अयोध्या : सरयू नदी में आरती स्थल के पास शुक्रवार की शाम 2 नावों में टक्कर हो गई. इससे एक नाव पलट गई. नाव में सवार नाविक समेत 10 लोग डूबने लगे. आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो स्थानीय गोताखोर और जल पुलिस के जवान सक्रिय हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद 9 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. जबकि एक महिला बैंक मैनेजर का पता नहीं चल पाया है. टीमें उसकी तलाश में लगी हैं. सरयू की धारा तेज होने के कारण कई किमी दूर तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
रामनगरी में शुक्रवार की शाम 7.30 बजे के आसपास आरती स्थल पर लोगों की भीड़ थी. इस दौरान कुछ लोग नौका विहार का लुत्फ उठा रहे थी. फिरोजाबाद की रहने वाली कशिश (29) 8 अन्य लोगों के साथ एक नाव में सवार थी. कशिश मेघालय के ग्रामीण बैंक में मैनेजर है. वह वहां से अयोध्या घूमने आई थी. इस दौरान नदी की धारा में नाव की दूसरी नाव टक्कर हो गई.
हादसे के बाद नाव में सवार सभी लोग नदी में गिर गए. सभी तेज धारा के साथ बहने लगे. आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई. स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में उनकी तलाश शुरू की. मशक्कत के बाद नाविक समेत 9 लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन कशिश का पता नहीं चल पाया. टीमें उसकी तलाश में लगी हैं.
नाव में सवार सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी. कशिश ने भी जैकेट पहनी थी. माना जा रहा है कि नदी की तेज धारा के साथ वह आगे चली गई होगी. इसी को ध्यान में रखकर कई किमी दूर तक उसकी तलाश कराई जा रही है. एसएसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि 2 नावों की टक्कर के बाद एक नाव पलट गई थी. इसमें कुल 10 लोग सवार थे. मौके पर मौजूद एसडीआरएफ और गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए नाविक समेत 9 लोगों को बचा लिया.
एसएसपी ने बताया कि नाव में सवार एक महिला का पता नहीं चल पाया है. उसने भी लाइफ जैकेट पहनी हुई थी. पीएसी की फ्लड कंपनी, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम एरिया बांटकर उसकी तलाश कर रही है. जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में LDA दे रहा 10000 प्लॉट; 3 हाईटेक कॉलोनियों के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरी डिटेल