ETV Bharat / state

आज 'आएंगे राम' : भाजपा ने की स्वागत की विशेष तैयारी, सीएम का दिनभर 'टेम्पल रन' - मंदिर में भाजपा नेता

Ramlala Pran Pratishtha, अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को होने जा रही है. इस शुभ मौके पर प्रदेश भाजपा की तरफ से भी कई कार्यक्रम होंगे. इसके साथ सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दिन भर अलग-अलग मंदिरों में अयोध्या से जारी लाइव कार्यक्रम को देखेंगे.

Ayodhya Ramlala Pran pratishtha
प्रदेश भाजपा ने की रामलला के स्वागत की विशेष तैयारी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2024, 9:11 AM IST

Updated : Jan 23, 2024, 3:36 PM IST

जयपुर. सदियों की प्रतीक्षा पर आज विराम लगने जा रहा है. चंद घंटों बाद अवधपुरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम विराजमान होंगे. भगवान श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में देश-भर के मंदिरों में भी जहां स्वागत की तैयारी जारी है. वहीं, राजस्थान भी पूरी तरह 'राममय' होने को तैयार है. गुलाबी नगरी मानों आज फिर से दिवाली मनाने को तैयार है. इस शुभ मौके पर प्रदेश भाजपा की तरफ से भी कई कार्यक्रम होंगे. सीएम भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दिन भर अलग-अलग मंदिरों में लाइव कार्यक्रम को देखेंगे.

मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम : भगवान श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज सोमवार को दिन भर टेम्पल रन रहेगा. सुबह 10:15 बजे वो देहलावास के बालाजी सेक्टर 18 प्रतापनगर जाएंगे. इसके बाद 11 से 1 बजे प्रेम मंदिर, प्रताप नगर राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को (लाइव) देखेंगे. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे सालासर बालाजी के लिए रवाना होंगे. शाम 3:15 बजे वो सालासर बालाजी के दर्शन करेंगे. वो 11,000 दीपोत्सव महाआरती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5:15 बजे वो खाटु श्याम जी के दर्शन करेंगे. शाम 6:00 बजे दीपोत्सव खाटुश्यामजी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे. रात्रि 8:30 बजे नगरनिगम कीओर से आयोजित अल्बर्ट हॉल रामोत्सव कार्यक्रम भाग लेंगे.

इसे भी पढ़ें : रामलला के स्वागत के लिए राममय हुई छोटी काशी, रोशनी और भगवा पताकाओं से अटी गुलाबी नगरी

अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सहित अन्य के यहां रहेंगे कार्यक्रम : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी लक्ष्मीनाथजी मंदिर बस्सी चित्तौड़गढ, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर राम मंदिर भाटिया भवन जयपुर, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ढेहर के बालाजी मंदिर जयपुर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण बालाजी मंदिर सफेद घंटाघर चूरू और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया श्रीराम चंद्रजी मंदिर चांदपोल जयपुर में उपस्थित रहेंगे.

इसी तरह केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रघुनाथ मंदिर जम्मू में, गजेंद्र सिंह शेखावत सत्संग भवन राम मंदिर जोधपुर में, सांसद रामचरण बोहरा श्री राम चन्द्र मंदिर किशनपोल जयपुर में, रंजीता कोली बिहारी जी मंदिर भरतपुर में, मनोज राजौरिया मचकुण्ड मंदिर धौलपुर में, जसकौर मीणा श्रीराम मंदिर बांदीकुई में, भागीरथ चौधरी ब्रह्मा मंदिर पुष्कर में, पीपी चौधरी सीता दर्शन पाली सत्संग भवन में, देवजी पटेल रघुवीर जी मंदिर माउंट आबू सिरोही में, कनकमल कटारा बिलूडा मंदिर सागवाड़ा में, सुभाष बहड़िया शिव मंदिर भीलवाड़ा में, दुष्यंत सिंह हनुमान मंदिर अंता में, निहालचंद हनुमान मंदिर रायसिंहनगर में और सुमेधानंद सरस्वती खाटू श्याम मंदिर सीकर में, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी खाटू श्याम मंदिर सीकर में उपस्थित रहेंगे.

जयपुर. सदियों की प्रतीक्षा पर आज विराम लगने जा रहा है. चंद घंटों बाद अवधपुरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम विराजमान होंगे. भगवान श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में देश-भर के मंदिरों में भी जहां स्वागत की तैयारी जारी है. वहीं, राजस्थान भी पूरी तरह 'राममय' होने को तैयार है. गुलाबी नगरी मानों आज फिर से दिवाली मनाने को तैयार है. इस शुभ मौके पर प्रदेश भाजपा की तरफ से भी कई कार्यक्रम होंगे. सीएम भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दिन भर अलग-अलग मंदिरों में लाइव कार्यक्रम को देखेंगे.

मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम : भगवान श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज सोमवार को दिन भर टेम्पल रन रहेगा. सुबह 10:15 बजे वो देहलावास के बालाजी सेक्टर 18 प्रतापनगर जाएंगे. इसके बाद 11 से 1 बजे प्रेम मंदिर, प्रताप नगर राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को (लाइव) देखेंगे. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे सालासर बालाजी के लिए रवाना होंगे. शाम 3:15 बजे वो सालासर बालाजी के दर्शन करेंगे. वो 11,000 दीपोत्सव महाआरती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5:15 बजे वो खाटु श्याम जी के दर्शन करेंगे. शाम 6:00 बजे दीपोत्सव खाटुश्यामजी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे. रात्रि 8:30 बजे नगरनिगम कीओर से आयोजित अल्बर्ट हॉल रामोत्सव कार्यक्रम भाग लेंगे.

इसे भी पढ़ें : रामलला के स्वागत के लिए राममय हुई छोटी काशी, रोशनी और भगवा पताकाओं से अटी गुलाबी नगरी

अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सहित अन्य के यहां रहेंगे कार्यक्रम : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी लक्ष्मीनाथजी मंदिर बस्सी चित्तौड़गढ, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर राम मंदिर भाटिया भवन जयपुर, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ढेहर के बालाजी मंदिर जयपुर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण बालाजी मंदिर सफेद घंटाघर चूरू और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया श्रीराम चंद्रजी मंदिर चांदपोल जयपुर में उपस्थित रहेंगे.

इसी तरह केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रघुनाथ मंदिर जम्मू में, गजेंद्र सिंह शेखावत सत्संग भवन राम मंदिर जोधपुर में, सांसद रामचरण बोहरा श्री राम चन्द्र मंदिर किशनपोल जयपुर में, रंजीता कोली बिहारी जी मंदिर भरतपुर में, मनोज राजौरिया मचकुण्ड मंदिर धौलपुर में, जसकौर मीणा श्रीराम मंदिर बांदीकुई में, भागीरथ चौधरी ब्रह्मा मंदिर पुष्कर में, पीपी चौधरी सीता दर्शन पाली सत्संग भवन में, देवजी पटेल रघुवीर जी मंदिर माउंट आबू सिरोही में, कनकमल कटारा बिलूडा मंदिर सागवाड़ा में, सुभाष बहड़िया शिव मंदिर भीलवाड़ा में, दुष्यंत सिंह हनुमान मंदिर अंता में, निहालचंद हनुमान मंदिर रायसिंहनगर में और सुमेधानंद सरस्वती खाटू श्याम मंदिर सीकर में, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी खाटू श्याम मंदिर सीकर में उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Jan 23, 2024, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.