अयोध्या : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश विदेश से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में वीआईपी और सेलिब्रेटी भी अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन पूजन में सम्मलित हो रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी रामलला का दर्शन करने के लिए अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या तट पर आरती की और बाद में राम लला के दर्शन किए.
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. जहां कुछ समय विश्राम के बाद अयोध्या धाम में हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर में रामलला का दर्शन पूजन और देर शाम सरयू के तट पर आरती में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं सपरिवार अयोध्या में सरयू नदी के घाट पर हूं. आरती देखी, अद्भुत द़ृश्य था. हर व्यक्ति आरती के माहौल में डूबा था. देश दुनिया के कोने कोने से लोग राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है.
उपराज्यपाल ने यूपी सरकार की सराहना की और कहा कि इस घाट को सजाने संवारने में काफी मेहनत की गई. यह बड़ी उपलब्धि है. सभी के लिए गौरव की बात है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए अद्भुत हैं. आने वाले समय में अयोध्या और सुंदर होगी. यूपी सरकार के प्रयास काफी सफल रहे हैं. निश्चित ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान राम की कृपा प्राप्त होगा. हमने भी सपरिवार यहां सरयू तट पर आरती की और भगवान राम के दर्शन किए.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में बनेगा 200 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जमीन चिन्हित करने का काम शुरू