ETV Bharat / state

महंत पद का दावा नहीं करें अवधेशाचार्य, लेकिन घर में रह सकते हैं-हाईकोर्ट - Rajasthan High Court - RAJASTHAN HIGH COURT

गलता पीठ के महंत पर पर नियुक्ति से जुड़े मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा कि अपील के लंबित रहने के दौरान ठिकाना गलता जी और उससे जुड़ी हुई संपत्तियों का प्रबंधन व देखभाल देवस्थान विभाग ही करेगा. अवधेशाचार्य महंत पद का दावा नहीं करें, लेकिन घर में रह सकते हैं.

Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 8:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने गलता पीठ के महंत पद पर नियुक्ति से जुड़े मामले में कहा कि अपील के लंबित रहने के दौरान ठिकाना गलता जी और उससे जुड़ी हुई संपत्तियों का प्रबंधन व देखभाल देवस्थान विभाग ही करेगा.

अदालत ने स्पष्ट किया कि ठिकाना गलता जी की पूरी संपत्तियां अपीलार्थी के हाथों में ना रखकर देवस्थान विभाग के हाथों में ही सुरक्षित रखी जाएं और सार्वजनिक ट्रस्ट का प्रबंधन भी देवस्थान विभाग के जरिए ही हो. इसके अलावा अवधेशाचार्य यहां के महंत पद पर दावा नहीं करेंगे. हालांकि अदालत ने अवधेशाचार्य को राहत दी है कि वे जिस घर में रहते हैं, उसमें उन्हें परिवार सहित रहने की मंजूरी दी जाए. सीजे एमएम श्रीवास्तव व जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश अवधेशाचार्य की अपील में दायर स्टे एप्लीकेशन का निस्तारण करते हुए दिए.

पढ़ें: गलता पीठ प्रकरण में यथास्थिति के आदेश, स्टे एप्लिकेशन पर फैसला सुरक्षित - Status quo order in Galta Peeth

खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश के उस बिंदु पर रोक लगा दी है, जिसमें एकलपीठ ने अवधेशाचार्य की ओर से संपत्तियों के हस्तांतरण के कारण राज्य सरकार को हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा था. इसके अलावा खंडपीठ ने अपील पर सुनवाई अक्टूबर महीने में रखते हुए कहा कि इस दौरान राज्य सरकार की ओर से नियुक्त अधिकारी ही गलता ट्रस्ट प्रबंधन, जीर्णोद्धार और चढ़ावे का रिकॉर्ड रखेगा और सहायक देवस्थान आयुक्त इसकी जांच करते रहेंगे.

पढ़ें: हाईकोर्ट ने गलता पीठ के महंत अवधेशाचार्य की नियुक्ति को किया रद्द, दिए ये निर्देश - Rajasthan High Court

वकीलों ने यह दी दलील: अपीलार्थी की ओर से सीनियर एडवोकेट आरएन माथुर व एमएम रंजन ने दलील दी कि ठिकाना गलता जी के महंत का पद वंशानुगत रहा है और जिन संपत्तियों के बेचान का दावा किया है वे अपीलार्थी की खुद की संपत्तियां थीं और ठिकाना गलता की नहीं थीं. एकलपीठ ने सभी दस्तावेजों पर ध्यान नहीं दिया है और यह आदेश गलत है. इसके जवाब में राज्य सरकार की ओर से एएजी भरत व्यास व एएजी बीएस छाबा और जयपुर शहर हिन्दू विकास समिति की ओर से सीनियर एडवोकेट आरबी माथुर व अधिवक्ता यश शर्मा ने कहा कि एकलपीठ का आदेश सही है. ठिकाना गलता जी की गद्दी सार्वजनिक ट्रस्ट है और महंत के पद पर नियुक्ति वंशानुगत नहीं है. इसकी नियुक्ति चयन प्रक्रिया के जरिए होती है. गौरतलब है कि एकलपीठ ने गत 22 जुलाई को अवधेशाचार्य की महंत पद पर नियुक्ति को अवैध मानकर रद्द कर सरकार को इसका विकास करने को कहा था. इस आदेश के खिलाफ खंडपीठ में अपील दायर की गई है.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने गलता पीठ के महंत पद पर नियुक्ति से जुड़े मामले में कहा कि अपील के लंबित रहने के दौरान ठिकाना गलता जी और उससे जुड़ी हुई संपत्तियों का प्रबंधन व देखभाल देवस्थान विभाग ही करेगा.

अदालत ने स्पष्ट किया कि ठिकाना गलता जी की पूरी संपत्तियां अपीलार्थी के हाथों में ना रखकर देवस्थान विभाग के हाथों में ही सुरक्षित रखी जाएं और सार्वजनिक ट्रस्ट का प्रबंधन भी देवस्थान विभाग के जरिए ही हो. इसके अलावा अवधेशाचार्य यहां के महंत पद पर दावा नहीं करेंगे. हालांकि अदालत ने अवधेशाचार्य को राहत दी है कि वे जिस घर में रहते हैं, उसमें उन्हें परिवार सहित रहने की मंजूरी दी जाए. सीजे एमएम श्रीवास्तव व जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश अवधेशाचार्य की अपील में दायर स्टे एप्लीकेशन का निस्तारण करते हुए दिए.

पढ़ें: गलता पीठ प्रकरण में यथास्थिति के आदेश, स्टे एप्लिकेशन पर फैसला सुरक्षित - Status quo order in Galta Peeth

खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश के उस बिंदु पर रोक लगा दी है, जिसमें एकलपीठ ने अवधेशाचार्य की ओर से संपत्तियों के हस्तांतरण के कारण राज्य सरकार को हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा था. इसके अलावा खंडपीठ ने अपील पर सुनवाई अक्टूबर महीने में रखते हुए कहा कि इस दौरान राज्य सरकार की ओर से नियुक्त अधिकारी ही गलता ट्रस्ट प्रबंधन, जीर्णोद्धार और चढ़ावे का रिकॉर्ड रखेगा और सहायक देवस्थान आयुक्त इसकी जांच करते रहेंगे.

पढ़ें: हाईकोर्ट ने गलता पीठ के महंत अवधेशाचार्य की नियुक्ति को किया रद्द, दिए ये निर्देश - Rajasthan High Court

वकीलों ने यह दी दलील: अपीलार्थी की ओर से सीनियर एडवोकेट आरएन माथुर व एमएम रंजन ने दलील दी कि ठिकाना गलता जी के महंत का पद वंशानुगत रहा है और जिन संपत्तियों के बेचान का दावा किया है वे अपीलार्थी की खुद की संपत्तियां थीं और ठिकाना गलता की नहीं थीं. एकलपीठ ने सभी दस्तावेजों पर ध्यान नहीं दिया है और यह आदेश गलत है. इसके जवाब में राज्य सरकार की ओर से एएजी भरत व्यास व एएजी बीएस छाबा और जयपुर शहर हिन्दू विकास समिति की ओर से सीनियर एडवोकेट आरबी माथुर व अधिवक्ता यश शर्मा ने कहा कि एकलपीठ का आदेश सही है. ठिकाना गलता जी की गद्दी सार्वजनिक ट्रस्ट है और महंत के पद पर नियुक्ति वंशानुगत नहीं है. इसकी नियुक्ति चयन प्रक्रिया के जरिए होती है. गौरतलब है कि एकलपीठ ने गत 22 जुलाई को अवधेशाचार्य की महंत पद पर नियुक्ति को अवैध मानकर रद्द कर सरकार को इसका विकास करने को कहा था. इस आदेश के खिलाफ खंडपीठ में अपील दायर की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.