कुल्लू: अयोध्या में जहां भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम के साथ संपन्न हुई. वहीं, रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश भर में उत्सव का माहौल बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में भी जगह-जगह पर भगवान श्री राम का भजन-कीर्तन किया गया और राम भक्तों द्वारा भंडारों का आयोजन किया गया.
जय श्री राम के नारों से गूंजा कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय रघुनाथपुर में भी भगवान रघुनाथ मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का खास उत्साह रहा. यहां पर सैकड़ों भक्तों द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया और भगवान रघुनाथ के दर्शन किए गए. वहीं, महिलाओं द्वारा किए भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया. आज सुबह से ही भगवान श्री राम के जयकारे पूरे कुल्लू जिले में गूंज रहे हैं. रघुनाथ मंदिर में भगवान श्री राम के भजन कीर्तन से पूरा कुल्लू शहर गूंज उठा.
खुशी से झूमे राम भक्त: श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिला कुल्लू के भक्तों में भी काफी उत्साह उमड़ा रहा. सैकड़ों सालों बाद भगवान श्री राम का मंदिर बनने पर श्रद्धालुओं ने खुशी व्यक्त की. श्रद्धालुओं का कहना है कि सैकड़ों साल तक भगवान श्री राम की पूजा अर्चना टेंट में होती रही और आज रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है. ऐसे में आने वाले समय में वह भी अपने परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे और भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे. इसके अलावा जिला कुल्लू के विभिन्न मंदिरों में भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया. जगह-जगह पर भजन मंडली द्वारा श्री राम गुणगान किया गया.
22 जनवरी से भगवान रघुनाथ का संबंध: भगवान रघुनाथ मंदिर के कारदार दानवेंद्र सिंह ने बताया कि भगवान रघुनाथ की मूर्ति अयोध्या के त्रेता नाथ मंदिर से कुल्लू लाई गई है. हर साल भगवान रघुनाथ के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का भी आयोजन किया जाता है. दानवेंद्र सिंह ने बताया कि साल 2010 में जब विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया यहां आए थे तो उस दौरान भी देवता नारद ऋषि ने उन्हें राम मंदिर बनने का आशीर्वाद दिया था. इसके अलावा जब भगवान रघुनाथ की मूर्ति चोरी हुई थी तो वह भी साल 2015 की 22 जनवरी को ही मिली थी. ऐसे में यह अद्भुत संयोग है कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा भी 22 जनवरी को की जा रही है. जिला कुल्लू के लोगों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खासा उत्साह है.