ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली में AAP का कड़ा रुख, नहीं लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिया बयान

-दिल्ली में आयुष्मान योजना नहीं होगी लागू-AAP -प्रियंका कक्कड़ ने कहा मोदी सरकार की योजना में बहुत खामियां -दिल्ली हेल्थ योजना को स्टडी करें केंद्र-AAP

पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिया बयान
पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिया बयान (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अब तक केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया है. दिल्ली सरकार की हेल्थ योजना दिल्ली के अस्पतालों में लागू है. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली सरकार की हेल्थ स्कीम बहुत अच्छी है. हम केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में नहीं लागू होने देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिल्ली की हेल्थ स्कीम का अध्ययन कर इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में कई तरीके की पाबंदियां हैं लेकिन दिल्ली सरकार के हेल्थ स्कीम में कोई पाबंदी नहीं है.

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आयुष्मान भारत योजना को एक स्कैम बताया उन्होंने कहा कि इसमें लगभग 26,000 अस्पतालों का इम्पैनलमेंट किया गया है, जिसमें 7000 अस्पताल सिर्फ पेपर पर हैं. 4000 अस्पताल ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक किसी को एडमिट ही नहीं किया गया. जिन अस्पतालों ने इस योजना के तहत मरीज को एडमिट किया था उन्होंने भी अब हाथ खड़े कर दिए हैं क्योंकि मोदी सरकार उनको उनका बकाया पैसा नहीं दे रही है.

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना न लागू करने के पीछे रखें ये तथ्य
- 'आयुष्मान भारत योजना के तहत लोग तभी एलिजिबल है जब उनका मासिक वेतन 10 हजार रुपये से कम हो जबकि दिल्ली में ऐसा कोई भी नियम नहीं है.
- आयुष्मान भारत योजना के तहत परिवार को सिर्फ 5 लाख तक की लिमिट मिलती है जबकि दिल्ली सरकार में ऐसी कोई लिमिट नहीं है. दिल्ली सरकार पूरा इलाज मुफ्त में करती है.
- आपके घर में फ्रिज, टीवी स्कूटी आती है तो आयुष्मान योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं. लेकिन दिल्ली सरकार की योजना के तहत ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है.
- आयुष्मान योजना के तहत एडमिट होने पर ही लाभ मिलता है लेकिन दिल्ली सरकार की योजना में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है.
- दिल्ली सरकार ने पिछले 8 साल में मोहल्ला क्लीनिक के अंदर 7.5 करोड़ लोगों ने इलाज कराया है. 359 दवाएं और 450 तरह के टेस्ट मुफ्त हैं'

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि वह आयुष्मान भारत योजना के तहत किसी भी मरीज का एडमिशन नहीं लेंगे. क्योंकि केंद्र से उन्हें बकाया पैसा नहीं मिल रहा है. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की सच्चाइयां है कि मोदी सरकार ने जितना बजट इस योजना के लिए अलॉट किया था उसमें कटौती की गई है जिससे लोगों तक इसका बेनिफिट ना पहुंचे.

BJP शासित राज्यों के लोग इलाज कराने दिल्ली आते हैं:प्रियंका कक्कड़
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि लोग दिल्ली से हरियाणा या उत्तर प्रदेश इलाज करने के लिए नहीं जाते हैं लेकिन दिल्ली सरकार के अस्पतालों में आज उत्तर प्रदेश और हरियाणा के करीब 50% लोग इलाज करने के लिए आते हैं. हम उनका स्वागत करते हैं हमारे लिए हेल्थ केयर सबसे इंपोर्टेंट चीज़ है. हम इस बात से खुश हैं क्योंकि हम सबको इलाज दे रहे हैं. आज यह सब इसलिए संभव हो सकता है क्योंकि हम अपने बजट का 16 प्रतिशत हेल्थ को देते हैं और वही मोदी सरकार हेल्थ के बजट में कटौती कर रही है. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हम दिल्ली में मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना को नहीं लागू करेंगे. क्योंकि दिल्ली सरकार की हेल्थ स्कीम बहुत अच्छी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर अध्ययन कर पूरे देश में यह व्यवस्था लागू करनी चाहिए. दिल्ली में हेल्थ मॉडल बहुत अच्छा है मोदी सरकार और भाजपा ने इसे खत्म करने के लिए सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया.

