बैंक के लिए कर रही इस्तेमाल - Babar Khan resigned from JMM

झारखंड में इन दो लोकसभा सीट पर प्रत्याशी खड़ा करेगी ओवैसी की पार्टी, AIMIM ने अरशद अयूब को पार्टी से निकाला - Lok Sabha Election 2024

झारखंड के लिए कई मायनों में खास रहा लोकसभा का चुनाव, एनडीए ने गंवाई सीटें, झामुमो हुआ मजबूत, कई के खुले भाग्य - Lok Sabha election results

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.