ETV Bharat / state

होटल रूम में थी गर्लफ्रेंड फिर भी ब्वॉयफ्रेंड के सुसाइड का नहीं चला पता, साजिश या कुछ और... - LUCKNOW SUICIDE - LUCKNOW SUICIDE

राजधानी लखनऊ के एक होटल रूम में गर्लफ्रेंड की मौजूदगी में युवक ने आत्महत्या कर ली. जबकि युवती का दावा है कि उसे पता ही नहीं चला कि कैसे आत्महत्या कर ली.

होटल के रूम में युवक ने किया सुसाइड.
होटल के रूम में युवक ने किया सुसाइड. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 5:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी के एक होटल में बी फार्मा का स्टूडेंट सचिन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा था. तीन घंटे तक कमरे में दोनों एक साथ रहे. इसी बीच गर्लफ्रेंड भागते हुए मैनेजर के पास आई और कहा कि सचिन ने कुछ कर लिया है. मैनेजर ऊपर जाकर देखता है तो युवक मृत पड़ा था. सचिन के भाई का आरोप है कि उसकी गर्लफ्रेंड होटल वालों के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर रही थी. जबकि होटल मैनेजर का कहना है कि दोनों उनके पुराने कस्टमर थे, इसमें उनकी कोई साजिश नहीं है. ऐसे में क्या है इस आत्महत्या के पीछे की स्टोरी आइए जानते हैं.


छात्र ने होटल रूम में किया था सुसाइडः नाका थानांतर्गत होटल कंफर्ट जोन में शनिवार को करीब 11 बजे मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला 20 वर्षीय सचिन यादव अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाइक से आया था. उसने होटल में चेक इन किया और रूम नंबर 305 में चला गया. करीब तीन घंटे बाद उसकी गर्लफ्रेंड भागते हुए मैनेजर आसिफ के पास आई और कहा कि सचिन ने रूम में कुछ कर लिया है. मैनेजर रूम में पहुंचा जहां सचिन की लाश पड़ी हुई थी.सूचना पर नाका पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू की.


गर्लफ्रेंड और होटल स्टाफ पर ब्लैकमेल का आरोपः साथ रहकर नीट की तैयारी कर रहे सचिन के छोटे भाई सौरभ ने आरोप लगाया है कि उनके भाई को उनकी गर्लफ्रेंड और होटल प्रबंधन मिलकर ब्लैकमेल कर रहे थे. यही वजह है कि 15 दिनों से उनका भाई काफी परेशान था और आत्महत्या कर ली. उनके भाई की इस लड़की से 11वीं में पढ़ाई के दौरान मुलाकात हुई थी. तब ही से दोनों साथ में थे. इंटर करने के बाद सचिन ने BBD यूनिवर्सिटी में बीटेक के लिए एडमिशन लिया था. लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर महर्षि विश्विदालय से बी फार्मा करने लगा था.

होटल मैनेजमेंट ने आरोपी को नकारा
वहीं, होटल के मैनेजर आसिफ ने बताया कि सचिन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ये पांचवी बार होटल आए थे. जैसे हम दूसरे कस्टमर से ट्रीट करते हैं, वैसे ही सचिन से भी होता था. हम आईडी जमा करते थे और उन्हें रूम दे देते थे. शनिवार को भी जब सचिन की दोस्त ने रूम ले गई तो हमने पूछा कि जब सचिन आत्महत्या कर रहा था तब तुमने क्यों नहीं बताया. इस पर लड़की ने कहा कि वह बाथरूम में थी, तब ही आत्महत्या कर ली. आसिफ ने कहा कि वो लड़की को नहीं सचिन को सिर्फ जानते थे.

परिजनों की तहरीर का पुलिस को इंतजारः डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया सचिन के परिवार ने जो आरोप लगाए है, उसका संज्ञान लिया गया है. सचिन के परिजनों की ओर से तहरीर का इंतजार है. तहरीर में जो भी आरोप लगाए जायेंगे, उसकी जांच की जायेगी. होटल प्रबंधन किस प्रकार से युवक युवतियों को रूम अलॉट करते हैं. उनकी क्या भूमिका रहती है, ये भी जांच करवाई जा रही है.

गर्लफ्रेंड के बेवफाई से गुस्से में था सचिनः सूत्रों के मुताबिक सचिन यादव चार वर्ष पुरानी गर्लफ्रेंड को बेवफाई के कारण गुस्से और डिप्रेशन में था. सचिन ने अपनी गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप हैक कर अपने मोबाइल पर भी एक्सेस किए हुए था. गर्लफ्रेंड को जो भी मैसेज आते थे उसका नोटिस्फीकेशन सचिन को भी मिलता था. इसी दौरान उसे गर्लफ्रेंड के एक दूसरे युवक के साथ संबंध होने की जानकारी मिली थी. शनिवार को भी जब सचिन होटल कंफर्ट जोन में गया था तो गर्लफ्रेंड का दोस्त उसे मैसेज कर रहा था, जो वह पढ़ रहा था. इतना ही नहीं सचिन के सुसाइड करने के बाद भी लड़की को उसका दोस्त मैसेज किए जा रहा था. सचिन ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेवफाई की बात अपने एक रिश्तेदार को भी बताई थी.

