अयोध्या: पवित्र सरयू नदी में वॉटर मेट्रो (Ayodhya Water Metro) चलाए जाने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए सरयू नदी में ड्रेजिंग करके पानी की मात्रा बढ़ाई जाएगी. इसे लेकर जल मार्ग का निरीक्षण करने भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष विजय कुमार पहुंचे. उन्होंने अयोध्या के गुप्ता घाट से लेकर नया घाट तक जल मार्ग का निरीक्षण किया.
कार्गों के साथ पैसेंजर की आवाजाही बढ़ानी हैः सरयू जल मार्ग को लेकर विजय कुमार ने कहा कि सरयू नदी में किस तरह का जलमार्ग होना चाहिए इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं. भारत सरकार का प्रयास है कि देश में जल मार्गों का विकास हो. कार्गो की आवाजाही के साथ पैसेंजर की आवाजाही बढ़े. इसी प्रक्रिया के तहत अयोध्या पहुंचकर जल मार्ग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना है. इस प्रयास में यूपी सरकार और अयोध्या जिला प्रशासन का सहयोग मिल रहा है. सरयू जलमार्ग का सर्वे किया जाएगा. सरयू नदी में ड्रेजिंग करके पानी की मात्रा बढ़ाई जाएगी.
क्रूज भी चलेगाः उन्होंने बताया कि सरयू नदी में जलवाहन अधिक से अधिक चल सकें इसके लिए सरयू नदी में इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने का प्रयास होगा. इसमें प्रदूषण नहीं होगा, इसके लिए हमारी संस्था आईएडब्ल्यूआई और उत्तर प्रदेश की पर्यटन विभाग के बीच में एक एमओयू हुआ है. क्रूज का संचालन इसी के तहत होगा.
जल्द ही टेंडर भी डाले जाएंगेः पर्यटन विभाग ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी है. अक्टूबर के अंत तक इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अयोध्या आरटीओ रितु सिंह को अधिकार दिए गए हैं कि वह जल रूट को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ाएं. विजय कुमार ने बताया कि देश में जलमार्ग के विकास के लिए ढांचा तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः पेट्रोल मशीन में 0 दिखा ऐसे हेराफेरी, कम फ्यूल भरने की 8 ट्रिक से ऐसे बचें