ETV Bharat / state

राम मंदिर में आज कर्नाटक के कलाकारों का ग्रुप पेश करेगा नृत्य, राम की पैड़ी पर रिहर्सल - AYODHYA DEEPOTSAV 2024

AYODHYA DEEPOTSAV : अयोध्या में चल रही दीपोत्सव की तैयारी. आज ढाई घंटे तक राम मंदिर में होगा कार्यक्रम.

अयोध्या में बड़े पैमाने पर चल रही दीपोत्सव की तैयारी.
अयोध्या में बड़े पैमाने पर चल रही दीपोत्सव की तैयारी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 1:58 PM IST

अयोध्या : रामनगरी 28 से 30 अक्टूबर तक दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बार 25 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. पिछले साल 22.23 लाख दीपक प्रज्जवलित किए गए थे. इसी कड़ी में कलाकारों के समूह की ओर से नृत्य भी पेश किए जाएंगे. आज कर्नाटक के मैसूर की 45 कलाकार रामलला के समक्ष नृत्य पेश करेंगी. यह कार्यक्रम करीब ढाई घंटे का होगा. इससे पूर्व उन्होंने राम की पैड़ी पर अभ्यास किया.

कर्नाटक के कलाकार देंगे प्रस्तुति. (Video Credit; ETV Bharat)

कर्नाटक के मैसूर से पहुंचे 45 सदस्यीय कलाकारों के समूह ने राम की पैड़ी पर कथक नृत्य, राम रक्षा स्तोत्र समेत अन्य प्रस्तुतियों का रिहर्सल किया. इस ग्रुप में मुख्य रूप से नाग डॉ. नाग लक्ष्मी नागराजन, विदुसी लक्ष्मी, विदुसी भारती विट्ठल, डाक्टर मालिनी रविशंकर, रेखा जगदीश, मनसा कंत्य आदि शामिल हैं.

मुख्य कलाकार डॉ. नाग लक्ष्मी ने कहा कि राष्ट्र जागृति अभियान संस्था की ओर से वे रामनगरी पहुंचे हैं. हमें बहुत ही खुशी है कि हम सभी यहां पर आकरा परफॉर्म करेंगे. इसके पहले भी हम रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. हम लोग कार्यक्रमों के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं.

डॉ. नाग लक्ष्मी ने कहा कि दीपोत्सव का उत्साह हर ओर दिखाई दे रहा है. काफी संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर नाचते-गाते हुए मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. हम लोग भी काफी खुश हैं. राम मंदिर में कई प्रकार के भजनों का आयोजन होगा. इसमें बालराम के स्रोत, राजा राजीव लोचन राम की अनेक कृतियां और हनुमान चालीसा पर भी नृत्य होगा. कथक के माध्यम से रामायण के प्रसंगों की प्रस्तुति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में बनेगा दीपोत्सव का वर्ल्ड रिकार्ड ; सरयू तट पर जगमगाएं 25 लाख दीये, 1100 वेदाचार्य करेंगे आरती

अयोध्या : रामनगरी 28 से 30 अक्टूबर तक दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बार 25 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. पिछले साल 22.23 लाख दीपक प्रज्जवलित किए गए थे. इसी कड़ी में कलाकारों के समूह की ओर से नृत्य भी पेश किए जाएंगे. आज कर्नाटक के मैसूर की 45 कलाकार रामलला के समक्ष नृत्य पेश करेंगी. यह कार्यक्रम करीब ढाई घंटे का होगा. इससे पूर्व उन्होंने राम की पैड़ी पर अभ्यास किया.

कर्नाटक के कलाकार देंगे प्रस्तुति. (Video Credit; ETV Bharat)

कर्नाटक के मैसूर से पहुंचे 45 सदस्यीय कलाकारों के समूह ने राम की पैड़ी पर कथक नृत्य, राम रक्षा स्तोत्र समेत अन्य प्रस्तुतियों का रिहर्सल किया. इस ग्रुप में मुख्य रूप से नाग डॉ. नाग लक्ष्मी नागराजन, विदुसी लक्ष्मी, विदुसी भारती विट्ठल, डाक्टर मालिनी रविशंकर, रेखा जगदीश, मनसा कंत्य आदि शामिल हैं.

मुख्य कलाकार डॉ. नाग लक्ष्मी ने कहा कि राष्ट्र जागृति अभियान संस्था की ओर से वे रामनगरी पहुंचे हैं. हमें बहुत ही खुशी है कि हम सभी यहां पर आकरा परफॉर्म करेंगे. इसके पहले भी हम रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. हम लोग कार्यक्रमों के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं.

डॉ. नाग लक्ष्मी ने कहा कि दीपोत्सव का उत्साह हर ओर दिखाई दे रहा है. काफी संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर नाचते-गाते हुए मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. हम लोग भी काफी खुश हैं. राम मंदिर में कई प्रकार के भजनों का आयोजन होगा. इसमें बालराम के स्रोत, राजा राजीव लोचन राम की अनेक कृतियां और हनुमान चालीसा पर भी नृत्य होगा. कथक के माध्यम से रामायण के प्रसंगों की प्रस्तुति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में बनेगा दीपोत्सव का वर्ल्ड रिकार्ड ; सरयू तट पर जगमगाएं 25 लाख दीये, 1100 वेदाचार्य करेंगे आरती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.