लखनऊ: राजधानी के एक होटल में बी फार्मा का स्टूडेंट सचिन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा था. तीन घंटे तक कमरे में दोनों एक साथ रहे. इसी बीच गर्लफ्रेंड भागते हुए मैनेजर के पास आई और कहा कि सचिन ने कुछ कर लिया है. मैनेजर ऊपर जाकर देखता है तो युवक मृत पड़ा था. सचिन के भाई का आरोप है कि उसकी गर्लफ्रेंड होटल वालों के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर रही थी. जबकि होटल मैनेजर का कहना है कि दोनों उनके पुराने कस्टमर थे, इसमें उनकी कोई साजिश नहीं है. ऐसे में क्या है इस आत्महत्या के पीछे की स्टोरी आइए जानते हैं.


छात्र ने होटल रूम में किया था सुसाइडः नाका थानांतर्गत होटल कंफर्ट जोन में शनिवार को करीब 11 बजे मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला 20 वर्षीय सचिन यादव अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाइक से आया था. उसने होटल में चेक इन किया और रूम नंबर 305 में चला गया. करीब तीन घंटे बाद उसकी गर्लफ्रेंड भागते हुए मैनेजर आसिफ के पास आई और कहा कि सचिन ने रूम में कुछ कर लिया है. मैनेजर रूम में पहुंचा जहां सचिन की लाश पड़ी हुई थी.सूचना पर नाका पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू की.


गर्लफ्रेंड और होटल स्टाफ पर ब्लैकमेल का आरोपः साथ रहकर नीट की तैयारी कर रहे सचिन के छोटे भाई सौरभ ने आरोप लगाया है कि उनके भाई को उनकी गर्लफ्रेंड और होटल प्रबंधन मिलकर ब्लैकमेल कर रहे थे. यही वजह है कि 15 दिनों से उनका भाई काफी परेशान था और आत्महत्या कर ली. उनके भाई की इस लड़की से 11वीं में पढ़ाई के दौरान मुलाकात हुई थी. तब ही से दोनों साथ में थे. इंटर करने के बाद सचिन ने BBD यूनिवर्सिटी में बीटेक के लिए एडमिशन लिया था. लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर महर्षि विश्विदालय से बी फार्मा करने लगा था.

होटल मैनेजमेंट ने आरोपी को नकारा
वहीं, होटल के मैनेजर आसिफ ने बताया कि सचिन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ये पांचवी बार होटल आए थे. जैसे हम दूसरे कस्टमर से ट्रीट करते हैं, वैसे ही सचिन से भी होता था. हम आईडी जमा करते थे और उन्हें रूम दे देते थे. शनिवार को भी जब सचिन की दोस्त ने रूम ले गई तो हमने पूछा कि जब सचिन आत्महत्या कर रहा था तब तुमने क्यों नहीं बताया. इस पर लड़की ने कहा कि वह बाथरूम में थी, तब ही आत्महत्या कर ली. आसिफ ने कहा कि वो लड़की को नहीं सचिन को सिर्फ जानते थे.

परिजनों की तहरीर का पुलिस को इंतजारः डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया सचिन के परिवार ने जो आरोप लगाए है, उसका संज्ञान लिया गया है. सचिन के परिजनों की ओर से तहरीर का इंतजार है. तहरीर में जो भी आरोप लगाए जायेंगे, उसकी जांच की जायेगी. होटल प्रबंधन किस प्रकार से युवक युवतियों को रूम अलॉट करते हैं. उनकी क्या भूमिका रहती है, ये भी जांच करवाई जा रही है.

गर्लफ्रेंड के बेवफाई से गुस्से में था सचिनः सूत्रों के मुताबिक सचिन यादव चार वर्ष पुरानी गर्लफ्रेंड को बेवफाई के कारण गुस्से और डिप्रेशन में था. सचिन ने अपनी गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप हैक कर अपने मोबाइल पर भी एक्सेस किए हुए था. गर्लफ्रेंड को जो भी मैसेज आते थे उसका नोटिस्फीकेशन सचिन को भी मिलता था. इसी दौरान उसे गर्लफ्रेंड के एक दूसरे युवक के साथ संबंध होने की जानकारी मिली थी. शनिवार को भी जब सचिन होटल कंफर्ट जोन में गया था तो गर्लफ्रेंड का दोस्त उसे मैसेज कर रहा था, जो वह पढ़ रहा था. इतना ही नहीं सचिन के सुसाइड करने के बाद भी लड़की को उसका दोस्त मैसेज किए जा रहा था. सचिन ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेवफाई की बात अपने एक रिश्तेदार को भी बताई थी.

इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस की महिला सिपाही ने की आत्महत्या; मंगेतर से बात करते-करते दे दी जान, 18 नवंबर को होनी थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.