नई दिल्ली: दिल्ली स्किल एवं एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) द्वारा छात्रों के कम दाखिले के कारण अपने तीन परिसरों में बीटेक की पांच ब्रांच को बंद कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल से अब इन परिसरों में बीटेक की इन पांच ब्रांच की पढ़ाई नहीं होगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने 23 परिसरों में करीब 35 डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्सेज को भी नए सत्र में बंद कर दिया है. इन कोर्सेज को बंद करने का कारण बहुत कम छात्रों द्वारा इन कोर्सेज में दाखिला लिया जाना है.
रजिस्ट्रेशन फीस की जाएगी वापस
विश्वविद्यालय ने इन कोर्सेस की लिस्ट को अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. यह जानकारी दी है कि इन कोर्सेज को सत्र 2024-25 से इसलिए बंद किया जा रहा है कि इनमें बहुत कम छात्रों ने दाखिला लेने में रुचि दिखाई थी, जिन बच्चों ने दाखिला लेने में रुचि दिखाई है उनकी रजिस्ट्रेशन फीस को वापस किया जाएगा. इसके लिए द्वारका स्थित परिसर का पता और कमरा नंबर 119 की जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी गई है.
ब्रांच और कैंपस बदलने का दिया गया विकल्प
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार नागावत का कहना है कि, 'विश्वविद्यालय के तीन परिसरों ओखला-2, अशोक विहार और पूसा एक परिसरों में बीटेक के इन पांच कोर्सेज में से सभी में 20 से भी कम छात्र छात्राओं ने दाखिला लिया था. इसलिए इन कोर्सेज को बंद करने का निर्णय लिया गया है. जिन छात्र छात्राओं ने इन कोर्सेज में दाखिला लिया है उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए अपनी ब्रांच और कैंपस बदलने का विकल्प दिया गया है. अगर बच्चे इससे सहमत नहीं हैं और अपनी ब्रांच और कैंपस नहीं बदलेंगे तो उनकी रजिस्ट्रेशन फीस और एडमिशन फीस पूरी वापस कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- DU UG Admission 2024: डीयू ने ECA और स्पोर्ट्स कैटेगरी में दाखिले के लिए जारी की पहली सूची
बीटेक की इन ब्रांच की पढ़ाई हुई बंद
बता दें कि डीएसईयू कर अशोक विहार परिसर में सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की ब्रांच को यूनिवर्सिटी ने बंद करने का फैसला किया है. इसके साथ ही पूसा एक परिसर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और ओखला दो परिसर में नेटवर्क इंजीनियरिंग ब्रांच को भी बंद किया जाएगा. साथ ही मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच की भी पढ़ाई बंद की जाएगी.
सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में 11 स्टूडेंट्स हैं. वहीं, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 8, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 11 छात्र हैं. इसी तरह से नेटवर्क इंजीनियरिंग में 9 और मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में कुल 10 छात्र हैं. बीटेक के लिए एडमिशन बोर्ड की मंजूरी के अनुसार, जिन ब्रांच में 20 से कम छात्र हैं. उनके संबंधित परिसरों में इन कोर्सेज को बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही जिन 23 परिसरों में करीब 35 सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्सेज को बंद किया गया है, उनकी सूची भी डीएसईयू की वेबसाइट पर दी हुई है. छात्र छात्राएं अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- DU का सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा समानता के अधिकार का उल्लंघन है, सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने हाईकोर्ट में दी दलील