ये भी पढ़ें- AAP सरकार दिवाली पर लाई 'दीये जलाओ, पटाखे नहीं' अभियान

ये भी पढ़ें- बुजुर्गों को 5 लाख का मुफ्त इलाज योजना पर राजनीति, भाजपा बोली- चुनाव में जनता देगी जवाब

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अब तक केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया है. दिल्ली सरकार की हेल्थ योजना दिल्ली के अस्पतालों में लागू है. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली सरकार की हेल्थ स्कीम बहुत अच्छी है. हम केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में नहीं लागू होने देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिल्ली की हेल्थ स्कीम का अध्ययन कर इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में कई तरीके की पाबंदियां हैं लेकिन दिल्ली सरकार के हेल्थ स्कीम में कोई पाबंदी नहीं है.

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आयुष्मान भारत योजना को एक स्कैम बताया उन्होंने कहा कि इसमें लगभग 26,000 अस्पतालों का इम्पैनलमेंट किया गया है, जिसमें 7000 अस्पताल सिर्फ पेपर पर हैं. 4000 अस्पताल ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक किसी को एडमिट ही नहीं किया गया. जिन अस्पतालों ने इस योजना के तहत मरीज को एडमिट किया था उन्होंने भी अब हाथ खड़े कर दिए हैं क्योंकि मोदी सरकार उनको उनका बकाया पैसा नहीं दे रही है.

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना न लागू करने के पीछे रखें ये तथ्य
- 'आयुष्मान भारत योजना के तहत लोग तभी एलिजिबल है जब उनका मासिक वेतन 10 हजार रुपये से कम हो जबकि दिल्ली में ऐसा कोई भी नियम नहीं है.
- आयुष्मान भारत योजना के तहत परिवार को सिर्फ 5 लाख तक की लिमिट मिलती है जबकि दिल्ली सरकार में ऐसी कोई लिमिट नहीं है. दिल्ली सरकार पूरा इलाज मुफ्त में करती है.
- आपके घर में फ्रिज, टीवी स्कूटी आती है तो आयुष्मान योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं. लेकिन दिल्ली सरकार की योजना के तहत ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है.
- आयुष्मान योजना के तहत एडमिट होने पर ही लाभ मिलता है लेकिन दिल्ली सरकार की योजना में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है.
- दिल्ली सरकार ने पिछले 8 साल में मोहल्ला क्लीनिक के अंदर 7.5 करोड़ लोगों ने इलाज कराया है. 359 दवाएं और 450 तरह के टेस्ट मुफ्त हैं'

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि वह आयुष्मान भारत योजना के तहत किसी भी मरीज का एडमिशन नहीं लेंगे. क्योंकि केंद्र से उन्हें बकाया पैसा नहीं मिल रहा है. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की सच्चाइयां है कि मोदी सरकार ने जितना बजट इस योजना के लिए अलॉट किया था उसमें कटौती की गई है जिससे लोगों तक इसका बेनिफिट ना पहुंचे.

BJP शासित राज्यों के लोग इलाज कराने दिल्ली आते हैं:प्रियंका कक्कड़
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि लोग दिल्ली से हरियाणा या उत्तर प्रदेश इलाज करने के लिए नहीं जाते हैं लेकिन दिल्ली सरकार के अस्पतालों में आज उत्तर प्रदेश और हरियाणा के करीब 50% लोग इलाज करने के लिए आते हैं. हम उनका स्वागत करते हैं हमारे लिए हेल्थ केयर सबसे इंपोर्टेंट चीज़ है. हम इस बात से खुश हैं क्योंकि हम सबको इलाज दे रहे हैं. आज यह सब इसलिए संभव हो सकता है क्योंकि हम अपने बजट का 16 प्रतिशत हेल्थ को देते हैं और वही मोदी सरकार हेल्थ के बजट में कटौती कर रही है. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हम दिल्ली में मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना को नहीं लागू करेंगे. क्योंकि दिल्ली सरकार की हेल्थ स्कीम बहुत अच्छी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर अध्ययन कर पूरे देश में यह व्यवस्था लागू करनी चाहिए. दिल्ली में हेल्थ मॉडल बहुत अच्छा है मोदी सरकार और भाजपा ने इसे खत्म करने के लिए सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया.

ये भी पढ़ें- AAP सरकार दिवाली पर लाई 'दीये जलाओ, पटाखे नहीं' अभियान

ये भी पढ़ें- बुजुर्गों को 5 लाख का मुफ्त इलाज योजना पर राजनीति, भाजपा बोली- चुनाव में जनता देगी जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.